सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Indian women team captain Harmanpreet Kaur shared update on injured Pratika Rawal Women's World Cup

Women's World Cup: कप्तान हरमनप्रीत ने प्रतिका रावल की चोट पर दी जानकारी, सेमीफाइनल मैच में रहेंगी उपलब्ध?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नवी मुंबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 27 Oct 2025 10:00 AM IST
विज्ञापन
सार

हरमनप्रीत ने कहा कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम प्रतिका पर कड़ी नजर रख रही है और चोट की गंभीरता का पता उनके आकलन के बाद किया जाएगा। कप्तान हरमनप्रीत ने उम्मीद जताई कि वह ठीक हो जाएंगी।

Indian women team captain Harmanpreet Kaur shared update on injured Pratika Rawal Women's World Cup
प्रतिका रावल - फोटो : BCCI Women
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रतीका रावल की चोट को लेकर जानकारी दी है। प्रतिका को रविवार को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला वनडे विश्व कप के भारत के आखिरी लीग मैच में टखने और घुटने में गंभीर चोट लगी थी जिसके बाद वह मैदान से बाहर चली गई थीं। बांग्लादेश के खिलाफ प्रतिका कैच पकड़ते वक्त चोटिल हो गईं थी। 

मंधाना के साथ अमनजोत ने की थी बल्लेबाजी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रतिका की चोट पर अपडेट देते हुए कहा था, 'टीम इंडिया की ऑलराउंडर प्रतिका रावल को बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में फील्डिंग करते समय घुटने और टखने में चोट लग गई। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है।' अरुंधति रेड्डी प्रतिका की जगह स्थानापन्न के तौर पर उतरीं, जबकि अमनजोत कौर ने स्मृति मंधाना के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

हरमनप्रीत को प्रतिका के जल्द ठीक होने की उम्मीद
हरमनप्रीत ने कहा कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम प्रतिका पर कड़ी नजर रख रही है और चोट की गंभीरता का पता उनके आकलन के बाद किया जाएगा। कप्तान हरमनप्रीत ने उम्मीद जताई कि वह ठीक हो जाएंगी। हरमनप्रीत ने कहा, 'प्रतिका पर मेडिकल टीम की नजर है और उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी।' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के संदर्भ में हरमनप्रीत ने कहा, सेमीफाइनल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण मैच है। हमने लीग मुकाबलों में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है और सभी ने अपना योगदान दिया है जिसे हम आगे भी जारी रखेंगे। हम लगातार खेल का आनंद लेने की बात करते रहते हैं और आगे भी यही करना चाहते हैं।

अगर प्रतिका रावल समय पर ठीक नहीं हो सकीं तो भारत के पास कुछ विकल्प हैं, जिनमें उमा छेत्री, राधा यादव और अमनजोत कौर शामिल हैं। हालांकि छेत्री के अलावा, उनमें से किसी को भी अंतरराष्ट्रीय या घरेलू स्तर पर बल्लेबाजी की शुरुआत करने का अनुभव नहीं है। प्रतिका भारतीय महिला टीम की अहम सदस्य हैं और शानदार फॉर्म में चल रही हैं। वनडे विश्व कप 2025 में भारत की 25 वर्षीय स्टार बल्लेबाज प्रतिका सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। अब तक खेले सात मैचों में उन्होंने एक शतक और एक ही अर्धशतक की मदद से 308 रन बनाए हैं।भारत का 30 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में सामना होगा। इस मैच से पहले प्रतिका का चोटिल होना चिंता का विषय है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed