{"_id":"68b918d0e83e01acc10119c3","slug":"irfan-pathan-s-new-viral-statement-amid-dhoni-hookah-controversy-they-never-ate-without-me-2025-09-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Irfan-Dhoni: 'धोनी-रैना और उथप्पा मेरे बिना खाते तक नहीं थे', हुक्का विवाद के बीच इरफान पठान का नया बयान वायरल","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Irfan-Dhoni: 'धोनी-रैना और उथप्पा मेरे बिना खाते तक नहीं थे', हुक्का विवाद के बीच इरफान पठान का नया बयान वायरल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 04 Sep 2025 10:13 AM IST
सार
हुक्का विवाद के बीच सामने आई एक और वीडियो क्लिप ने माहौल को थोड़ा अलग कर दिया है। इसमें पठान अपने करीबी साथियों के साथ गुजरे सुनहरे पलों को याद करते दिखाई दे रहे हैं।
विज्ञापन
पठान का नया वायरल बयान
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
महेंद्र सिंह धोनी से जुड़े हालिया 'हुक्का' विवाद के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का एक और बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बार वायरल हुई क्लिप 2020 की है, जिसमें पठान ने धोनी, सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा के साथ अपनी गहरी दोस्ती का जिक्र किया है।
Trending Videos
पठान के नए वायरल बयान से माहौल बदला
पहले वायरल हुए बयान में इरफान पठान ने कहा था कि धोनी को हुक्का लगाने की आदत नहीं थी। इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब विवाद हुआ था और इसे लेकर यह अटकलें लगाई गईं कि टीम इंडिया में कुछ खिलाड़ियों को विशेष सुविधाएं मिलती थीं। अब, इस विवाद के बीच सामने आई एक और वीडियो क्लिप ने माहौल को थोड़ा अलग कर दिया है। इसमें पठान अपने करीबी साथियों के साथ गुजरे सुनहरे पलों को याद करते दिखाई दे रहे हैं।
पहले वायरल हुए बयान में इरफान पठान ने कहा था कि धोनी को हुक्का लगाने की आदत नहीं थी। इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब विवाद हुआ था और इसे लेकर यह अटकलें लगाई गईं कि टीम इंडिया में कुछ खिलाड़ियों को विशेष सुविधाएं मिलती थीं। अब, इस विवाद के बीच सामने आई एक और वीडियो क्लिप ने माहौल को थोड़ा अलग कर दिया है। इसमें पठान अपने करीबी साथियों के साथ गुजरे सुनहरे पलों को याद करते दिखाई दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
धोनी, रैना और उथप्पा के साथ दोस्ती
नए वायरल वीडियो में इरफान पठान कहते हैं, 'रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय टीम में ये तीनों मेरे खास दोस्त थे। ये मेरे बिना खाना तक नहीं खाते थे, न ही मैं इनके बिना खाने जाता था। जब हम साथ में खेलते थे तो इतनी जबरदस्त यारी थी।' इस बयान ने यह साफ कर दिया कि मैदान पर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी इन खिलाड़ियों के बीच गहरी दोस्ती थी।
नए वायरल वीडियो में इरफान पठान कहते हैं, 'रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय टीम में ये तीनों मेरे खास दोस्त थे। ये मेरे बिना खाना तक नहीं खाते थे, न ही मैं इनके बिना खाने जाता था। जब हम साथ में खेलते थे तो इतनी जबरदस्त यारी थी।' इस बयान ने यह साफ कर दिया कि मैदान पर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी इन खिलाड़ियों के बीच गहरी दोस्ती थी।
टीम से बाहर होने की यादें
इससे पहले जो वीडियो वायरल हुई थी, उसमें पठान ने उस दौर को याद किया था जब वह टीम इंडिया से बाहर हुए थे। साल 2012 में पठान के टीम से बाहर होने के दौरान धोनी कप्तान थे। पठान ने बताया कि 2008 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान जब मीडिया ने उनके खराब प्रदर्शन की खबरें चलाई थीं, तो उन्होंने धोनी से सीधी बात की थी। उस समय धोनी ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि सबकुछ योजना के मुताबिक चल रहा है और कोई समस्या नहीं है।
इससे पहले जो वीडियो वायरल हुई थी, उसमें पठान ने उस दौर को याद किया था जब वह टीम इंडिया से बाहर हुए थे। साल 2012 में पठान के टीम से बाहर होने के दौरान धोनी कप्तान थे। पठान ने बताया कि 2008 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान जब मीडिया ने उनके खराब प्रदर्शन की खबरें चलाई थीं, तो उन्होंने धोनी से सीधी बात की थी। उस समय धोनी ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि सबकुछ योजना के मुताबिक चल रहा है और कोई समस्या नहीं है।
धोनी पर हुक्का को लेकर तंज कसा
अपने आखिरी वनडे में इरफान पठान ने पांच विकेट भी झटके थे। 2020 के वायरल इंटरव्यू में पठान ने अपने प्रदर्शन और धोनी से हुई बातचीत के बारे में विस्तार से बताया था। उसी इंटरव्यू में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने धोनी पर तंज भी कसा था। उन्होंने कहा था कि वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो किसी (धोनी) के कमरे में जाकर हुक्का लगाकर खुश करने की कोशिश करें। पठान ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा था, 'मुझे किसी के कमरे में जाकर हुक्का लगाने या ऐसी बातें करने की आदत नहीं है। सबको पता है। कभी-कभी अगर आप कुछ चीजें न कहें तो बेहतर होता है। एक क्रिकेटर का काम मैदान पर प्रदर्शन करना है और मैं उसी पर ध्यान देता था।'
अपने आखिरी वनडे में इरफान पठान ने पांच विकेट भी झटके थे। 2020 के वायरल इंटरव्यू में पठान ने अपने प्रदर्शन और धोनी से हुई बातचीत के बारे में विस्तार से बताया था। उसी इंटरव्यू में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने धोनी पर तंज भी कसा था। उन्होंने कहा था कि वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो किसी (धोनी) के कमरे में जाकर हुक्का लगाकर खुश करने की कोशिश करें। पठान ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा था, 'मुझे किसी के कमरे में जाकर हुक्का लगाने या ऐसी बातें करने की आदत नहीं है। सबको पता है। कभी-कभी अगर आप कुछ चीजें न कहें तो बेहतर होता है। एक क्रिकेटर का काम मैदान पर प्रदर्शन करना है और मैं उसी पर ध्यान देता था।'
वीडियो वायरल होने पर पठान की प्रतिक्रिया
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पठान को टैग कर सोशल मीडिया पर खूब बातें हुईं। इससे तंग आकर पठान ने ट्वीट किया और पुराने वीडियो के वायरल होने पर सवाल उठाए। इरफान ने प्रतिक्रिया देते हुए पीआर लॉबी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'आधा दशक पुराना वीडियो अब बयान के संदर्भ को तोड़-मरोड़कर पेश करते हुए सामने आया है। फैन वॉर? पीआर लॉबी?' यहां इरफान ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन कुछ प्रशंसकों का मानना है कि वह फिर से धोनी पर निशाना साध रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कोई है जो बिना सोशल मीडिया पर आए अपना पी आर चलाता है।'
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पठान को टैग कर सोशल मीडिया पर खूब बातें हुईं। इससे तंग आकर पठान ने ट्वीट किया और पुराने वीडियो के वायरल होने पर सवाल उठाए। इरफान ने प्रतिक्रिया देते हुए पीआर लॉबी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'आधा दशक पुराना वीडियो अब बयान के संदर्भ को तोड़-मरोड़कर पेश करते हुए सामने आया है। फैन वॉर? पीआर लॉबी?' यहां इरफान ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन कुछ प्रशंसकों का मानना है कि वह फिर से धोनी पर निशाना साध रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कोई है जो बिना सोशल मीडिया पर आए अपना पी आर चलाता है।'