{"_id":"68217551d60f075f0202021d","slug":"ind-vs-eng-indian-a-team-to-be-announced-soon-for-england-tour-karun-nair-may-return-easwaran-to-captain-2025-05-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय-ए टीम का एलान जल्द, करुण की हो सकती है वापसी, जानें कौन बनेगा कप्तान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय-ए टीम का एलान जल्द, करुण की हो सकती है वापसी, जानें कौन बनेगा कप्तान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 12 May 2025 09:43 AM IST
विज्ञापन
सार
बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं को उन खिलाड़ियों को चुनने की सलाह दी है जो आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं या फिर उनकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हो या फिर होने वाली हो।

करुण नायर
- फोटो : ANI

विस्तार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भले ही फिलहाल आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहा हो, लेकिन पर्दे के पीछे कुछ और ही चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक तरफ जहां बोर्ड आईपीएल को फिर से शुरू करने की तैयारी में व्यस्त है, वहीं चयनकर्ता भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे को लेकर तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि भारत से पहले भारतीय-ए टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी और उसके लिए 13 मई को टीम का एलान हो सकता है।
विज्ञापन
Trending Videos
भारत-ए से खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों को सीनियर टीम में चुना जाएगा
इस दौरान भारत ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ लाल गेंद से मैच खेलेगी। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि हो सकता है कि भारतीय-ए टीम का चयन हो भी चुका हो, लेकिन कुछ खिलाड़ियों की पुष्टि का इंतजार कर रहे हों। इसकी भी पूरी संभावना है कि इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में चुने जाने वाले कुछ खिलाड़ियों को भारतीय ए टीम के साथ इंग्लैंड भेजा जाएगा। फिर उन्हें सीनियर टीम में ड्राफ्ट किया जाएगा। कुछ खिलाड़ियों के लिए प्रदर्शन टीम में शामिल होने का आधार बनेगी, तो कुछ को अभ्यास के लिए भेजा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ईश्वरन को भारतीय-ए टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने से पहले छह मई को मुंबई के क्रिकेट सेंटर में चयनकर्ताओं की एक बैठक हुई थी और चयनकर्ताओं ने उसी दिन भारत ए टीम का चयन करने का फैसला कर लिया होगा। इसकी घोषणा 13 मई को होने की उम्मीद है, जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन कप्तानी के लिए मुख्य दावेदार होंगे। भारत ए को तीन मैच खेलने हैं जिसमें इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 30 मई से दो जून और छह से नौ जून तक मैच और एक मैच सीनियर भारतीय टीम (13 से 16 जून) के खिलाफ शामिल है। नए कप्तान के साथ भारत की सीनियर टीम का चयन अगले हफ्ते तक होने की उम्मीद है।
बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं को दी यह सलाह
जाहिर है कि चयनकर्ताओं के लिए भारत ए टीम चुनना आसान काम नहीं रहा होगा, क्योंकि आईपीएल स्थगित होने से समस्याएं और बढ़ गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं को उन खिलाड़ियों को चुनने की सलाह दी है जो आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं या फिर उनकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हो या फिर होने वाली हो।
शार्दुल ठाकुर की हो सकती है वापसी, नायर भी रेस में
क्रिकबज के मुताबिक, शुरुआती टीम में चयन की दौड़ में ईश्वरन के अलावा तनुष कोटियान, बाबा इंद्रजीत, आकाश दीप, करुण नायर भी शामिल हैं। ध्रुव जुरेल और नीतीश रेड्डी शुरू में ए टीम का हिस्सा होंगे और बाद में उन्हें सीनियर टीम में शामिल किया जाएगा। शार्दुल ठाकुर का सीनियर टीम का हिस्सा बनना तय माना जा रहा है। ईशान किशन के नाम पर विचार किया जाएगा या नहीं, इस बारे में कोई निश्चित जानकारी नहीं है। जुरेल और ऋषभ पंत के सीनियर टीम में होने से किसी भी टीम में उनके चयन की संभावना की गारंटी नहीं है। 2023-24 रणजी ट्रॉफी सीजन के शीर्ष स्कोरर आंध्र के रिकी भुई के चुने जाने की संभावना नहीं है।
कोहली के संन्यास के फैसले पर टिका अय्यर का भविष्य
क्रिकबज के मुताबिक, श्रेयस अय्यर का भी चुना जाना तय नहीं है। वह फिलहाल भारत ए या भारत की टीम के लिए चयनकर्ताओं की योजना का भी हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, उनका चयन इस बात पर भी निर्भर करेगा विराट कोहली संन्यास के फैसले पर पुनर्विचार कर टीम में शामिल होने के लिए सहमत होते हैं या नहीं। अय्यर अब तक 14 टेस्ट खेल चुके हैं और उन्होंने 15 महीने से अधिक समय से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।
सरफराज खान के चयन को लेकर बड़ा अपडेट
रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर मुकेश कुमार इंग्लैंड दौरे पर उपयोगी साबित हो सकते हैं और उन्हें किसी एक टीम में जगह दी जा सकती है। यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि उनकी आईपीएल टीम कहां तक आगे बढ़ती है। इसी तरह, यश दयाल को भी किसी एक टीम में चुना जाएगा। उन्हें खलील अहमद की तुलना में बेहतर बाएं हाथ के विकल्प के रूप में माना जा रहा है। सरफराज खान के बारे में अभी भी कोई जानकारी नहीं है। तथ्य यह है कि वह लंबे चोट के ब्रेक से आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चयनकर्ता चाहते हैं कि वह पहले कुछ घरेलू मैच खेलें।