सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs PAK: 'India Is Going To Hammer You', Shoaib Akhtar Warns Pakistan Ahead Of Asia Cup Clash

Asia Cup 2025: 'भारत हमें बुरी तरह हराएगा', शोएब अख्तर ने दी पाकिस्तान को चेतावनी; मिस्बाह को दिया करारा जवाब

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 14 Sep 2025 09:58 AM IST
विज्ञापन
सार

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने चर्चा के दौरान याद दिलाया कि इस भारतीय टीम में विराट कोहली जैसा अनुभव नहीं है जो मुश्किल हालात में पारी को संभाल सकते हैं। हालांकि, शोएब अख्तर ने इसे खारिज कर दिया और कहा कि भारत का मध्यक्रम अब पहले से भी ज्यादा मजबूत है।

IND vs PAK: 'India Is Going To Hammer You', Shoaib Akhtar Warns Pakistan Ahead Of Asia Cup Clash
भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप 2025 - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है। दुबई में रविवार को होने वाले महामुकाबले से पहले एक पाकिस्तानी शो पर चर्चा के दौरान अख्तर ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम की जमकर तारीफ की और पाकिस्तान को चेतावनी दी।
loader
Trending Videos


अख्तर ने कहा, 'यह बिल्कुल साफ है कि भारतीय टीम हमारे खिलाड़ियों को दबाने वाले हैं। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि वे आपको बुरी तरह हराएं। यह बहुत आसान है। अगर मैं इसे और आगे खींचूं तो कहूंगा कि जब बात स्टेटमेंट देने की आती है, तो टीम इंडिया फाइनल में पाकिस्तान के बजाय अफगानिस्तान से खेलना चाहेगी।'
विज्ञापन
विज्ञापन

मिस्बाह ने रखी अलग राय
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने चर्चा के दौरान याद दिलाया कि इस भारतीय टीम में विराट कोहली जैसा अनुभव नहीं है जो मुश्किल हालात में पारी को संभाल सकते हैं। मिस्बाह ने कहा, 'अगर भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिलती और शुरुआती दो विकेट जल्दी गिरते हैं तो पाकिस्तान के पास मौका है। उनके पास विराट कोहली नहीं हैं, बल्लेबाजी अलग है। नए बल्लेबाजों ने इन गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा नहीं खेला है। अगर पाकिस्तान के गेंदबाज ऊपर से दबाव बना दें तो टीम के पास जीत का मौका है।'

अख्तर ने गिनाई भारत की मजबूती
शोएब अख्तर ने मिस्बाह की राय को खारिज करते हुए भारतीय मिडिल-ऑर्डर की गहराई पर जोर दिया। अख्तर ने कहा, 'आपकी दलील का विरोध नहीं कर रहा, लेकिन माफ कीजिए। उनके पास रिंकू सिंह, संजू सैमसन, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और जितेश शर्मा हैं। यहां तक कि अक्षर पटेल भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। यह अब वह टीम नहीं है जो दो विकेट गिरने के बाद टूट जाती थी। यह विराट के समय वाली टीम नहीं है। इन्हें आसानी से आउट करना आसान नहीं होगा। उनके पास अभिषेक शर्मा भी हैं।'

भारतीय मध्यक्रम को बताया मजबूत
अख्तर ने साफ कहा कि यह भारत का अब तक का सबसे मजबूत मिडिल-ऑर्डर है। उन्होंने कहा, 'यह भारत का अब तक का सबसे मजबूत मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाजी लाइन-अप है।' ध्यान देने वाली बात है कि भारत ने पाकिस्तान को पिछले पांच मुकाबलों में हराया है। पाकिस्तान की आखिरी जीत एशिया कप 2022 के सुपर-4 चरण में आई थी। ऐसे में रविवार का यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम रहने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed