{"_id":"66eaae6ac83488cd38089e5c","slug":"ipl-2025-ricky-ponting-joins-punjab-kings-as-head-coach-on-four-years-contract-after-leaving-delhi-capitals-2024-09-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ने के बाद अब इस टीम के हेड कोच बने रिकी पोंटिंग, चार साल का करार किया","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ने के बाद अब इस टीम के हेड कोच बने रिकी पोंटिंग, चार साल का करार किया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 18 Sep 2024 04:12 PM IST
सार
पोंटिंग के सात साल के कार्यकाल के बाद पिछले महीने दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें मुख्य कोच के पद से हटाने का फैसला किया था। टीम को अपने कार्यकाल में एक भी खिताब नहीं दिला पाने के कारण उन्हें इस फ्रेंचाइजी से अलग होना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाजों में शुमार रिकी पोंटिंग को पंजाब किंग्स ने नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। बुधवार को पंजाब किंग्स ने इसका एलान किया। अब पंजाब की टीम आईपीएल 2025 में एक नए कोच के साथ उतरेगी। पोंटिंग आईपीएल 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स के कोच रहे थे। दो महीने पहले ही पोंटिंग ने दिल्ली का साथ छोड़ा था और अब उन्हें पंजाब ने अपने साथ जोड़ लिया। पोंटिंग सात सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स के कोच रहे। उनकी देखरेख में दिल्ली की टीम 2020 आईपीएल में फाइनल तक पहुंची थी।
पोंटिंग के सात साल के कार्यकाल के बाद पिछले महीने दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें मुख्य कोच के पद से हटाने का फैसला किया था। टीम को अपने कार्यकाल में एक भी खिताब नहीं दिला पाने के कारण उन्हें इस फ्रेंचाइजी से अलग होना पड़ा। पोंटिंग ने पंजाब किंग्स के साथ 2028 तक चार साल का अनुबंध किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि कॉन्ट्रैक्ट में पोंटिंग ने कोचिंग स्टाफ पर उनका पूरा नियंत्रण होने की मांग की है। हालांकि पिछले साल की पंजाब की कोचिंग यूनिट की स्थिति पर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है। पिछले साल ट्रेवर बेलिस (मुख्य कोच), संजय बांगड़ (क्रिकेट विकास के प्रमुख), चार्ल लैंगवेल्ट (तेज गेंदबाजी कोच) और सुनील जोशी (स्पिन-गेंदबाजी कोच) शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
रिकी पोंटिंग
- फोटो : twitter
पोंटिंग पिछले सात सीजन में पंजाब किंग्स के छठे मुख्य कोच होंगे। पीबीकेएस का 2024 सीजन निराशाजनक रहा था और टीम नौवें स्थान पर रही थी। 2014 में आईपीएल उपविजेता रहने के बाद से यह टीम कभी आईपीएल प्लेऑफ में जगह भी नहीं बना पाई है। पोंटिंग के लिए सबसे अहम 2025 सीजन से पहले रिटेंशन के लिए खिलाड़ियों की पहचान करना होगा।
4 of 7
पंजाब किंग्स
- फोटो : IPL/BCCI
पंजाब की टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में हर्षल पटेल (2024 पर्पल कैप विजेता), अनकैप्ड भारतीय प्रतिभा शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा के साथ-साथ अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा और राहुल चाहर जैसे कुछ प्रमुख नाम शामिल हैं। पंजाब की टीम में कुछ शानदार विदेशी खिलाड़ी भी हैं। इनमें इंग्लैंड के सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा शामिल हैं।
विज्ञापन
5 of 7
रिकी पोंटिंग
- फोटो : ICC
पोंटिंग की आईपीएल यात्रा कोलकाता नाइट राइडर्स और बाद में मुंबई इंडियंस के साथ एक खिलाड़ी के रूप में शुरू हुई थी। वह मुंबई इंडियंस के कप्तान भी रह चुके हैं। बाद में उन्हें वहां का कोच बनाया गया। 2018 से 2023 तक दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच के रूप में पोंटिंग ने टीम को लगातार तीन प्लेऑफ में पहुंचाया। 2020 में टीम ने आईपीएल इतिहास का अपना पहला फाइनल खेला।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।