IND vs WI: लड़के को दो चांटे मारे, फिर गला पकड़कर..., दिल्ली टेस्ट में स्टेडियम में बैठी लड़की का वीडियो वायरल
अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने इस पांचों दिन मैच का आनंद लिया। हालांकि, टेस्ट के चौथे दिन का एक वीडिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं...

विस्तार

अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने इस पांचों दिन मैच का आनंद लिया। हालांकि, टेस्ट के चौथे दिन का एक वीडिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह अरुण जेटली स्टेडियम में बैठे कुछ फैंस के बीच मस्ती-खिलवाड़ का एक वीडियो है। वीडियो में देखा गया कि एक लड़का और लड़की साथ बैठे थे। तभी लड़की साथ बैठे लड़के को मस्ती में दो चांटे मारती है और फिर गला पकड़कर कुछ इशारा करती दिखती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा, 'उस लड़के ने ऐसा क्या कहा होगा?' दरअसल, उन दोनों को दिखाने से पहले कैमरा एक दूसरी लड़की पर था।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) October 13, 2025
Girl slapped a guy during India vs WI test match . #testmatch #IndiavsWI pic.twitter.com/LcPGGpOFhd
— Sudhendra Verma (@AdvSudhendra) October 13, 2025
Video source @mishrag47 .. To @DelhiPolice @CMODelhi @NCWIndia . What action taken against woman seen assaulting male partner during live #INDvsWI test match. It was women who didn't want gender neutral domestic violence laws. #MenToo #BiggBoss19 #Diwali #deepawali Durgapur pic.twitter.com/uQZfFUNmVE
— Saurabh Bahuguna46 (@bahuguna46) October 14, 2025
Girl slapped a guy during India vs West Indies Test Match 😳
— Lakshay Mehta (@lakshaymehta08) October 13, 2025
Reverse the gender and see the Outrage…pic.twitter.com/46qR2kJAfB
मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित की थी। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई। भारत ने 270 रनों की बढ़त के साथ फॉलोऑन देने का फैसला किया। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 390 रन बनाए और भारत के सामने 121 रन का लक्ष्य रखा। यह लक्ष्य टीम इंडिया ने आसानी से तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने न केवल सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया, बल्कि दिल्ली में अपनी अपराजित लय को भी बरकरार रखा।