IND Inning
9/0 (4.4 ov)
Shubman Gill 7(17)*
Rohit Sharma 1 (11)
New Zealand elected to bowl
{"_id":"69665e7005d5f98e690da011","slug":"india-batting-coach-sitanshu-kotak-on-why-ayush-badoni-was-picked-for-the-remaining-odis-against-new-zealand-2026-01-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ: बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने आयुष बदोनी के टीम में चयन का समर्थन किया, जानें क्या बताया कारण?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ: बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने आयुष बदोनी के टीम में चयन का समर्थन किया, जानें क्या बताया कारण?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, राजकोट
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 13 Jan 2026 08:32 PM IST
विज्ञापन
सार
आयुष बदोनी को चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह वनडे टीम में शामिल किए जाने को लेकर हो रही चर्चा पर भारतीय बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने जवाब दिया है। उन्होंने बताया है कि किस कारण बदोनी का चयन किया गया।
सितांशु कोटक
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शेष दो वनडे मैचों के लिए आयुष बदोनी के चयन का समर्थन किया है। कोटक ने इसके साथ ही ये कारण बताया है कि बदोनी को किस कारण टीम में शामिल किया गया। वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के कारण टीम से बाहर होने के बाद बदोनी को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है। रविवार को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में गेंदबाजी करते समय सुंदर की बाईं पसली के निचले हिस्से में तेज दर्द हुआ था, जिसके चलते उन्हें सीरीज के बाकी मैचों से बाहर होना पड़ा।
Trending Videos
पांच गेंदबाजों के संयोजन के साथ नहीं उतरना चाहता भारत
बदोनी को टीम में शामिल करने पर कई विशेषज्ञों और प्रशंसकों ने मुख्य कोच गौतम गंभीर पर सवाल खड़े किए थे। बदोनी का विजय हजारे ट्रॉफी में प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने पांच मैचों में 16 रन बनाए। हालांकि, दिल्ली के लिए खेलते हुए उन्होंने रेलवे के खिलाफ गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था और तीन विकेट झटके थे। कोटक ने कहा कि भारत पांच गेंदबाजों के संयोजन के साथ मैदान में उतरने का जोखिम नहीं उठा सकता। उन्होंने बताया कि एक गेंदबाज के चोटिल होने से टीम के पास विकल्पों की कमी हो जाएगी और मैच के दौरान नुकसान की भरपाई करना मुश्किल हो जाएगा।
बदोनी को टीम में शामिल करने पर कई विशेषज्ञों और प्रशंसकों ने मुख्य कोच गौतम गंभीर पर सवाल खड़े किए थे। बदोनी का विजय हजारे ट्रॉफी में प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने पांच मैचों में 16 रन बनाए। हालांकि, दिल्ली के लिए खेलते हुए उन्होंने रेलवे के खिलाफ गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था और तीन विकेट झटके थे। कोटक ने कहा कि भारत पांच गेंदबाजों के संयोजन के साथ मैदान में उतरने का जोखिम नहीं उठा सकता। उन्होंने बताया कि एक गेंदबाज के चोटिल होने से टीम के पास विकल्पों की कमी हो जाएगी और मैच के दौरान नुकसान की भरपाई करना मुश्किल हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को दूसरा वनडे मैच खेला जाना है। इससे पहले कोटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, बदोनी लगातार खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इंडिया ए के लिए भी खेला है। आमतौर पर कोई भी टीम पांच गेंदबाजों के साथ नहीं उतरती, अगर पिछले मैच में हमारे पास चोटिल वाशिंगटन होते और केवल पांच गेंदबाज होते तो उन ओवरों को कौन पूरा करता? इसलिए हमें ऐसे किसी खिलाड़ी की जरूरत है जो उन 4-5 ओवरों को फेंक सके और इसीलिए बदोनी का चयन किया गया है।
कोटक बोले- कोहली और रोहित रणनीति बनाने में सक्रिय तौर पर शामिल
कोटक ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी समेत भारत की दीर्घकालिन वनडे रणनीति बनाने में सक्रिय रूप से शामिल हैं। कोटक ने कहा, रोहित-कोहली रणनीति बनाते हैं। अब चूंकि वे एक ही प्रारूप खेल रहे हैं तो वे चाहते हैं कि भारत सारे मैच जीते। दोनों के पास इतना अनुभव है कि वे बाकी खिलाड़ियों के साथ विचार साझा करते हैं और चर्चा करते हैं। वे गौतम के साथ वनडे प्रारूप पर बात करते हैं और दक्षिण अफ्रीका में होने वाले विश्व कप के लिये हमारी रणनीति पर भी।
कोटक ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी समेत भारत की दीर्घकालिन वनडे रणनीति बनाने में सक्रिय रूप से शामिल हैं। कोटक ने कहा, रोहित-कोहली रणनीति बनाते हैं। अब चूंकि वे एक ही प्रारूप खेल रहे हैं तो वे चाहते हैं कि भारत सारे मैच जीते। दोनों के पास इतना अनुभव है कि वे बाकी खिलाड़ियों के साथ विचार साझा करते हैं और चर्चा करते हैं। वे गौतम के साथ वनडे प्रारूप पर बात करते हैं और दक्षिण अफ्रीका में होने वाले विश्व कप के लिये हमारी रणनीति पर भी।