{"_id":"68edccd97d5da16fb10b88df","slug":"mohammed-siraj-warns-west-indies-batter-justin-greaves-in-fun-gesture-during-2nd-test-2025-10-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs WI: 'रन मत बनाना भाई...', इस कैरिबियाई बल्लेबाज के नजदीक जाकर सिराज ने दी सख्त हिदायत! देखें तस्वीर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs WI: 'रन मत बनाना भाई...', इस कैरिबियाई बल्लेबाज के नजदीक जाकर सिराज ने दी सख्त हिदायत! देखें तस्वीर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 14 Oct 2025 09:38 AM IST
विज्ञापन
सार
ग्रीव्स ने नाबाद 50 रन (85 गेंदों) की शानदार पारी खेली, जिसमें तीन चौके शामिल थे। वहीं, सील्स ने 32 रन बनाकर अहम योगदान दिया। उनके इस योगदान की बदौलत वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में कुल 390 रन बनाए और भारत के सामने 121 रनों का लक्ष्य रखा।

ग्रीव्स और सिराज
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का आखिरी सत्र बेहद दिलचस्प रहा। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जस्टिन ग्रीव्स ने शानदार अर्धशतक लगाकर भारतीय गेंदबाजों को कड़ी टक्कर दी। इस दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी ग्रीव्स को मजाकिया अंदाज में चेतावनी दी कि अब और ज्यादा रन मत बनाओ।”
यह घटना चौथे दिन के आखिरी सत्र की शुरुआत में हुई, जब सिराज ग्रीव्स के पास जाकर कुछ कहते नजर आए। कैमरों ने इस पल को कैद किया और देखा गया कि ग्रीव्स मुस्कुराते हुए सिराज की बातों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह हल्का-फुल्का मजाक खेल भावना का बेहतरीन उदाहरण बना।

यह घटना चौथे दिन के आखिरी सत्र की शुरुआत में हुई, जब सिराज ग्रीव्स के पास जाकर कुछ कहते नजर आए। कैमरों ने इस पल को कैद किया और देखा गया कि ग्रीव्स मुस्कुराते हुए सिराज की बातों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह हल्का-फुल्का मजाक खेल भावना का बेहतरीन उदाहरण बना।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रीव्स और सील्स ने की ऐतिहासिक साझेदारी
मैच की असली कहानी उस समय लिखी गई जब जस्टिन ग्रीव्स और जेडन सील्स ने मिलकर वेस्टइंडीज की पारी को संभाला। नौ विकेट गिरने के बाद जब टीम मुश्किल में थी, तब इन दोनों ने दसवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी कर इतिहास रच दिया। यह साझेदारी भारतीय सरजमीं पर किसी विदेशी टीम की ओर से पिछले आठ वर्षों में दसवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही। इस जोड़ी ने धैर्य और संघर्ष का बेहतरीन उदाहरण पेश किया।
ग्रीव्स ने नाबाद 50 रन (85 गेंदों) की शानदार पारी खेली, जिसमें तीन चौके शामिल थे। वहीं, सील्स ने 32 रन बनाकर अहम योगदान दिया। उनके इस योगदान की बदौलत वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में कुल 390 रन बनाए और भारत के सामने 121 रनों का लक्ष्य रखा।
मैच की असली कहानी उस समय लिखी गई जब जस्टिन ग्रीव्स और जेडन सील्स ने मिलकर वेस्टइंडीज की पारी को संभाला। नौ विकेट गिरने के बाद जब टीम मुश्किल में थी, तब इन दोनों ने दसवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी कर इतिहास रच दिया। यह साझेदारी भारतीय सरजमीं पर किसी विदेशी टीम की ओर से पिछले आठ वर्षों में दसवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही। इस जोड़ी ने धैर्य और संघर्ष का बेहतरीन उदाहरण पेश किया।
ग्रीव्स ने नाबाद 50 रन (85 गेंदों) की शानदार पारी खेली, जिसमें तीन चौके शामिल थे। वहीं, सील्स ने 32 रन बनाकर अहम योगदान दिया। उनके इस योगदान की बदौलत वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में कुल 390 रन बनाए और भारत के सामने 121 रनों का लक्ष्य रखा।
DSP Siraj Warned Justin Greaves 💀 pic.twitter.com/kOOxBhZ4zz
— Rohit 🇮🇳 (@stump_out) October 13, 2025
Classic Miyan vibes! 😅🔥
— CricketGully (@thecricketgully) October 13, 2025
Mohammed Siraj’s cheeky moment with Greaves lights up the field pic.twitter.com/wTMu1euP5i
शाई होप और जॉन कैंपबेल के शतक
वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप और जॉन कैंपबेल ने भी शानदार शतक लगाए, जिससे टीम ने मजबूत वापसी की। एक समय जब लग रहा था कि मैच भारत के कब्जे में है, तब इन दोनों बल्लेबाजों ने धैर्य के साथ खेलते हुए भारतीय गेंदबाजों को थकाया और पारी को नई दिशा दी।
भारत की दूसरी पारी: मजबूत शुरुआत
दिन के अंत में, भारत ने अपने लक्ष्य की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 63/1 रन बना लिए थे। केएल राहुल (25) और साई सुदर्शन (30) नाबाद लौटे, जबकि यशस्वी जायसवाल जल्दी आउट हो गए।
वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप और जॉन कैंपबेल ने भी शानदार शतक लगाए, जिससे टीम ने मजबूत वापसी की। एक समय जब लग रहा था कि मैच भारत के कब्जे में है, तब इन दोनों बल्लेबाजों ने धैर्य के साथ खेलते हुए भारतीय गेंदबाजों को थकाया और पारी को नई दिशा दी।
भारत की दूसरी पारी: मजबूत शुरुआत
दिन के अंत में, भारत ने अपने लक्ष्य की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 63/1 रन बना लिए थे। केएल राहुल (25) और साई सुदर्शन (30) नाबाद लौटे, जबकि यशस्वी जायसवाल जल्दी आउट हो गए।