Team India: रोहित को ड्रेसिंग रूम में मिला ये खास मेडल, कोच गंभीर ने पूर्व कप्तान को जमकर सराहा; वीडियो
सीरीज के बाद रोहित को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज के मेडल से सम्मानित किया गया। इस दौरान ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी सदस्यों ने रोहित के लिए ताली बजाई और पूर्व कप्तान ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
विस्तार
रोहित और कोहली सिडनी वनडे में दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की अविजित साझेदारी की जिससे भारत क्लीन स्वीप से बच गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब एक वीडिया शेयर किया है जिसमें मैच के बाद गंभीर ड्रेसिंग रूम को संबोधित कर रहे हैं। गंभीर ने सलामी बल्लेबाज रोहित और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की सराहना की। गंभीर ने 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस साझेदारी को बेहद अहम बताया। इसके बाद मुख्य कोच ने रोहित और कोहली के बीच हुई साझेदारी पर ध्यान केंद्रित किया और कहा कि यह भी शानदार थी।
बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में गंभीर ने कहा, 'बल्ले से मुझे लगा कि शुभमन और रोहित के बीच की साझेदारी बहुत ही महत्वपूर्ण थी। फिर रोहित और विराट के बीच की साझेदारी भी शानदार रही। रोहित के बल्ले से शतक निकला जो लाजवाब था। सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि रोहित और कोहली ने मैच फिनिश किया।' गंभीर ने इस बात पर खुशी जताई कि रोहित और कोहली दोनों ने नाबाद रहते हुए लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया। गंभीर ने कहा, मुझे लगता है कि यह टीम के दृष्टिकोण से भी बहुत महत्वपूर्ण था और हम इन लक्ष्यों का पीछा करते हुए कितने क्लिनिकल हो सकते हैं और हम बहुत अच्छे थे।
An impressive all-round outing, applauded by inspiring words from Head Coach @GautamGambhir 🙌 🗣
— BCCI (@BCCI) October 27, 2025
🎥 A reflection of the 3️⃣rd #AUSvIND ODI, followed by a presentation of the 𝗜𝗺𝗽𝗮𝗰𝘁 𝗣𝗹𝗮𝘆𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗦𝗲𝗿𝗶𝗲𝘀 medal 🏅 #TeamIndia | @ImRo45…
गंभीर ने इस दौरान हर्षित राणा को भी सराहा जिन्होंने आखिरी वनडे मैच में 39 रन देकर चार विकेट लिए थे। गंभीर ने कहा, मुझे लगता कि गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से शुरुआत की थी और 10 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 63 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें 237 रनों पर रोकना वह एक बेहतरीन प्रयास था। हर्षित का विशेष उल्लेख कर रहा हूं क्योंकि उनका स्पेल लाजवाब था। मैं यही कहना चाहता हूं कि विनम्र रहो, जमीन से जुड़े रहो और कड़ी मेहनत करते रहो। यह सिर्फ शुरुआत है, अंत नहीं।