{"_id":"67bc38f35c97cb4db7040d77","slug":"ind-vs-pak-virat-kohli-is-kohinoor-will-play-2-3-more-years-says-navjot-singh-sidhu-champions-trophy-2025-02-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs PAK: 'कोहली कोहिनूर हैं, वह अभी दो-तीन साल तक और खेलेंगे', सिद्धू ने विराट की तारीफ में पढ़े कसीदे","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs PAK: 'कोहली कोहिनूर हैं, वह अभी दो-तीन साल तक और खेलेंगे', सिद्धू ने विराट की तारीफ में पढ़े कसीदे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 24 Feb 2025 02:46 PM IST
सार
सिद्धू ने कहा, 'चरित्र किसी संकट में नहीं बनता है, यह प्रदर्शित होता है। वह जुनूनी खिलाड़ी हैं।'
विज्ञापन
कोहली और सिद्धू
- फोटो : Twitter
Please wait...
विज्ञापन
विस्तार
पिछले छह महीनों में विराट कोहली की दृढ़ता और चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ उनके नाबाद शतक को देखकर पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को लगता है कि भारत का यह स्टार बल्लेबाज अगले दो से तीन साल तक खेलना जारी रखेगा। कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए वनडे में अपना 51वां शतक जमाया, जिससे भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर छह विकेट से जीत हासिल करके चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
Trending Videos
सिद्धू ने जियो हॉटस्टार पर कहा, 'चरित्र किसी संकट में नहीं बनता है, यह प्रदर्शित होता है। वह जुनूनी खिलाड़ी है और यह शतक देखने के बाद मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अगले दो से तीन साल तक और खेलेगा तथा 10 या 15 शतक और लगाएगा।' उन्होंने कहा, 'किसी के लिए भी अंतिम अग्निपरीक्षा यह है कि वह प्रतिकूल समय से कैसे गुजरता है, वह प्रतिकूल परिस्थितियों को कैसे स्वीकार करता है। पिछले छह महीनों से इतना कुछ चल रहा था कि उन्होंने अपना क्षण चुना। पाकिस्तान के खिलाफ उनके इस शतक को लोग वर्षों तक याद रखेंगे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सिद्धू ने कहा, 'विराट कोहली जैसे क्रिकेटर एक पीढ़ी में एक बार ही पैदा होते हैं। वह कोहिनूर हैं। जब आप एक खिलाड़ी के तौर पर विराट कोहली का आकलन करते हैं, तो यह जानना जरूरी है कि उनका ट्रेडमार्क क्या है? अगर मैं सचिन तेंदुलकर को देखता हूं, तो वह हमेशा बैकफुट पंच देते थे। गावस्कर को देखें, स्ट्रेट ड्राइव। जब आप विराट कोहली को देखते हैं, तो वह कवर ड्राइव करते हैं। और जब वह अपना सिर गेंद के ऊपर ले जाते हैं और खूबसूरती से कवर ड्राइव करते हैं, तो आप जानते हैं कि उनका फॉर्म वापस आ गया है।'
सिद्धू ने कहा, 'विराट कोहली ने जो किया, उसकी खुशी मैंने कहीं ज्यादा रोहित शर्मा के चेहरे पर मुस्कान के रूप में देखी। जब विराट कोहली शतक बनाते हैं, तो आप उनके चेहरे को देखते हैं। कोई भी सिम्फनी की सीटी नहीं बजा सकता, इसे बजाने के लिए आर्केस्ट्रा की जरूरत होती है। यह एक टीम गेम है और जब टीम अपने साथी देश के खिलाड़ी के प्रदर्शन पर गर्व करती है, तो यह बहुत अच्छा संकेत है। इसका मतलब है कि आप एक परिवार की तरह खेल रहे हैं और दूसरे साथी पर गर्व करते हैं। किसी की खुशी का हिस्सा बनना, यह दोस्ती की निशानी है और यह सौहार्द की निशानी है। मैं उन छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देता हूं जो अंत में टीम गेम में बहुत बड़ा अंतर पैदा करती हैं।'