आईसीसी की कार्रवाई: इस भारतीय तेज गेंदबाज पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, चेतावनी और डिमेरिट पॉइंट मिला
हर्षित का यह पिछले 24 महीनों में पहला अपराध था, इसी वजह से उनपर जुर्माना नहीं लगा और डिमेरिट पॉइंट देकर छोड़ दिया गया। हर्षित ने ब्रेविस को इशारा किया था, जिससे उन पर आईसीसी ने कार्रावाई की।
विस्तार
यह घटना दक्षिण अफ्रीका की पारी के 22वें ओवर में हुई, जब हर्षित राणा ने युवा बल्लेबाज डिवाल्ड ब्रेविस को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। आउट करने के बाद हर्षित ने ब्रेविस की ओर देखते हुए कथित रूप से ड्रेसिंग रूम की दिशा में इशारा किया, जो आईसीसी के अनुसार खिलाड़ियों को भड़काने वाला संकेत माना जा सकता है। आईसीसी ने इस व्यवहार को आचार संहिता की धारा 2.5 का उल्लंघन बताया। आईसीसी ने वजह बताते हुए लिखा है, 'हर्षित ने ऐसी भाषा, इशारे या हरकतें कीं, जिनका उद्देश्य बल्लेबाज को अपमानित करना या आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसाना हो।'
India pacer reprimanded for breaching the ICC Code of Conduct.
— ICC (@ICC) December 3, 2025
Details ⬇https://t.co/0WVp1chcP2
यह हर्षित राणा का पिछले 24 महीनों में पहला अपराध था, इसलिए मामला जुर्माने तक नहीं पहुंचा और सिर्फ चेतावनी और एक डिमेरिट पॉइंट देकर छोड़ दिया गया। राणा ने अपना दोष स्वीकार कर मैच रेफरी रिची रिचर्डसन द्वारा प्रस्तावित सजा मान ली, जिसके कारण औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।
मैच में भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराया। इस जीत में विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी अहम रही। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को रायपुर में खेला जा रहा है, जहां भारत बढ़त हासिल कर सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेगा।
India hold their nerves to secure a solid victory against South Africa in the first ODI 💪#INDvSA 📝: https://t.co/tnte0Vp08D pic.twitter.com/hwQYCDYdeO
— ICC (@ICC) November 30, 2025