सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Champions Trophy: 'Sauda Khara-Khara', coach Gambhir Bhangra with Navjot Sidhu Victory Celebration Watch Video

Sidhu-Gambhir Dance: 'सौदा खरा-खरा', जीत के जश्न में कोच गंभीर ने सिद्धू के साथ किया भांगड़ा, सामने आया वीडियो

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 10 Mar 2025 10:19 AM IST
सार

इसी कड़ी में सिद्धू गंभीर से गेंदबाजों को लेकर भी सवाल पूछते हैं। गंभीर कहते हैं- बल्लेबाज आपको सिर्फ मैच जिताते हैं, गेंदबाज आपको टूर्नामेंट जिताते हैं। इसी वजह से हमारे पास छह-सात गेंदबाजों का विकल्प था।

विज्ञापन
Champions Trophy: 'Sauda Khara-Khara', coach Gambhir Bhangra with Navjot Sidhu Victory Celebration Watch Video
रैना, सिद्धू और गंभीर - फोटो : Star Sports Jio Hotstar ICC
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीत लिया। इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। दुनियाभर में भारतीय फैंस ने डांस कर जश्न मनाया। इसी कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू और कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिद्धू के कहने पर गंभीर ने डांस किया। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। फाइनल में न्यूजीलैंड के 252 रन के लक्ष्य को भारत ने 49 ओवर में चार विकेट रहते हासिल कर लिया।
Trending Videos

गंभीर-सिद्धू का डांस

ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो में गंभीर सिद्धू से कहते हैं- आप मेरी बात छोड़ो। आज आप अपना एक शेर सुना दो या मैं सुनाऊं। मैं आपका शेर सुना दूं।'  इस पर सिद्धू कहते हैं, 'सुना दो। नहले पर दहला मार दे यार। आज मेरा शेर खत्म है।' इस पर गंभीर ने कहा, 'फन कुचलने का हुनर सीखिये जनाब।' इस पर सिद्धू कहते हैं, 'अरे वाह! सांपों के डर से जंगल नहीं छोड़े जाते। आज एक और इतिहास रच दे यार। मेरी गुजारिश है आज भांगड़ा कर दो।' इसके बाद सिद्धू गंभीर का हाथ पकड़ते हैं और फिर 'सौदा खरा खरा' गाते हैं और भांगड़ा करते हैं। गंभीर भी हाथ ऊपर कर भांगड़ा करने की कोशिश करते हैं। इस पर सुरेश रैना कहते हैं, 'गौती भाई बहुत जिद्दी हैं।' वीडियो में आकाश भी सिद्धू और गंभीर के साथ भांगड़ा करते हैं। सिद्धू फिर कहते हैं, 'लव यू गंभीर। आज मैं बहुत खुश हूं।' सिद्धू ने हार्दिक पांड्या के साथ भी भांगड़ा किया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)


View this post on Instagram

A post shared by Navjot Singh Sidhu (@navjotsinghsidhu)



विज्ञापन
विज्ञापन

'गेंदबाज आपको टूर्नामेंट जिताते हैं'

इसी कड़ी में सिद्धू गंभीर से गेंदबाजों को लेकर भी सवाल पूछते हैं। वह कहते हैं, 'गंभीर आपने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर रहते हुए छह गेंदबाज के विकल्प रखे थे। वह जीत का कारण बने। 2023 के विश्व कप फाइनल में कई बार कोहली भी गेंदबाजी करते दिखे थे। ये जो छह-सात गेंदबाजों का विकल्प है, क्या इसने भारतीय क्रिकेट के दृष्टिकोण को बदला है?' इस पर गंभीर जवाब देते हैं, 'शेरी पा ये शुरू हुआ था श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल सीरीज से। वो सीरीज हम हारे थे। वहां पर रियान पराग हमारे छठे गेंदबाज थे। उससे पहले हमारे पास सिर्फ पांच गेंदबाज होते थे। पांच फील्डर अंदर और दो नए बॉल। अगर आप सिर्फ पांच गेंदबाज के साथ जाओगे तो बहुत सारा दबाव है गेंदबाजी पर। पहले दिन से मैं यही चाहता था कि हमें छह गेंदबाजी विकल्प चाहिए। चाहे उसमें हमें बैटिंग पावर को भी कॉम्प्रोमाइज करनी पड़े तो उसमें कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि गेंदबाज टूर्नामेंट जिताते हैं, बल्लेबाज सिर्फ टूर्नामेंट बनाते हैं। बल्लेबाज आपको मैच जिताते हैं, गेंदबाज टूर्नामेंट जिताते हैं।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed