{"_id":"5f62bd698ebc3eee09485cb7","slug":"ipl-2020-people-will-see-magic-of-spin-balls-on-uae-pitches-know-why","type":"story","status":"publish","title_hn":"IPL 2020 में यूएई की पिचों पर चलेगा फिरकी का जादू, जानें ऐसा क्यों","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2020 में यूएई की पिचों पर चलेगा फिरकी का जादू, जानें ऐसा क्यों
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली।
Published by: योगेश साहू
Updated Thu, 17 Sep 2020 09:14 AM IST
सार
- बीसीसीआई के पूर्व चीफ क्यूरेटर दलजीत ने कहा, यूएई के विकेट कुछ मैचों के बाद में हो जाएंगे धीमे
- 60 मैच तीन स्टेडियमों में करवाना क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन के लिए बड़ी चुनौती
विज्ञापन
आईपीएल से पहले दुबई का जगमगाता स्टेडियम
- फोटो : @EmiratesCricket
विज्ञापन
विस्तार
आईपीएल में तीन स्थलों पर 60 मैचों का भार विकेटों के मिजाज पर बड़ा फर्क डालेगा। यूएई की पिचें पहले से ही धीमे मिजाज के लिए जानी जाती हैं। विशेषज्ञों की मानें तो जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा विकेट और धीमे होते जाएंगे। इसका फायदा स्पिनरों और धीमे गेंदबाजों को मिलेगा।
Trending Videos
गेंद मनमाफिक अंदाज में बल्लेबाजों के बैट पर नहीं आ पाएगी। ऐसे में क्यूरेटरों और ग्राउंड्समैन का काम बेहद चुुनौतीपूर्ण होगा। बीसीसीआई के पूर्व चीफ क्यूरेटर दलजीत सिंह मानते हैं कि दुबई, शारजाह और अबुधाबी के विकेट धीमे रहते हैं। शुरुआत में काफी रन बनेंगे, लेकिन इसके बाद विकेट धीमे होते जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
टूर्नामेंट काफी बड़ा है और पिचें कम हैं। ऐसे में उनकी देखभाल कैसे की जाती है और भारी रोलर का उपयोग किस तरह की किया जाता है, इससे काफी फर्क पड़ेगा। भारी रोलर का उपयोग करने से बाद में विकेट काफी धीमा हो जाता है।
दुबई में होने हैं 24 मैच
2014 में यूएई में 20 आईपीएल मुकाबले हुए थे जिसमें से दो पारियों में 200, नौ में 190 से ऊपर और 12 में 160 से ऊपर का स्कोर बना था। दुबई में हुए सात मैचों में एक में भी दो सौ का स्कोर नहीं बना। इस बार यहां 24 मैच होने हैं। अबु धाबी में सात मैच हुए थे। पंजाब और चेन्नई में हुए मैच में दोनों टीमों ने दो सौ से ऊपर का स्कोर खड़ा किया था, जिसमें पंजाब जीता था। इस बार यहां 20 मैच होने हैं। शारजाह में छह मैच हुए थे जहां दो में 190 से ऊपर केस्कोर बने थे।