{"_id":"69313364040b6edbd30fbe52","slug":"former-india-spinner-harbhajan-singh-weight-on-rohit-sharma-and-virat-kohli-odi-future-debate-2025-12-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rohit-Kohli: 'वो रोहित-कोहली का भविष्य तय कर रहे, जिन्होंने खुद कुछ हासिल नहीं किया'; भज्जी के निशाने पर कौन?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Rohit-Kohli: 'वो रोहित-कोहली का भविष्य तय कर रहे, जिन्होंने खुद कुछ हासिल नहीं किया'; भज्जी के निशाने पर कौन?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:38 PM IST
सार
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच वनडे भविष्य को लेकर लगातार चर्चा जारी है, लेकिन पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने इन दोनों खिलाड़ियों का समर्थन किया है।
विज्ञापन
विराट कोहली-रोहित शर्मा
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने उन लोगों पर निशाना साधा है जो रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर चर्चा कर रहे हैं। हरभजन का कहना है कि दुर्भाग्य यह है कि वो लोग इन दो दिग्गजों का भविष्य तय कर रहे हैं जिन्होंने खुद कुछ हासिल नहीं किया है। 38 साल के रोहित और 37 साल के कोहली भारत के लिए अब सिर्फ वनडे प्रारूप में ही खेल रहे हैं और इस बात पर लगातार चर्चा चल रही है कि ये दोनों बल्लेबाज 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप में खेल सकेंगे या नहीं।
Trending Videos
विश्व कप टीम में जगह पक्की करने पर नजर
भारतीय टीम के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर रोहित और कोहली के विश्व कप में खेलने को लेकर स्पष्ट नहीं है। इससे यह संकेत मिल रहे हैं कि इन दोनों को विश्व कप टीम में जगह पक्की करने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। रोहित और कोहली हालांकि, अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और इन्होंने अपना दावा मजबूत किया है।
भारतीय टीम के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर रोहित और कोहली के विश्व कप में खेलने को लेकर स्पष्ट नहीं है। इससे यह संकेत मिल रहे हैं कि इन दोनों को विश्व कप टीम में जगह पक्की करने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। रोहित और कोहली हालांकि, अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और इन्होंने अपना दावा मजबूत किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरभजन ने कहा, यह मेरी समझ से परे है। मैं शायद इसका जवाब न दे पाऊं क्योंकि मैं खुद एक खिलाड़ी रहा हूं और जो मैंने देखा है, वह मेरे साथ भी हुआ है। मेरे कई साथियों के साथ ऐसा हुआ है, लेकिन यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इस बारे में बात नहीं करते या इस पर कोई चर्चा नहीं करते। मुझे बहुत खुशी होती है जब मैं विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को अभी भी मजबूती से आगे बढ़ते हुए देखता हूं। यह थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे लोग इनके भविष्य के बारे में फैसला ले रहे हैं जिन्होंने कुछ खास हासिल नहीं किया है।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं रोहित-कोहली
वनडे विश्व कप में अभी समय है, लेकिन हरभजन ने रोहित और कोहली को विश्व कप के दौरान शानदार फॉर्म में रहने और अगली पीढ़ी के लिए मानक स्थापित करने का समर्थन किया है। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैच में शतक लगाए हैं, जबकि रोहित भी पिछली चार वनडे पारी में दो बार अर्धशतक लगा चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में उन्होंने नाबाद 121 रनों की पारी खेली थी।
वनडे विश्व कप में अभी समय है, लेकिन हरभजन ने रोहित और कोहली को विश्व कप के दौरान शानदार फॉर्म में रहने और अगली पीढ़ी के लिए मानक स्थापित करने का समर्थन किया है। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैच में शतक लगाए हैं, जबकि रोहित भी पिछली चार वनडे पारी में दो बार अर्धशतक लगा चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में उन्होंने नाबाद 121 रनों की पारी खेली थी।
हरभजन ने कहा, उन्होंने हमेशा रन बनाए हैं और भारत के लिए हमेशा बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है और टीम के कप्तान भी रहे हैं। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं कि वे बहुत मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। न सिर्फ़ मजबूती से आगे बढ़ना, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल कायम करना और चैंपियन बनने के लिए क्या करना पड़ता है, यह भी बताना। तो सही मिसाल कायम करने के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को बधाई।