सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Cricket in Olympics Campaign to include cricket in Olympics intensifies ICC introduces new format of six teams

Cricket in Olympics: ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की मुहिम तेज, आईसीसी ने छह टीमों का नया फॉर्मेट किया पेश

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Sat, 21 Jan 2023 10:52 PM IST
सार

बीसीसीआई सचिव जय शाह को आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले की अध्यक्षता वाले आईसीसी के ओलंपिक कार्य समूह में शामिल किया गया है, जिसमें इंदिरा नूई (स्वतंत्र निदेशक) और पराग मराठे (यूएसए के पूर्व क्रिकेट अध्यक्ष) भी शामिल हैं।

विज्ञापन
Cricket in Olympics Campaign to include cricket in Olympics intensifies ICC introduces new format of six teams
राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम खेली थी। - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की मुहिम तेज कर दी है। उसने आयोजन समिति के सामने छह-छह महिला और पुरुष टीमों को भेजने का प्रस्ताव रखा है। इसे लेकर अंतिम फैसला इस साल अक्तूबर में लिया जाएगा। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, उससे पहले आयोजनकर्ता मार्च में नए खेलों के अंतिम लिस्ट को तैयार कर लेंगे।
Trending Videos


अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) का अगला सत्र मुंबई में आयोजित होना है। उस दौरान क्रिकेट को लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। बीसीसीआई सचिव जय शाह को आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले की अध्यक्षता वाले आईसीसी के ओलंपिक कार्य समूह में शामिल किया गया है, जिसमें इंदिरा नूई (स्वतंत्र निदेशक) और पराग मराठे (यूएसए के पूर्व क्रिकेट अध्यक्ष) भी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


जय शाह को क्यों मिली खास जिम्मेदारी?
जय शाह को समिति में शामिल करने के पीछे एक खास रणनीति है। शाह को 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत की महत्वाकांक्षा को ध्यान में रखते हुए शामिल किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी का मानना है कि शाह की भागीदारी क्रिकेट को खेल के सबसे बड़े वैश्विक कार्यक्रम में शामिल करने के लिए आईओसी के साथ अपनी बातचीत में एक महत्वपूर्ण और संभावित प्रभावशाली जोर दे सकती है।

रैंकिंग के आधार पर तय होंगी टीमें
आईसीसी के प्रस्ताव के मुताबिक, महिला और पुरुष दोनों वर्ग में एक निश्चित तारीख तक शीर्ष छह में रहने वाली टीमों को ओलंपिक में खेलने का मौका दिया जाएगा। पिछले साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने क्रिकेट को समीक्षा खेलों में शामिल कर लिया था। बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस, ब्रेक डांसिंग, कराटे, किक-बॉक्सिंग, स्क्वैश और मोटरस्पोर्ट को भी इसमें जगह मिली थी।

क्रिकेट को कई मानदंडों पर खरा होना होगा
क्रिकेट 128 साल बाद ओलंपिक में दिख सकता है। पिछली बार साल 1900 में पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट खेला गया था। तब ब्रिटेन और मेजबान फ्रांस की टीमें ही खेली थीं। ओलंपिक में शामिल होने के लिए खेलों को कुछ मानदंडों पर खरा होना होता है। इसमें सबसे बड़ी चीज है लागत और जटिलता कम होना। इसके अलावा खिलाड़ियों के स्वास्थ्य, वैश्विक अपील, मेजबान देश का हित, लैंगिक समानता, युवा प्रासंगिकता और दीर्घकालिक स्थिरता को भी देखा जाता है।

राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट की हो रही तारीफ
बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। मैचों के दौरान दर्शकों की बड़ी संख्या देखने को मिल रही है। इससे आईसीसी उत्साहित है। ओलंपिक में सिर्फ महिला नहीं, बल्कि पुरुष टीम को भी शामिल होना पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed