{"_id":"693d76419588ee9563009a21","slug":"indian-batter-tilak-varma-backs-head-coach-gautam-gambhir-s-t20i-methods-against-south-africa-2025-12-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: तिलक ने खिलाड़ियों के बल्लेबाजी क्रम बदलने का किया समर्थन, बोले- कहीं भी बैटिंग करने के लिए तैयार","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: तिलक ने खिलाड़ियों के बल्लेबाजी क्रम बदलने का किया समर्थन, बोले- कहीं भी बैटिंग करने के लिए तैयार
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, धर्मशाला
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sat, 13 Dec 2025 07:50 PM IST
सार
भारतीय टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने मुख्य कोच गौतम गंभीर के बल्लेबाजी क्रम में प्रयोग करने का समर्थन किया है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि टी20 प्रारूप में हालात के अनुरूप ढलना जरूरी है।
विज्ञापन
तिलक वर्मा
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा बदलाव किया था। तीसरे स्थान पर कप्तान सूर्यकुमार यादव की जगह अक्षर पटेल को भेजा गया था। इस फैसले की आलोचना हुई थी, लेकिन तिलक वर्मा खिलाड़ियों के बल्लेबाजी क्रम बदलने से परेशान नहीं हैं। उनका कहना है कि टीम में अधिकांश खिलाड़ी किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं।
Trending Videos
तिलक बोले- हालात के अनुकूल ढलना अहम
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा मैच रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर भारत मध्यक्रम में प्रयोग कर रहा है। तिलक ने कहा कि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में हालात के अनुकूल ढलना सबसे अहम है। उन्होंने कहा, सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर सभी किसी भी क्रम पर खेल सकते हैं। मैं तीसरे से छठे नंबर तक कहीं भी खेल सकता हूं, जहां टीम को मेरी जरूरत हो। हर टीम को लगता है कि कोई फैसला रणनीति की दृष्टि से जरूरी है तो सभी उसके साथ होते हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा मैच रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर भारत मध्यक्रम में प्रयोग कर रहा है। तिलक ने कहा कि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में हालात के अनुकूल ढलना सबसे अहम है। उन्होंने कहा, सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर सभी किसी भी क्रम पर खेल सकते हैं। मैं तीसरे से छठे नंबर तक कहीं भी खेल सकता हूं, जहां टीम को मेरी जरूरत हो। हर टीम को लगता है कि कोई फैसला रणनीति की दृष्टि से जरूरी है तो सभी उसके साथ होते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तिलक को धर्मशाला में बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद
तिलक ने कहा कि ऐसे फैसले हालात को देखकर लिए जाते हैं। उन्होंने कहा, 'एक मैच खराब हो सकता है। अक्षर पटेल ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया। यह हालात पर निर्भर करता है।' उन्होंने कहा कि ठंडे मौसम के बावजूद धर्मशाला की पिच बल्लेबाजों की मददगार हो सकती है। उन्होंने कहा, मैं यहां पहले भारत के लिए अंडर 19 सीरीज खेल चुका हूं। हम विकेट को देख रहे हैं और लगता है कि काफी रन बनेंगे।
तिलक ने कहा कि ऐसे फैसले हालात को देखकर लिए जाते हैं। उन्होंने कहा, 'एक मैच खराब हो सकता है। अक्षर पटेल ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया। यह हालात पर निर्भर करता है।' उन्होंने कहा कि ठंडे मौसम के बावजूद धर्मशाला की पिच बल्लेबाजों की मददगार हो सकती है। उन्होंने कहा, मैं यहां पहले भारत के लिए अंडर 19 सीरीज खेल चुका हूं। हम विकेट को देख रहे हैं और लगता है कि काफी रन बनेंगे।
तिलक ने कहा, टॉस हमारे हाथ में नहीं है। हम ओस की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं और हल्की गीली गेंद से अभ्यास किया है। यहां मौसम काफी ठंडा है लेकिन हम शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार हैं। मानसिक रूप से मजबूत लोग हर जगह जीतते हैं।