सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   It is not easy to set in, Rohit on England's weather conditions affecting batters

WTC 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले रोहित ने बताई परेशानी- इंग्लैंड में सेट होना आसान नहीं होता

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Mon, 05 Jun 2023 12:22 PM IST
विज्ञापन
सार

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के बाद से रोहित ने 50 से ज्यादा के औसत से रन बनाए हैं। वह इस दौरान सबसे बेहतरीन औसत वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। 

It is not easy to set in, Rohit on England's weather conditions affecting batters
रोहित शर्मा - फोटो : BCCI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत के बाहर रोहित शर्मा का एकमात्र टेस्ट शतक 2021 में ओवल में आया था। रोहित का कहना है कि कोई भी इंग्लैंड की परिस्थितियों में बल्लेबाज के रूप में सहज महसूस नहीं करता है, लेकिन किसी तरह यह अनुमान विकसित करता है कि विपक्षी गेंदबाजी पर कब आक्रमण करना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले, भारतीय कप्तान रोहित का मानना है कि इंग्लैंड की पिचों पर कड़ी मेहनत के अलावा कोई विकल्प नहीं है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के बाद से रोहित ने 50 से ज्यादा के औसत से रन बनाए हैं। वह इस दौरान सबसे बेहतरीन औसत वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। 
Trending Videos


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच से पहले रोहित ने कहा "देखिए ..मुझे लगता है कि आमतौर पर इंग्लैंड की परिस्थितियां बल्लेबाजों के लिए चुनौतिपूर्ण होती हैं। अगर आप तैयार हैं, ध्यान लगाएंगे तो उन्हें सफलता मिल सकती है। साल 2021 में मैंने एक बात महसूस की थी कि आप ओवल में कभी सेट नहीं हैं और वहां मौसम निरंतर बदलता रहता है। आपको लंबे समय के लिए ध्यान लगाना होगा तब आप समझ जाएंगे की किस गेंदबाज पर कब आक्रामण करना है। सबसे जरुरी यह है कि आप समझें की आपकी ताकत क्या है। मैं ओवल पर सफल खिलाड़ियों का अनुकरण नहीं करुंगा पर हां उनके रन बनाने के स्वरुप को जानना अच्छा होता। जितना मैंने जाना है वह यह है कि ओवल में विकेट के दोनों तरफ शॉट खेलने पर गेंद तेजी से बाउंड्री की तरफ जाती है। "
विज्ञापन
विज्ञापन


रोहित लगभग दस वर्षों से तीनों प्रारुप खेल रहें हैं और उनका मानना है कि यह काफी चुनौतिपूर्ण है। उन्होंने कहा- क्रिकेट के अलग-अलग प्रारुप खेलना एक चुनौती रही है। आपको उसके अनुसार ही अपनी मानसिक तकनीक को तैयार करना होगा। बहुत युवा खिलाड़ियों ने यह अभी तक नहीं किया है पर हम में से बहुत यह काफी वर्षों से कर रहे हैं और अपना बेस्ट दे रहे हैं।

 रोहित ने भले ही पांच आईपीएल ट्रॉफी, एक टी20 विश्व कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी जीती हो, लेकिन 35 वर्षीय भारतीय कप्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट ही अंतिम प्रारूप है।

रोहित ने कहा "टेस्ट क्रिकेट चुनौतिपूर्ण है, आप उन परिस्थितियों में खेलना चाहेंगे जो आपको सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती हैं। पिछले तीन चार वर्षों में हमें अच्छी सफलता मिली है और अब एक आखिरी बाधा बाकी है। आप यही आत्मविश्वास आगे युवाओं को भी देना चाहेंगे, जिससे अपने तरीको से जैसे वह चाहते हैं वैसे खेल सकें।"
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed