IND vs PAK: अर्शदीप को लेकर कामरान अकमल और पाकिस्तानी पत्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी, फैंस ने की आलोचना, देखें
यह बयान उस वक्त का है, जब पाकिस्तान की टीम 119 रन को चेज कर रही थी। 19वें ओवर में बुमराह ने तीन रन दिए थे और आखिरी ओवर में अर्शदीप को गेंदबाजी करनी थी। पाकिस्तान को 20वें ओवर में जीत के लिए 18 रन चाहिए थे।
विस्तार
अकमल का आपत्तिजनक बयान
Kamran - Aakhiri over Arshdeep Singh ne karna hai, Barah baj gaye Hain
— Ayush Yadav (@ayushyadav1003) June 10, 2024
Shahid Hashmi - Kisi Sikh ko nahi Dena chahiye Barah Baje Over
Pathetic statement made by Kamran Akmal@WaseemBadami @IrfanPathan @harbhajan_singh @vikrantgupta73 @FarziCricketer @CricCrazyJohns @Trendulkar pic.twitter.com/f4Wzr3BT15
Former Pakistani cricketer Kamran Akmal making fun of Arshdeep Singh because he is Sikh.
— Incognito (@Incognito_qfs) June 10, 2024
Absolutely disgusting, deplorable behaviour from these Jihadis.
Total silence expected from Khalistanis. They won't say a word now. pic.twitter.com/6b7v9oqwVq
आखिरी 24 गेंद में पाकिस्तान को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे। 17वें ओवर में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने शादाब खान को पवेलियन भेजा। इस ओवर में पांच रन आए और एक विकेट मिला। आखिरी 18 गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिए 30 रन की जरूरत थी। 18वें ओवर में सिराज गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने नौ रन दिए। 12 गेंद में पाकिस्तान को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे। यहीं से जसप्रीत बुमराह ने मैच पलट दिया। वह 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए सिर्फ तीन रन खर्च किए। ओवर की आखिरी गेंद पर इफ्तिखार अहमद (5) को भी पवेलियन भेजा। 19 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर छह विकेट पर 102 रन था। 20वें ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे। इमाद वसीम और नसीम शाह क्रीज पर थे, लेकिन अर्शदीप ने सिर्फ 11 रन खर्च किए।
सातवीं बार भारत से हारा पाकिस्तान
टी-20 विश्व कप के आठ मुकाबलों में भारत की यह पाकिस्तान पर सातवीं और वनडे-टी-20 विश्व कप को मिलाकर 16 मुकाबलों में भारत की पाकिस्तान पर यह 15वीं जीत है। पाकिस्तान की यह टी20 विश्व कप 2024 में लगातार दूसरी हार है। भारत की ओर से बुमराह ने तीन विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।