{"_id":"67c2bccaf62073d90a0020d7","slug":"champions-trophy-will-rishabh-pant-play-against-new-zealand-assistant-coach-ryan-ten-doeschate-said-this-2025-03-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Champions Trophy: क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में ऋषभ पंत को मिलेगा मौका? सहायक कोच डेशकाटे ने कही यह बात","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Champions Trophy: क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में ऋषभ पंत को मिलेगा मौका? सहायक कोच डेशकाटे ने कही यह बात
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 01 Mar 2025 01:23 PM IST
विज्ञापन
सार
डेशकाटे ने स्वीकार किया कि रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में दोनों टीमों के स्पिनरों के बीच मुकाबला होगा। भारतीय टीम रविवार को कीवियों से भिड़ेगी।

पंत, राहुल और डेशकाटे
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
भारत के सहायक कोच रेयान टेन डेशकाटे ने कहा कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिये चैंपियंस ट्रॉफी मैच बाहर से देखना कठिन है, लेकिन इस स्तर पर खेल की यही प्रकृति है। पिछले दो ग्रुप मैचों में पंत प्लेइंग-11 से बाहर रहे हैं, जबकि केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की है। उन्होंने मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी के साथ विकेट के पीछे भी अपने काम को बखूबी अंजाम दिया।

Trending Videos
'पंत के लिए बेंच पर बैठना कठिन रहा है'
डेशकाटे ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, 'ऋषभ के लिए बाहर रहना काफी कठिन रहा है, लेकिन इस स्तर पर खेल का यही स्वभाव है। केएल का प्रदर्शन अच्छा रहा है। पंत को ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन हमें उन्हें तैयार रखना था। हमें नहीं पता कि कब उनकी जरूरत पड़ जाए। साथ ही दो बेहतरीन विकेटकीपर टीम में होना अच्छा है।'
डेशकाटे ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, 'ऋषभ के लिए बाहर रहना काफी कठिन रहा है, लेकिन इस स्तर पर खेल का यही स्वभाव है। केएल का प्रदर्शन अच्छा रहा है। पंत को ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन हमें उन्हें तैयार रखना था। हमें नहीं पता कि कब उनकी जरूरत पड़ जाए। साथ ही दो बेहतरीन विकेटकीपर टीम में होना अच्छा है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
'भारत-न्यूजीलैंड के स्पिनरों के बीच मुकाबला'
डेशकाटे ने स्वीकार किया कि रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में दोनों टीमों के स्पिनरों के बीच मुकाबला होगा। उन्होंने कहा, 'न्यूजीलैंड के पास भी चार स्पिनर हैं, लिहाजा स्पिनरों के बीच मुकाबला होगा। टूर्नामेंट से पहले हमने सोचा नहीं था कि स्पिनरों की इतनी बड़ी भूमिका होगी, लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और पिच से भी मदद मिली। मुझे यकीन है कि अगले मैच में भी ऐसा ही होगा।
डेशकाटे ने स्वीकार किया कि रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में दोनों टीमों के स्पिनरों के बीच मुकाबला होगा। उन्होंने कहा, 'न्यूजीलैंड के पास भी चार स्पिनर हैं, लिहाजा स्पिनरों के बीच मुकाबला होगा। टूर्नामेंट से पहले हमने सोचा नहीं था कि स्पिनरों की इतनी बड़ी भूमिका होगी, लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और पिच से भी मदद मिली। मुझे यकीन है कि अगले मैच में भी ऐसा ही होगा।

ऋषभ पंत-केएल राहुल
- फोटो : BCCI
राहुल ने कही थी यह बात
इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में जगह बना लेने के बावजूद भारत विजयी टीम संयोजन में कोई छेड़छाड़ करेगा। बांग्लादेश और पाकिस्तान पर जीत के साथ भारत ने नॉकआउट चरण में प्रवेश कर लिया है, जबकि उसे न्यूजीलैंड से रविवार को आखिरी ग्रुप मैच खेलना है।
इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में जगह बना लेने के बावजूद भारत विजयी टीम संयोजन में कोई छेड़छाड़ करेगा। बांग्लादेश और पाकिस्तान पर जीत के साथ भारत ने नॉकआउट चरण में प्रवेश कर लिया है, जबकि उसे न्यूजीलैंड से रविवार को आखिरी ग्रुप मैच खेलना है।
टीम के प्रदर्शन पर केएल राहुल का बयान
यह पूछने पर कि क्या टीम अब अपने प्रदर्शन से खुश है? राहुल ने कहा कि उन्होंने इस तरह से नहीं सोचा है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'इन बातों का उस समय असर पड़ा था। 2021 में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाना या टूर्नामेंटों में अच्छा नहीं खेल पाना हमारे लिए सुखद समय नहीं था। हमने उससे सीखा है और पिछले दो तीन आईसीसी टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है।' भारतीय टीम दुबई में 2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से दस विकेट से हार गई थी। इसके बाद न्यूजीलैंड से हारकर सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी।'
यह पूछने पर कि क्या टीम अब अपने प्रदर्शन से खुश है? राहुल ने कहा कि उन्होंने इस तरह से नहीं सोचा है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'इन बातों का उस समय असर पड़ा था। 2021 में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाना या टूर्नामेंटों में अच्छा नहीं खेल पाना हमारे लिए सुखद समय नहीं था। हमने उससे सीखा है और पिछले दो तीन आईसीसी टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है।' भारतीय टीम दुबई में 2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से दस विकेट से हार गई थी। इसके बाद न्यूजीलैंड से हारकर सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी।'
'किसे मौका मिलेगा, नहीं पता'
पंत के अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर अभी तक एक भी मैच नहीं खेले हैं। क्या आखिरी लीग मैच में उन्हें उतारा जा सकता है? इस बारे में राहुल ने कहा, 'मैं नेतृत्व समूह का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि इसका लालच तो होगा। मैं इस स्थिति में पहले रहा हूं जब आपके पास खिलाड़ियों को आजमाने का मौका होता है, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह चैंपियंस ट्रॉफी में होगा या नहीं। हम चाहते हैं कि सभी खिलाड़ियों को मौका मिले। यह मेरा अभी का विचार है, लेकिन पता नहीं कल शायद कुछ और हो।'
पंत के अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर अभी तक एक भी मैच नहीं खेले हैं। क्या आखिरी लीग मैच में उन्हें उतारा जा सकता है? इस बारे में राहुल ने कहा, 'मैं नेतृत्व समूह का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि इसका लालच तो होगा। मैं इस स्थिति में पहले रहा हूं जब आपके पास खिलाड़ियों को आजमाने का मौका होता है, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह चैंपियंस ट्रॉफी में होगा या नहीं। हम चाहते हैं कि सभी खिलाड़ियों को मौका मिले। यह मेरा अभी का विचार है, लेकिन पता नहीं कल शायद कुछ और हो।'