सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2026: Suresh Raina Says MI Must Retain Rohit Sharma Despite Rumours

आईपीएल 2026 से पहले चर्चा तेज: क्या रोहित शर्मा को रिलीज करेगी मुंबई इंडियंस? सुरेश रैना ने MI को दिया सुझाव

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 11 Nov 2025 02:37 PM IST
सार

सुरेश रैना की राय और मुंबई इंडियंस के बयान से यह साफ हो गया है कि रोहित शर्मा अगले सीजन में भी मुंबई की जर्सी में मैदान पर उतरेंगे। भले ही कप्तान अब हार्दिक पांड्या हों, लेकिन हिटमैन की मौजूदगी टीम के आत्मविश्वास और बल्लेबाजी की ताकत को और बढ़ाती रहेगी।

विज्ञापन
IPL 2026: Suresh Raina Says MI Must Retain Rohit Sharma Despite Rumours
रोहित शर्मा और सुरेश रैना - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले सभी टीमों को 15 नवंबर तक अपने खिलाड़ियों की सूची सौंपनी है कि वे किन्हें रिटेन करेंगे और किन्हें रिलीज। इसी बीच सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई कि मुंबई इंडियंस (एमआई) अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को टीम से बाहर कर सकती है। हालांकि, मुंबई इंडियंस ने एक मजेदार पोस्ट डालकर इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया और साफ कर दिया कि रोहित टीम का अहम हिस्सा बने रहेंगे।
Trending Videos

'रोहित को हर हाल में रखना चाहिए'
टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने इस मामले पर अपनी राय दी। रैना ने कहा, 'मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा को हर हाल में रिटेन करना चाहिए। उन्होंने टीम को कई ट्रॉफियां जिताई हैं। यह इस पर निर्भर करता है कि उनके पास क्या विकल्प हैं, लेकिन अगर वे उन्हें रिलीज करते हैं तो ऑक्शन में वैसा खिलाड़ी दोबारा नहीं मिलेगा। मुझे लगता है कि उन्हें रोहित और ट्रेंट बोल्ट दोनों को ही टीम में बनाए रखना चाहिए। बोल्ट जैसा बाएं हाथ का गेंदबाज किसी भी टीम के लिए तुरुप का इक्का है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

सोशल मीडिया पर एमआई ने दिया फिल्मी जवाब
मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ रोहित शर्मा के ट्रेड की खबरों पर चुटकी लेते हुए एक फिल्मी अंदाज में जवाब दिया। टीम ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'सूरज कल फिर उगेगा ये तो तय है, लेकिन (K)night में… मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।' यह मशहूर फिल्म डॉन के डायलॉग से प्रेरित था। इस पोस्ट के जरिए फ्रेंचाइजी ने साफ कर दिया कि रोहित शर्मा अगले सीजन में भी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे।

कप्तानी बदली, पर भरोसा बरकरार
आईपीएल 2025 से पहले हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया था, जिसके बाद से लगातार यह सवाल उठने लगा था कि क्या रोहित टीम छोड़ देंगे। हालांकि, टीम के आधिकारिक बयान ने स्पष्ट कर दिया कि कप्तानी भले ही बदली हो, लेकिन रोहित टीम की आत्मा बने रहेंगे। उनका अनुभव और शांत स्वभाव युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा है।

आईपीएल 2025 में भी दिखा हिटमैन का जलवा
38 वर्ष की उम्र में भी रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 15 मैचों में 418 रन बनाए, औसत करीब 30 और स्ट्राइक रेट 150 के आसपास रहा। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक जड़े, जिनमें एक 81 रनों की पारी खास रही। भले ही मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन रोहित की शुरुआत ने टीम को कई मैचों में मजबूत नींव दी।

अनुभव और नेतृत्व ही एमआई की सबसे बड़ी ताकत
रैना का मानना है कि रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी को टीम से बाहर करना रणनीतिक रूप से गलत कदम होगा। उन्होंने कहा कि रोहित का अनुभव, नेतृत्व क्षमता और मैच की समझ मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ी संपत्ति हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने पांच आईपीएल खिताब जीते, और आज भी वे टीम के सबसे भरोसेमंद चेहरों में से एक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed