सब्सक्राइब करें

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ने के बाद अब इस टीम के हेड कोच बने रिकी पोंटिंग, चार साल का करार किया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 18 Sep 2024 04:12 PM IST
सार

पोंटिंग के सात साल के कार्यकाल के बाद पिछले महीने दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें मुख्य कोच के पद से हटाने का फैसला किया था। टीम को अपने कार्यकाल में एक भी खिताब नहीं दिला पाने के कारण उन्हें इस फ्रेंचाइजी से अलग होना पड़ा।

विज्ञापन
IPL 2025: Ricky Ponting joins Punjab Kings as head coach on four years Contract after leaving Delhi Capitals
रिकी पोंटिंग - फोटो : twitter
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाजों में शुमार रिकी पोंटिंग को पंजाब किंग्स ने नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। बुधवार को पंजाब किंग्स ने इसका एलान किया। अब पंजाब की टीम आईपीएल 2025 में एक नए कोच के साथ उतरेगी। पोंटिंग आईपीएल 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स के कोच रहे थे। दो महीने पहले ही पोंटिंग ने दिल्ली का साथ छोड़ा था और अब उन्हें पंजाब ने अपने साथ जोड़ लिया। पोंटिंग सात सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स के कोच रहे। उनकी देखरेख में दिल्ली की टीम 2020 आईपीएल में फाइनल तक पहुंची थी।

 
Trending Videos
IPL 2025: Ricky Ponting joins Punjab Kings as head coach on four years Contract after leaving Delhi Capitals
पंत और पोंटिंग - फोटो : IPL/BCCI
पोंटिंग के सात साल के कार्यकाल के बाद पिछले महीने दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें मुख्य कोच के पद से हटाने का फैसला किया था। टीम को अपने कार्यकाल में एक भी खिताब नहीं दिला पाने के कारण उन्हें इस फ्रेंचाइजी से अलग होना पड़ा। पोंटिंग ने पंजाब किंग्स के साथ 2028 तक चार साल का अनुबंध किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि कॉन्ट्रैक्ट में पोंटिंग ने कोचिंग स्टाफ पर उनका पूरा नियंत्रण होने की मांग की है। हालांकि पिछले साल की पंजाब की कोचिंग यूनिट की स्थिति पर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है। पिछले साल ट्रेवर बेलिस (मुख्य कोच), संजय बांगड़ (क्रिकेट विकास के प्रमुख), चार्ल लैंगवेल्ट (तेज गेंदबाजी कोच) और सुनील जोशी (स्पिन-गेंदबाजी कोच) शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
IPL 2025: Ricky Ponting joins Punjab Kings as head coach on four years Contract after leaving Delhi Capitals
रिकी पोंटिंग - फोटो : twitter
पोंटिंग पिछले सात सीजन में पंजाब किंग्स के छठे मुख्य कोच होंगे। पीबीकेएस का 2024 सीजन निराशाजनक रहा था और टीम नौवें स्थान पर रही थी। 2014 में आईपीएल उपविजेता रहने के बाद से यह टीम कभी आईपीएल प्लेऑफ में जगह भी नहीं बना पाई है। पोंटिंग के लिए सबसे अहम 2025 सीजन से पहले रिटेंशन के लिए खिलाड़ियों की पहचान करना होगा।
IPL 2025: Ricky Ponting joins Punjab Kings as head coach on four years Contract after leaving Delhi Capitals
पंजाब किंग्स - फोटो : IPL/BCCI
पंजाब की टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में हर्षल पटेल (2024 पर्पल कैप विजेता), अनकैप्ड भारतीय प्रतिभा शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा के साथ-साथ अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा और राहुल चाहर जैसे कुछ प्रमुख नाम शामिल हैं। पंजाब की टीम में कुछ शानदार विदेशी खिलाड़ी भी हैं। इनमें इंग्लैंड के सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा शामिल हैं।
विज्ञापन
IPL 2025: Ricky Ponting joins Punjab Kings as head coach on four years Contract after leaving Delhi Capitals
रिकी पोंटिंग - फोटो : ICC
पोंटिंग की आईपीएल यात्रा कोलकाता नाइट राइडर्स और बाद में मुंबई इंडियंस के साथ एक खिलाड़ी के रूप में शुरू हुई थी। वह मुंबई इंडियंस के कप्तान भी रह चुके हैं। बाद में उन्हें वहां का कोच बनाया गया। 2018 से 2023 तक दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच के रूप में पोंटिंग ने टीम को लगातार तीन प्लेऑफ में पहुंचाया। 2020 में टीम ने आईपीएल इतिहास का अपना पहला फाइनल खेला।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed