सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Kohli, Rohit Unlikely to Feature in India A Games Ahead of Australia ODIs: Report

Rohit-Virat Return: इस सीरीज में विराट-रोहित के खेलने की संभावना बेहद कम, सीधे ऑस्ट्रेलिया में करेंगे वापसी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 10 Sep 2025 09:35 AM IST
विज्ञापन
सार

बीसीसीआई अधिकारी नेकहा, 'सिर्फ तभी आप उन्हें एक या दो मैच भारत ए के लिए खेलते हुए देख सकते हैं, जब उन्हें गेम टाइम की जरूरत होगी। लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।'

Kohli, Rohit Unlikely to Feature in India A Games Ahead of Australia ODIs: Report
रोहित शर्मा-विराट कोहली - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। यह सीरीज खास इसलिए है क्योंकि लंबे समय बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे, लेकिन उनकी अगले महीने भारत ए की ओर से प्रैक्टिस मैच खेलने की संभावना अब बेहद कम बताई जा रही है। ऑस्ट्रेलिया-ए का भारत दौरा 16 सितंबर से लेकर पांच अक्तूबर तक चलेगा। वहीं, भारत की सीनियर टीम अक्तूबर मध्य में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। अक्तूबर 19 से लेकर नवंबर आठ तक टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगी।
loader
Trending Videos

रिपोर्ट में दावा 'बहुत कम चांस'
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को भारत ए के लिए खेलने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'यह काफी हद तक असंभव है कि दोनों भारत ए के लिए तीन मैच खेलेंगे। इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है और उन पर कोई दबाव भी नहीं डाला जाएगा।'

बीसीसीआई ने इस साल की शुरुआत में 10 पॉइंट गाइडलाइन जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि जो भी सीनियर क्रिकेटर फिट हैं और चोटिल नहीं हैं, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य होगा। लेकिन कोहली और रोहित, जो अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं, इस नियम के तहत फिलहाल दबाव में नहीं होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

अगर जरूरत पड़ी तो खेल सकते हैं एक-दो मैच
बीसीसीआई अधिकारी ने आगे कहा, 'सिर्फ तभी आप उन्हें एक या दो भारत ए मैच खेलते हुए देख सकते हैं जब उन्हें गेम टाइम की जरूरत होगी। लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।' हालांकि यह साफ कर दिया गया है कि दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह फिट और उपलब्ध रहेंगे। अधिकारी ने कहा, 'वे बिल्कुल फिट हैं और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।'

चयन से पहले घरेलू टूर्नामेंट पर नजर
सेलेक्टर्स फिलहाल घरेलू टूर्नामेंट्स पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि चयनकर्ताओं द्वारा पहले ईरानी कप की टीम घोषित की जाएगी और कुछ चयनकर्ता बंगलुरु में दलीप ट्रॉफी फाइनल देखने भी जाएंगे। वहीं मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इस समय टीम इंडिया के साथ दुबई में मौजूद हैं।

रोहित-विराट का भविष्य और कप्तानी की चर्चा
36 वर्षीय कोहली और 38 वर्षीय रोहित शर्मा ने हाल ही में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, उनकी उम्र और भविष्य को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। रोहित फिलहाल वनडे टीम के कप्तान हैं, लेकिन शुभमन गिल की युवा कप्तानी ने भविष्य की संभावनाओं को लेकर चर्चाएं तेज कर दी हैं।

भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच तीन वनडे 30 सितंबर, तीन अक्तूबर और 5 अक्तूबर को खेले जाएंगे। वहीं श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो बहु-दिवसीय रेड-बॉल मुकाबलों के लिए भारत ए का कप्तान बनाया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed