{"_id":"63838032297b0141fd183045","slug":"ind-vs-nz-2nd-odi-shubman-gill-said-playing-in-indoor-stadium-is-not-a-bad-option","type":"story","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ 2nd ODI: शुभमन गिल बोले- बारिश से मैच धुलना निराशाजनक, इंडोर स्टेडियम में खेलना बुरा विकल्प नहीं","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ 2nd ODI: शुभमन गिल बोले- बारिश से मैच धुलना निराशाजनक, इंडोर स्टेडियम में खेलना बुरा विकल्प नहीं
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हैमिल्टन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 27 Nov 2022 08:50 PM IST
सार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सफेद गेंद से खेली जाने वाली सीरीज के छह मैचों में से दो मैच (पहला टी-20 वेलिंगटन और दूसरा वनडे मैच) वर्षा के कारण धुल गए। इसके अलावा एक मैच का निर्णय (नेपियर टी-20) का फैसला डकवर्थ लुइस नियम से हुआ।
विज्ञापन
शुभमन गिल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का मानना है कि वर्षाबाधित मैच दोनों टीमों के खिलाड़ियों और टिकट खरीदकर स्टेडियम में आने वाले दर्शकों के लिए भी निराशाजनक होता है। ऐसे में क्रिकेट स्टेडियमों में बंद छत के नीचे मैच खेलना कोई बुरा विकल्प नहीं है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सफेद गेंद से खेली जाने वाली सीरीज के छह मैचों में से दो मैच (पहला टी-20 वेलिंगटन और दूसरा वनडे मैच) वर्षा के कारण धुल गए। इसके अलावा एक मैच का निर्णय (नेपियर टी-20) का फैसला डकवर्थ लुइस नियम से हुआ।
शुभमन ने कहा कि इंडोर स्टेडियम में क्रिकेट खेलने का निर्णय संबंधित बोर्ड पर निर्भर करता है। बतौर एक खिलाड़ी और प्रशंसक यह देखना निराशाजनक होता है कि कई मैच बारिश के कारण हो नहीं पाते। मुझे नहीं पता कि इसमें क्या नजरिया होना चाहिए, क्योंकि यह एक बड़ा निर्णय होगा।
दूसरे वनडे में बारिश की वजह से खेल रद्द होने तक भारत ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 89 रन बना लिए थे। बारिश की वजह से पहली बार खेल रुका तो ओवर्स की संख्या घटाकर 29 कर दी गई थी। दूसरी बार बारिश के खलल डालने पर 20 ओवर का मैच भी संभव नहीं हो सका। ऐसे में अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला लिया।
Trending Videos
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सफेद गेंद से खेली जाने वाली सीरीज के छह मैचों में से दो मैच (पहला टी-20 वेलिंगटन और दूसरा वनडे मैच) वर्षा के कारण धुल गए। इसके अलावा एक मैच का निर्णय (नेपियर टी-20) का फैसला डकवर्थ लुइस नियम से हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुभमन ने कहा कि इंडोर स्टेडियम में क्रिकेट खेलने का निर्णय संबंधित बोर्ड पर निर्भर करता है। बतौर एक खिलाड़ी और प्रशंसक यह देखना निराशाजनक होता है कि कई मैच बारिश के कारण हो नहीं पाते। मुझे नहीं पता कि इसमें क्या नजरिया होना चाहिए, क्योंकि यह एक बड़ा निर्णय होगा।
दूसरे वनडे में बारिश की वजह से खेल रद्द होने तक भारत ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 89 रन बना लिए थे। बारिश की वजह से पहली बार खेल रुका तो ओवर्स की संख्या घटाकर 29 कर दी गई थी। दूसरी बार बारिश के खलल डालने पर 20 ओवर का मैच भी संभव नहीं हो सका। ऐसे में अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला लिया।