IND Inning
276/3 (38.1 ov)
KL Rahul 14(9)*
Virat Kohli 101 (91)
South Africa elected to bowl
{"_id":"692ff4c24014b4745c0e18d2","slug":"ind-vs-sa-2nd-odi-india-lose-20-consecutive-tosses-in-odis-since-2023-world-cup-final-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA 2nd ODI: वनडे में बदकिस्मती का सिलसिला जारी! 2023 विश्वकप फाइनल से अब तक लगातार 20 टॉस हार चुका भारत","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA 2nd ODI: वनडे में बदकिस्मती का सिलसिला जारी! 2023 विश्वकप फाइनल से अब तक लगातार 20 टॉस हार चुका भारत
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रायपुर
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:59 PM IST
सार
कप्तान केएल राहुल टॉस हारने पर निराश दिखे, क्योंकि भारत ने वनडे में लगातार 20वीं बार टॉस गंवा दिया और रायपुर में एक बार फिर तेम्बा बावुमा को किस्मत का साथ मिला।
विज्ञापन
टॉस के दौरान बावुमा और राहुल
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जा रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं, लेकिन टॉस में किस्मत नहीं सुधरी है। भारतीय टीम ने इस सीरीज में लगातार दूसरा और ओवरऑल वनडे में लगातार 20वां टॉस गंवाया। भारतीय टीम का 19 नवंबर 2023 से बदकिस्मती का सिलसिला जारी है। अहमदाबाद में हुए 2023 वनडे विश्व कप फाइनल से लेकर अब तक, भारत लगातार 20 टॉस गंवा चुका है।
गणित के मुताबिक, लगातार 20 टॉस हारने की संभावना बेहद कम होती है, लगभग 10 लाख में सिर्फ एक बार (1,048,576 में 1)। यानी इसकी संभावना 0.00000095 प्रतिशत के बराबर होती है।
Trending Videos
गणित के मुताबिक, लगातार 20 टॉस हारने की संभावना बेहद कम होती है, लगभग 10 लाख में सिर्फ एक बार (1,048,576 में 1)। यानी इसकी संभावना 0.00000095 प्रतिशत के बराबर होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have been put into bat first.
Updates ▶️ https://t.co/oBs0Ns6SqR#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/d7YT7IVEu9 — BCCI (@BCCI) December 3, 2025
टॉस हारने का ज्यादा नुकसान नहीं
हालांकि, इस दौरान भारत को लगातार टॉस हारने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। 2023 वनडे विश्व कप फाइनल से लेकर अब तक भारत 19 पूरे हुए हुए वनडे मैचों में से 63 प्रतिशत वनडे मैच जीते हैं। यानी पिछले जिन लगातार 19 मैचों में भारत ने टॉस गंवाए, उनमें से 12 मैचों को अपने नाम किया। सिर्फ छह मुकाबलों में हार मिली और एक टाई रहा। यानी टॉस गंवाने का भारत को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। इस दौरान भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का भी खिताब जीता।
हालांकि, इस दौरान भारत को लगातार टॉस हारने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। 2023 वनडे विश्व कप फाइनल से लेकर अब तक भारत 19 पूरे हुए हुए वनडे मैचों में से 63 प्रतिशत वनडे मैच जीते हैं। यानी पिछले जिन लगातार 19 मैचों में भारत ने टॉस गंवाए, उनमें से 12 मैचों को अपने नाम किया। सिर्फ छह मुकाबलों में हार मिली और एक टाई रहा। यानी टॉस गंवाने का भारत को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। इस दौरान भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का भी खिताब जीता।
2023 में जीता था पिछला टॉस
भारत ने वनडे में पिछला टॉस 15 नवंबर 2023 को जीता था। तब भारतीय टीम का सामना 2023 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हुआ था। राहुल किस्मत में बदलाव की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने सिक्का उछाला और बावुमा ने कॉल किया, किस्मत ने एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका का साथ दिया। राहुल गुस्से में नजर आए और झुंझलाहट में अपने सिर पीछे की ओर मोड़ लिया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जैसा कि उन्होंने रांची में भी किया था।
भारत ने वनडे में पिछला टॉस 15 नवंबर 2023 को जीता था। तब भारतीय टीम का सामना 2023 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हुआ था। राहुल किस्मत में बदलाव की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने सिक्का उछाला और बावुमा ने कॉल किया, किस्मत ने एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका का साथ दिया। राहुल गुस्से में नजर आए और झुंझलाहट में अपने सिर पीछे की ओर मोड़ लिया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जैसा कि उन्होंने रांची में भी किया था।
राहुल ने टॉस हारने पर कही यह बात
टॉस के समय मौजूद रवि शास्त्री ने जब राहुल से टॉस में भारत की बदकिस्मती के बारे में पूछा, तो भारतीय कप्तान ने कहा कि उनके लिए सबसे बड़ा दबाव टॉस जीतना था और वह मैच से पहले इसका अभ्यास कर रहे थे। राहुल ने कहा, 'मुझे लगता है कि आज सबसे बड़ा दबाव टॉस का था। हमने लंबे समय से कोई मैच नहीं जीता है, इसलिए मैं सिक्का उछालने का अभ्यास कर रहा हूं, लेकिन साफ है कि यह अभी भी काम नहीं कर रहा है।'
टॉस के समय मौजूद रवि शास्त्री ने जब राहुल से टॉस में भारत की बदकिस्मती के बारे में पूछा, तो भारतीय कप्तान ने कहा कि उनके लिए सबसे बड़ा दबाव टॉस जीतना था और वह मैच से पहले इसका अभ्यास कर रहे थे। राहुल ने कहा, 'मुझे लगता है कि आज सबसे बड़ा दबाव टॉस का था। हमने लंबे समय से कोई मैच नहीं जीता है, इसलिए मैं सिक्का उछालने का अभ्यास कर रहा हूं, लेकिन साफ है कि यह अभी भी काम नहीं कर रहा है।'
द. अफ्रीका की प्लेइंग-11 में तीन बदलाव
टॉस जीतने के बाद कप्तान बावुमा ने कहा कि उनकी प्लेइंग-11 में तीन बदलाव हैं। बावुमा की वापसी हुई है। वहीं, उनके अलावा लुंगी एनगिडी और केशव महाराज को मौका मिला है। वहीं, भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा कि उनकी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं है। दक्षिण अफ्रीका ने रेयान रिकेल्टन, प्रेनालन सुब्रायन और बार्टमैन को बाहर किया है।
टॉस जीतने के बाद कप्तान बावुमा ने कहा कि उनकी प्लेइंग-11 में तीन बदलाव हैं। बावुमा की वापसी हुई है। वहीं, उनके अलावा लुंगी एनगिडी और केशव महाराज को मौका मिला है। वहीं, भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा कि उनकी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं है। दक्षिण अफ्रीका ने रेयान रिकेल्टन, प्रेनालन सुब्रायन और बार्टमैन को बाहर किया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, मैथ्यू ब्रिट्जके, टोनी डी जॉर्जी, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।
भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, मैथ्यू ब्रिट्जके, टोनी डी जॉर्जी, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।