{"_id":"6978cc80abe0eca37c0c2623","slug":"india-bowling-coach-morne-morkel-has-played-down-concerns-over-sanju-samson-s-form-ahead-of-t20-world-cup-2026-01-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ: 'संजू जल्द फॉर्म में वापसी करेंगे', गेंदबाजी कोच मोर्कल का सैमसन को समर्थन; चिंताओं को किया खारिज","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ: 'संजू जल्द फॉर्म में वापसी करेंगे', गेंदबाजी कोच मोर्कल का सैमसन को समर्थन; चिंताओं को किया खारिज
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, विशाखापत्तनम
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 27 Jan 2026 08:02 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन का समर्थन किया है। मोर्कल का कहना है कि सैमसन लय में आने से सिर्फ एक पारी दूर हैं।
मोर्ने मोर्कल
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन खराब फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन गेंदबाज कोच मोर्ने मोर्कल इससे चिंतित नहीं हैं। मोर्कल को भरोसा है कि सैमसन जल्द फॉर्म में वापसी करेंगे। सैमसन की खराब लय ने टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि अगले सप्ताह से टी20 विश्व कप की शुरुआत हो रही है। हालांकि, मोर्कल का मानना है कि सैमसन फॉर्म में आने से एक पारी दूर हैं।
Trending Videos
सैमसन को जल्द दिखाना होगा दम
सैमसन के पास अब खुद को साबित करने के लिए ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है। अगर सैमसन न्यूजीलैंड के खिलाफ शेष दो मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल पाते हैं तो विश्व कप में उनकी जगह ईशान किशन शीर्ष क्रम पर उतर सकते हैं। तिलक वर्मा के अनुपस्थित रहने का फायदा भी सैमसन को मिल रहा है क्योंकि तिलक की जगह तीसरे नंबर पर ईशान उतर रहे हैं। ऐसे में ओपनर के तौर पर सैमसन अभिषेक शर्मा के जोड़ीदार के रूप में उतर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि लगातार तीन मैचों में सस्ते में आउट होने के बाद टीम प्रबंधन सैमसन पर भरोसा जताता है या नहीं।
सैमसन के पास अब खुद को साबित करने के लिए ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है। अगर सैमसन न्यूजीलैंड के खिलाफ शेष दो मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल पाते हैं तो विश्व कप में उनकी जगह ईशान किशन शीर्ष क्रम पर उतर सकते हैं। तिलक वर्मा के अनुपस्थित रहने का फायदा भी सैमसन को मिल रहा है क्योंकि तिलक की जगह तीसरे नंबर पर ईशान उतर रहे हैं। ऐसे में ओपनर के तौर पर सैमसन अभिषेक शर्मा के जोड़ीदार के रूप में उतर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि लगातार तीन मैचों में सस्ते में आउट होने के बाद टीम प्रबंधन सैमसन पर भरोसा जताता है या नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच की पूर्व संध्या पर मोर्कल ने कहा, संजू बस एक पारी दूर हैं जिससे उन्हें आत्मविश्वास मिलेगा और उनका फॉर्म में वापसी हो जाएगी। हमारे लिए विश्व कप की तैयारी के लिहाज से यह जरूरी है कि खिलाड़ी सही समय पर अपनी फॉर्म हासिल करें। वह अच्छी तरह अभ्यास कर रहे हैं और गेंद को बहुत अच्छे से मार रहे हैं।
नेट्स पर गंभीर और कोटक से की चर्चा
केरल के इस बल्लेबाज ने नेट्स के किनारे मुख्य कोच गौतम गंभीर और बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक के साथ लंबी बातचीत की, जबकि श्रेयस अय्यर अपना अभ्यास जारी रखे हुए थे। दोनों कोच सैमसन को कुछ बातें समझाते दिख रहे थे। वहीं मोर्कल उनकी फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं दिखे और उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत प्रदर्शन से ज्यादा टीम की जीत मायने रखती है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि उसके लिए बस समय की बात है कि वह स्कोरबोर्ड पर अपना खाता खोल ले। लेकिन मुख्य बात यह है कि टीम जीत रही है और यही सबसे जरूरी है। इस समय हम इस सीरीज में 3-0 से आगे हैं और लड़के बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। विश्व कप शुरू होने से पहले हमारे पास अभी कुछ मैच और हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि संजू अपनी फॉर्म हासिल कर लेंगे।
केरल के इस बल्लेबाज ने नेट्स के किनारे मुख्य कोच गौतम गंभीर और बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक के साथ लंबी बातचीत की, जबकि श्रेयस अय्यर अपना अभ्यास जारी रखे हुए थे। दोनों कोच सैमसन को कुछ बातें समझाते दिख रहे थे। वहीं मोर्कल उनकी फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं दिखे और उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत प्रदर्शन से ज्यादा टीम की जीत मायने रखती है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि उसके लिए बस समय की बात है कि वह स्कोरबोर्ड पर अपना खाता खोल ले। लेकिन मुख्य बात यह है कि टीम जीत रही है और यही सबसे जरूरी है। इस समय हम इस सीरीज में 3-0 से आगे हैं और लड़के बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। विश्व कप शुरू होने से पहले हमारे पास अभी कुछ मैच और हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि संजू अपनी फॉर्म हासिल कर लेंगे।