सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SA 3rd T20 Playing 11 Squad Captain Vice Captain Players List India vs South Africa Today Match

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 के लिए टीम में किए दो बदलाव, कुलदीप-हर्षित की वापसी; बुमराह अचानक घर लौटे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, धर्मशाला Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sun, 14 Dec 2025 06:45 PM IST
सार

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों ने धर्मशाला टी20 के लिए अपनी-अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव किया है। दिलचस्प बात यह है कि भारतीय टीम में कुलदीप यादव और हर्षित राणा की वापसी हुई है जिन्हें शुरुआती दो मैचों के लिए एकादश में मौका नहीं मिला था।

विज्ञापन
IND vs SA 3rd T20 Playing 11 Squad Captain Vice Captain Players List India vs South Africa Today Match
कुलदीप यादव - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किया है। इस मैच में अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं। भारत ने शुरुआती दो मैचों में एक ही एकादश रखी थी, लेकिन इस मैच के लिए टीम को बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
Trending Videos

अक्षर पटेल को बीमार होने के कारण मिला आराम 
कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस के दौरान बताया कि अक्षर की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए वह इस मैच का हिस्सा नही हैं, जबकि बुमराह को निजी कारणों के चलते घर जाना पड़ा है। सूर्यकुमार ने हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के बार में अधिक जानकारी नहीं दी। अक्षर और बुमराह की जगह इस मैच में कुलदीप यादव और हर्षित राणा खेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने बताया कि उन्होंने एकदाश में तीन बदलाव किए हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच में डेविड मिलर, लिंडे और सिपाम्ला नहीं खेल रहे हैं, जबकि इनकी जगह कॉर्बिन बॉश, एनरिच नॉर्त्जे और ट्रिस्टन स्टब्स को मौका दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

बुमराह को लेकर बीसीसीआई ने दी जानकारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुमराह को लेकर जानकारी दी है। बीसीसीआई ने बताया कि बुमराह निजी कारणों के चलते घर लौट गए हैं जिस वजह से वह इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। शेष मैचों के लिए उनके टीम में शामिल होने के संबंध में उचित समय पर अपडेट दिया जाएगा।
 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है...
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपकर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवान फेरेरा, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, एनरिच नॉर्त्जे, लुंगी एनडिगी, ओटेनिल बार्टमैन।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed