सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Cricket Australia will support its players decision on returning to the IPL 2025 after BCCI announce schedule

IPL 2025: आईपीएल के शेष मुकाबले के लिए भारत लौटेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी? बोर्ड ने खिलाड़ियों पर छोड़ा फैसला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 13 May 2025 01:29 PM IST
विज्ञापन
सार

आईपीएल के मुकाबले ऐसे समय शुरू हो रहे हैं जब ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की तैयारियों में जुटेंगे। आईपीएल के शेष मैचों का कार्यक्रम जारी होने के बाद इन दोनों देशों के टेस्ट खिलाड़ियों के लिए चिंता की स्थिति पैदा हो गई है।

Cricket Australia will support its players decision on returning to the IPL 2025 after BCCI announce schedule
मिचेल स्टार्क - फोटो : ANI
loader

विस्तार
Follow Us

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को एक बार फिर दोहराया कि वह आईपीएल 2025 के शेष मैचों में खेलने के लिए भारत जाना है या नहीं इस फैसले पर खिलाड़ियों के साथ रहेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को आईपीएल के 18वें सत्र के शेष मुकाबलों का कार्यक्रम जारी किया था। इसके अनुसार, टूर्नामेंट 17 मई से छह स्थानों में शुरू होगा और तीन जून को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 
विज्ञापन
Trending Videos

आईपीएल के मुकाबले ऐसे समय शुरू हो रहे हैं जब ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की तैयारियों में जुटेंगे। आईपीएल के शेष मैचों का कार्यक्रम जारी होने के बाद इन दोनों देशों के टेस्ट खिलाड़ियों के लिए चिंता की स्थिति पैदा हो गई है। डब्ल्यूटीसी फाइनल 11 जून से लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है। 

ये भी पढ़ें: Team India: भारतीय ड्रेसिंग रूम में दिख रहा कोच गंभीर का दबदबा, रोहित-कोहली के बाद नई दिखेगी टेस्ट टीम
विज्ञापन
विज्ञापन

बीसीसीआई और ऑस्ट्रेलिया सरकार के संपर्क में है बोर्ड
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर रहा, आईपीएल के शनिवार से फिर शुरू होने के एलान के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तय किया है कि इसके लिए भारत लौटने या नहीं लौटने के खिलाड़ियों के व्यक्तिगत फैसले का वह सम्मान करेगा। टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी पर काम करेगा जो शेष आईपीएल मैचों में खेलना चुनते हैं। हम सुरक्षा इंतजामात को लेकर बीसीसीआई और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के संपर्क में हैं।

आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए किया गया था स्थगित
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया था। संशोधित कार्यक्रम के तहत अब यह टूर्नामेंट लंदन में डब्ल्यूटीसी फाइनल से आठ दिन पहले खत्म होगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से है। विभिन्न आईपीएल टीमों के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने घर पहुंच चुके हैं। रिकी पोंटिंग और ब्रैड हैडिन जैसे कोचिंग स्टाफ के सदस्य ही भारत में हैं। कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड अपने घर लौट चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed