सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Sunil Gavaskar believes Jasprit Bumrah was ideal choice to lead India's Test team dismissing workload concern

Team India: गावस्कर ने बताया किसे बनाना चाहिए टेस्ट टीम का कप्तान, गिल नहीं; इस खिलाड़ी का किया समर्थन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 13 May 2025 02:19 PM IST
विज्ञापन
सार

गावस्कर का बयान ऐसे समय सामने आया है जब चयनकर्ता रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी की तलाश कर रहे हैं। भारत को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और रोहित के टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने के बाद नए कप्तान की तलाश जारी है।

Sunil Gavaskar believes Jasprit Bumrah was ideal choice to lead India's Test team dismissing workload concern
सुनील गावस्कर - फोटो : PTI
loader

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टेस्ट टीम की कमान सौंपने के लिए जसप्रीत बुमराह का समर्थन किया है। उन्होंने बुमराह के वर्कलोड से जुड़ी चिंताओं को भी खारिज किया है। गावस्कर का बयान ऐसे समय सामने आया है जब चयनकर्ता रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी की तलाश कर रहे हैं। भारत को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और रोहित के टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने के बाद नए कप्तान की तलाश जारी है। 
विज्ञापन
Trending Videos

पहले भी कप्तानी कर चुके हैं बुमराह 
रोहित के अलावा विराट कोहली ने भी लाल गेंद के प्रारूप को अलविदा कह दिया है। रोहित की अनुपस्थिति में बुमराह पहले भी टेस्ट टीम की कमान संभाल चुके हैं और अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बनने की दौड़ में शामिल हैं। गावस्कर का मानना है कि एक तेज गेंदबाज के तौर पर बुमराह अपने कार्यभार को प्रबंधित करने और अपनी जरूरतों के अनुसार मैदान पर फैसले लेने में सबसे बेहतर हैं।  
विज्ञापन
विज्ञापन

बुमराह को कप्तानी सौंपने के बताए कारण
गावस्कर ने कहा, खुद से बेहतर कौन जान सकता है कि उसका कार्यभार क्या है? अगर आप किसी और को कप्तान बनाते हैं, तो वे हमेशा बुमराह से एक अतिरिक्त ओवर चाहेगा। अगर वह आपका नंबर 1 गेंदबाज है, तो वह खुद ही जानता होगा कि हां, यह वह समय है जब मुझे ब्रेक लेना चाहिए। मेरे हिसाब से, यह केवल जसप्रीत बुमराह ही हो सकता है। मैं उनके कार्यभार और इस तरह की सभी अटकलों को जानता हूं। उसे यह काम दे दो ताकि वह जान सके कि उसे कितने ओवर गेंदबाजी करनी है, कब उसे आराम करना है। यह सबसे अच्छी बात होगी। 

ये भी पढ़ें: Team India: भारतीय ड्रेसिंग रूम में दिख रहा कोच गंभीर का दबदबा, रोहित-कोहली के बाद नई दिखेगी टेस्ट टीम

उन्होंने कहा, बुमराह को शायद टेस्ट मैच मिस न करना पड़े। अगर आप उसे कप्तानी देते हैं, तो वह जान सकता है कि उसका शरीर थकने से पहले उसे कब रुकना है। मेरे हिसाब से, उसे कप्तानी सौंपनी चाहिए। पहले टेस्ट के बाद, आठ दिन का अंतराल है। फिट होने के लिए पर्याप्त समय है। फिर, दो लगातार टेस्ट मैच हैं। यह ठीक है। फिर एक और ब्रेक है। अगर आप उसे कप्तानी देते हैं, तो वह यह जानने के लिए सबसे अच्छा व्यक्ति होगा कि कब गेंदबाजी करनी है। 

गिल-पंत दौड़ में शामिल
बुमराह ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 2022 बर्मिंघम टेस्ट और फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान भारत की कप्तानी की थी। उनके नेतृत्व में भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया पर 295 रनों की शानदार जीत हासिल की थी। उन्होंने इस साल की शुरुआत में सिडनी टेस्ट में भी टीम की अगुआई की थी, जब रोहित बाहर बैठे थे। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बुमराह कप्तानी की दौड़ से हट सकते हैं क्योंकि कार्यभार प्रबंध के चलते उन्हें पांचों टेस्ट मैच खेलने में दिक्कत आ सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ता कप्तान के तौर पर शुभमन गिल और ऋषभ पंत के नाम पर विचार कर रहे हैं। इन सब के बावजूद गावस्कर बुमराह को कप्तानी सौंपे जाने के पक्ष में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed