सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs PAK Asia Cup 2022 Virat Kohli New Record T20 Sixes left Behind Pollard Maxwell in India vs Pakistan T20

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे विराट, पोलार्ड-मैक्सवेल को पीछे छोड़ेंगे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 04 Sep 2022 03:28 PM IST
विज्ञापन
सार

32 साल के विराट कोहली पिछले दोनों मैचों में अच्छे टच में दिखे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 35 रन की पारी खेली थी। वहीं, हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ विराट ने 44 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए थे और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में विराट एक अहम रिकॉर्ड बनाना चाहेंगे।

IND vs PAK Asia Cup 2022 Virat Kohli New Record T20 Sixes left Behind Pollard Maxwell in India vs Pakistan T20
विराट कोहली - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

भारत और पाकिस्तान के बीच आज सुपर-4 का मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। भारत ग्रुप-स्टेज में लगातार दो मैच जीतकर यहां पहुंची है। वहीं, पाकिस्तान भारतीय टीम के खिलाफ ग्रुप स्टेज का मुकाबला हारने के बाद हॉन्गकॉन्ग को 155 रनों के बड़े अंतर से हराया था। इससे उनका आत्मविश्वास लौटा होगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। भारतीय टीम को आज विराट कोहली से काफी उम्मीदें होंगी।
विज्ञापन
Trending Videos

IND vs PAK Asia Cup 2022 Virat Kohli New Record T20 Sixes left Behind Pollard Maxwell in India vs Pakistan T20
विराट कोहली - फोटो : अमर उजाला
32 साल के विराट पिछले दोनों मैचों में अच्छे टच में दिखे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 35 रन की पारी खेली थी। वहीं, हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ विराट ने 44 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए थे और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में विराट एक अहम रिकॉर्ड बनाना चाहेंगे। दरअसल, विराट टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 छक्के से बस तीन कदम दूर हैं। वह अगर तीन छक्के लगाते हैं तो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 छक्के लगाने वाले दुनिया के 10वें क्रिकेटर बनेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

IND vs PAK Asia Cup 2022 Virat Kohli New Record T20 Sixes left Behind Pollard Maxwell in India vs Pakistan T20
विराट कोहली - फोटो : अमर उजाला
वहीं, भारत की ओर से विराट ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे क्रिकेटर बनेंगे। उनसे पहले रोहित शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 से ज्यादा छक्के लगा चुके हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय टी-20 में विराट से पहले मार्टिन गुप्टिल, रोहित, क्रिस गेल, इयोन मॉर्गन, एरॉन फिंच, पॉल स्टर्लिंग, एविन लुईस, कॉलिन मुनरो और डेविड वॉर्नर 100 या इससे ज्यादा छक्के लगा चुके हैं। विराट पाकिस्तान के खिलाफ अगर तीन छक्के लगाते हैं तो ग्लेन मैक्सवेल और कीरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ देंगे। दोनों ने 99-99 छक्के लगाए हैं।
 
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के
खिलाड़ी मैच छक्के
मार्टिन गुप्टिल (NZ) 121 172
रोहित शर्मा (INDIA) 134 165
क्रिस गेल (WI) 79 124
इयोन मॉर्गन (ENG) 115 120
एरॉन फिंच (AUS) 92 117
पॉल स्टर्लिंग (IRE) 114 111
एविन लुईस (WI) 50 110
कॉलिन मुनरो (NZ) 65 107
डेविड वॉर्नर (AUS) 91 100
ग्लेन मैक्सवेल (AUS) 87 99
कीरोन पोलार्ड (WI) 101 99
विराट कोहली (INDIA) 101 97

IND vs PAK Asia Cup 2022 Virat Kohli New Record T20 Sixes left Behind Pollard Maxwell in India vs Pakistan T20
विराट कोहली - फोटो : अमर उजाला
विराट ने अब तक 101 टी-20 में 97 छक्के लगाए हैं। वहीं, रोहित ने 134 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 165 छक्के लगाए हैं और इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। हिटमैन बस अब न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल से पीछे हैं। गुप्टिल के नाम 121 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 172 छक्के हैं। फैन्स को उम्मीद होगी कि विराट पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलें और टीम इंडिया को एकबार पाकिस्तान पर जीत दिलाएं। भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed