सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Gautam Gambhir had a special message for Rohit Sharma and Virat Kohli In Dressing Room BCCI Shared Video

Team India: रोहित को ड्रेसिंग रूम में मिला ये खास मेडल, कोच गंभीर ने पूर्व कप्तान को जमकर सराहा; वीडियो

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 27 Oct 2025 11:19 AM IST
विज्ञापन
सार

सीरीज के बाद रोहित को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज के मेडल से सम्मानित किया गया। इस दौरान ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी सदस्यों ने रोहित के लिए ताली बजाई और पूर्व कप्तान ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

Gautam Gambhir had a special message for Rohit Sharma and Virat Kohli In Dressing Room BCCI Shared Video
गंभीर और रोहित - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की मुख्य कोच गौतम गंभीर ने जमकर सराहना की। रोहित और विराट कोहली ने इस सीरीज से करीब सात महीने से अधिक समय बाद भारतीय टीम में वापसी की थी। रोहित के लिए यह सीरीज अच्छी रही और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, वहीं पहले दो मैच में शून्य पर आउट होने वाले कोहली ने भी तीसरे वनडे में दमदार प्रदर्शन किया।

रोहित-कोहली के बीच हुई थी शतकीय साझेदारी
रोहित और कोहली सिडनी वनडे में दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की अविजित साझेदारी की जिससे भारत क्लीन स्वीप से बच गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब एक वीडिया शेयर किया है जिसमें मैच के बाद गंभीर ड्रेसिंग रूम को संबोधित कर रहे हैं। गंभीर ने सलामी बल्लेबाज रोहित और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की सराहना की। गंभीर ने 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस साझेदारी को बेहद अहम बताया। इसके बाद मुख्य कोच ने रोहित और कोहली के बीच हुई साझेदारी पर ध्यान केंद्रित किया और कहा कि यह भी शानदार थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

गंभीर ने Ro-Ko की साझेदारी को सराहा
बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में गंभीर ने कहा, 'बल्ले से मुझे लगा कि शुभमन और रोहित के बीच की साझेदारी बहुत ही महत्वपूर्ण थी। फिर रोहित और विराट के बीच की साझेदारी भी शानदार रही। रोहित के बल्ले से शतक निकला जो लाजवाब था। सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि रोहित और कोहली ने मैच फिनिश किया।' गंभीर ने इस बात पर खुशी जताई कि रोहित और कोहली दोनों ने नाबाद रहते हुए लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया। गंभीर ने कहा, मुझे लगता है कि यह टीम के दृष्टिकोण से भी बहुत महत्वपूर्ण था और हम इन लक्ष्यों का पीछा करते हुए कितने क्लिनिकल हो सकते हैं और हम बहुत अच्छे थे। 

कोच ने हर्षित राणा का किया विशेष उल्लेख 
गंभीर ने इस दौरान हर्षित राणा को भी सराहा जिन्होंने आखिरी वनडे मैच में 39 रन देकर चार विकेट लिए थे। गंभीर ने कहा, मुझे लगता कि गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से शुरुआत की थी और 10 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 63 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें 237 रनों पर रोकना वह एक बेहतरीन प्रयास था। हर्षित का विशेष उल्लेख कर रहा हूं क्योंकि उनका स्पेल लाजवाब था। मैं यही कहना चाहता हूं कि विनम्र रहो, जमीन से जुड़े रहो और कड़ी मेहनत करते रहो। यह सिर्फ शुरुआत है, अंत नहीं। 

सीरीज के बाद रोहित को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज के मेडल से सम्मानित किया गया। इस दौरान ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी सदस्यों ने रोहित के लिए ताली बजाई और पूर्व कप्तान ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया। रोहित और कोहली रविवार को अपने घर लौट गए हैं, जबकि टी20 सीरीज में खेलने वाले खिलाड़ी टीम से जुड़ गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब 29 अक्तूबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed