सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Nepal team announced for t20 world cup 2026 know details

T20 World Cup: नेपाल टीम का टी20 विश्व कप 2026 के लिए एलान, रोहित पॉडेल करेंगे अगुवाई; देखें पूरा स्क्वॉड

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Tue, 06 Jan 2026 11:00 PM IST
विज्ञापन
सार

टी20 विश्व कप 2026 के लिए नेपाल टीम का एलान हो गया है। रोहित पॉडेल टीम का नेतृत्व करेंगे जबकि दीपेंद्र सिंह ऐरी उनके डिप्टी होंगे।

Nepal team announced for t20 world cup 2026 know details
रोहित पॉडेल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टी20 विश्व कप 2026 के लिए नेपाल क्रिकेट संघ ने 15 सदस्यीय टीम का एलान मंगलवार को एलान कर दिया। इस टीम की कमान युवा ऑलराउंडर रोहित पॉडेल को सौंपी गई है। 23 वर्षीय रोहित ने पिछले कुछ वर्षों में नेपाल क्रिकेट के विकास में अहम भूमिका निभाई है। वह न सिर्फ बल्ले से लगातार योगदान देते रहे हैं, बल्कि दबाव के क्षणों में शांत नेतृत्व के लिए भी जाने जाते हैं। उपकप्तानी का जिम्मा दीपेंद्र सिंह ऐरी को सौंपी गई है।
Trending Videos


लामिछाने करेंगे स्पिन आक्रमण का नेतृत्व
नेपाल की यह टीम खास तौर पर स्पिन गेंदबाजी, मजबूत ऑलराउंडर विकल्पों और बेहतर बल्लेबाजी गहराई पर आधारित है, ताकि टी20 विश्व कप 2024 के निराशाजनक प्रदर्शन से सीख लेकर इस बार बेहतर नतीजे हासिल किए जा सकें। स्पिन आक्रमण की अगुवाई अनुभवी संदीप लामिछाने करेंगे, जो मिडिल ओवर्स में विकेट निकालने की अपनी काबिलियत के लिए जाने जाते हैं। उनके साथ बाएं हाथ के स्पिनर ललित राजबंशी शामिल होंगे, जबकि दीपेंद्र सिंह ऐरी और बासिर अहमद भी स्पिन विकल्प के तौर पर उपलब्ध रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


आलराउंडर्स को भी मौका
ऑलराउंडर नेपाल टीम की रीढ़ बने रहेंगे। दीपेंद्र, गुलशन झा, आरिफ शेख और सोमपाल कामी बल्ले और गेंद दोनों से टीम को संतुलन प्रदान करेंगे। बल्लेबाजी में कुशल भुर्तेल से तेज शुरुआत की उम्मीद होगी, जबकि विकेटकीपर आसिफ शेख टीम को मजबूती देंगे। लोकश बम, सुंदीप जोरा और नंदन यादव मिडिल ऑर्डर और निचले क्रम में बल्लेबाजी को गहराई देंगे। तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी अनुभवी सोमपाल कामी और करण केसी संभालेंगे, जो नई गेंद और डेथ ओवर्स में प्रभावी साबित होते रहे हैं।

नेपाल की टीम इस प्रकार है
रोहित पॉडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख, सुंदीप जोरा, आरिफ शेख, बासिर अहमद, सोमपाल कामी, करण केसी, नंदन यादव, गुलशन झा, ललित राजबंशी, शेर मल्ला और लोकश बम।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed