{"_id":"6377332fb45ce91fd9544f31","slug":"ind-vs-nz-1st-t20-india-new-zealand-playing-footvolley-in-rain-yuzvendra-chahal-sanju-samson-see-video","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ VIDEO: बारिश के बीच 'फुटवॉली' खेलते दिखे दोनों टीमों के खिलाड़ी, एकसाथ खेले चहल, सैमसन और सोढ़ी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ VIDEO: बारिश के बीच 'फुटवॉली' खेलते दिखे दोनों टीमों के खिलाड़ी, एकसाथ खेले चहल, सैमसन और सोढ़ी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वेलिंग्टन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 18 Nov 2022 01:38 PM IST
सार
भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बारिश की वजह से मिले समय के दौरान फुटवॉली का आनंद लेते दिखे। फुटवॉली का खेल फुटबॉल और वॉलीबॉल को मिलाकर बनाया गया है। ब्राजील से यह खेल पूरी दुनिया में फैला।
विज्ञापन
फुटवॉली का आनंद लेते खिलाड़ी
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज वेलिंग्टन में खेला जाना था। हालांकि, भारी बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया। भारी बारिश के बीच मिले समय का भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी लुत्फ उठाते दिखे। इस दौरान उन्होंने इंडोर फुटवॉली का लुत्फ उठाया। नेट की जगह खिलाड़ियों ने कुर्सी का इस्तेमाल किया।
Trending Videos
ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बारिश की वजह से मिले समय के दौरान फुटवॉली का आनंद लेते दिखे। फुटवॉली का खेल फुटबॉल और वॉलीबॉल को मिलाकर बनाया गया है। ब्राजील से यह खेल पूरी दुनिया में फैला। फुटवॉली बीच वॉलीबॉल और फुटबॉल से मिलकर बना है। इसमें वॉलीबॉल की तरह हाथ का नहीं बल्कि पैर और शरीर का इस्तेमाल करना होता है। गेंद नीचे नहीं गिरनी चाहिए।
#TeamIndia and New Zealand team enjoy a game of footvolley as we wait for the rain to let up.#NZvIND pic.twitter.com/8yjyJ3fTGJ
— BCCI (@BCCI) November 18, 2022
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान दो टीमें बनीं। एक टीम में भारत के युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी दिखे। वहीं, दूसरी टीम में न्यूजीलैंड के फिन एलेन, टिम साउदी और कीवी टीम के फीजियो दिखे। न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों ने अलग से भी इस खेल का आनंद लिया। पिछले कुछ सालों में क्रिकेट प्लेयर्स के बीच फुटवॉली का क्रेज बढ़ा है।
When it's raining too much to play cricket outside ⚽🏐#NZvIND pic.twitter.com/mkN7SZeu2P
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 18, 2022
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 20 नवंबर को माउंट माउंगानूई में खेला जाएगा। वहीं, तीसरा टी20 22 नवंबर को नेपियर में खेला जाएगा। इसके बाद वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।