सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs NZ: Michael Bracewell said It would be silly to underestimate Virat Kohli and Rohit Sharma

IND vs NZ: 'रोहित-कोहली को हल्के में लेना खतरे से खाली नहीं', वनडे सीरीज से पहले खौफ में कीवी कप्तान ब्रेसवेल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Tue, 06 Jan 2026 10:09 PM IST
विज्ञापन
सार

न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे सीरीज में हल्के में लेना खतरे से खाली नहीं होगा।

IND vs NZ: Michael Bracewell said It would be silly to underestimate Virat Kohli and Rohit Sharma
माइकल ब्रेसवेल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को हल्के में लेना खतरे से खाली नहीं होगा। न्यूजीलैंड की टीम तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई है। वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होगा। इससे पहले कीवी कप्तान ने रोहित और विराट की तारीफ की है।
Trending Videos

जल्द एक्शन में लौटेंगे रोहित और विराट
अब भारत के लिए सिर्फ एक ही प्रारूप वनडे में खेलने वाले रोहित और विराट रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक्शन में लौटेंगे। पहला वनडे वडोदरा में खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 14 जनवरी को राजकोट और 18 जनवरी को इंदौर में होगा। इस दौरे पर मिचेल सैंटनर, टॉम लैथम और रचिन रवींद्र जैसे अहम खिलाड़ी न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में ब्रेसवेल वनडे टीम की कप्तानी करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

'रोहित-विराट खेलेंगे विश्व कप'
न्यूजीलैंड क्रिकेट गोल्फ डे के मौके पर मुंबई के विलिंगडन स्पोर्ट्स क्लब में मीडिया से बातचीत करते हुए ब्रेसवेल ने कहा, 'मैं तो चाहूंगा कि रोहित और विराट विश्व कप खेलें। वे अभी भी बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं, तो रुकने की कोई वजह नहीं है। उनके आंकड़े खुद उनकी कहानी कहते हैं। उन्होंने भारत के लिए शानदार पारियां खेली हैं और टीम को बल्ले से आगे बढ़ाया है। उन्हें कम आंकना बिल्कुल सही नहीं होगा।'

टीम संयोजन पर क्या बोले कप्तान ब्रेसवेल?
टीम संयोजन पर बात करते हुए ब्रेसवेल ने कहा कि सैंटनर जैसे खिलाड़ी की कमी को पूरी तरह भर पाना आसान नहीं है। उन्होंने आगे कहा, 'जब आप मिचेल सैंटनर जैसे खिलाड़ी को मिस करते हैं, तो उनकी जगह भरना मुश्किल होता है। नए खिलाड़ियों से यही उम्मीद होती है कि वे अपनी भूमिका ईमानदारी से निभाएं। कोई भी सैंटनर की जगह नहीं ले सकता, लेकिन अगर सभी खिलाड़ी मिलकर योगदान दें, तो हम अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।'

टी20 विश्व कप से ठीक पहले वनडे सीरीज के महत्व पर ब्रेसवेल ने कहा, 'आपको वर्तमान पर ध्यान देना होता है। भारत के खिलाफ यह वनडे सीरीज हमारे लिए अहम है। वनडे क्रिकेट में धैर्य, दबाव बनाना और लंबे समय तक खेलना जरूरी होता है। भारत में समय बिताना हमारे लिए विश्व कप से पहले काफी फायदेमंद रहेगा।'

जैमीसन ने भी की बात
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने टीम में शामिल नए चेहरों पर बात करते हुए कहा, 'हमारे पास कुछ नए तेज गेंदबाज हैं। माइकल रे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेले हैं। क्रिस्टियन क्लार्क एक उभरते हुए ऑलराउंडर हैं, जबकि जेडन लेनॉक्स बाएं हाथ के स्पिनर हैं। टीम में कई युवा और कम अनुभव वाले खिलाड़ी हैं।' जैमीसन ने कहा कि भारत में एक महीने तक रहना टी20 विश्व कप की तैयारी के लिहाज से फायदेमंद होगा। उन्होंने आगे कहा, 'हर टीम यहां आकर विश्व कप जीतना चाहती है और हम भी अलग नहीं हैं। वनडे और टी20 सीरीज के जरिए हमें हालात को समझने का अच्छा मौका मिलेगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed