सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Pakistan Coach Calls Mohammad Nawaz "Best Spinner In The World", India Coach Reacts

IND vs PAK: पाकिस्तान के कोच हेसन बोले- नवाज दुनिया के नंबर-एक स्पिनर, भारत के कोच डेशकाटे ने दिया करारा जवाब

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 14 Sep 2025 09:28 AM IST
विज्ञापन
सार

भारत के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे से भी हेसन के इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई। उन्होंने सीधे तौर पर हेसन के दावे को खारिज नहीं किया लेकिन संतुलित जवाब दिया।

Pakistan Coach Calls Mohammad Nawaz "Best Spinner In The World", India Coach Reacts
एशिया कप 2025 - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में होने वाले हाई-प्रोफाइल मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के मुख्य कोच माइक हेसन ने बड़ा बयान दिया। हेसन ने अपनी टीम के स्पिनर मोहम्मद नवाज को दुनिया का सबसे अच्छा स्पिनर करार दे दिया। इस बयान ने क्रिकेट फैन्स और विशेषज्ञों को हैरान कर दिया क्योंकि नवाज इस समय टी20 में गेंदबाजों की रैंकिंग में 30वें स्थान पर हैं। अब इस पर भारत के असिस्टेंट कोच रेयान डेशकाटे की प्रतिक्रिया सामने आई है। डेशकाटे का यह बयान काफी संयमित और संतुलित माना जा रहा है। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान के कोच पर चुटकी जरूर ली।
loader
Trending Videos

माइक हेसन का दावा
माइक हेसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे लगता है हमारी टीम की खूबसूरती यह है कि हमारे पास पांच स्पिनर हैं। हमारे पास मोहम्मद नवाज हैं, जो इस समय दुनिया के सबसे अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं, और पिछले छह महीनों से टीम में वापसी के बाद वह इसी तरह रैंक किए गए हैं।' हेसन के इस बयान ने सोशल मीडिया पर भी चर्चा छेड़ दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

भारत के कोच का संतुलित जवाब
भारत के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे से भी हेसन के इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई। उन्होंने सीधे तौर पर हेसन के दावे को खारिज नहीं किया लेकिन संतुलित जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में स्पिनर बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं। अगर कुछ है तो मुझे नहीं लगता कि विकेट ने उतना ग्रिप किया है जितना हमने सोचा था, और निश्चित रूप से उतना नहीं जितना इस साल की शुरुआत में किया था। लेकिन टी20 क्रिकेट में स्पिन बहुत अहम हो गया है और दोनों टीमों के पास अच्छे स्पिनर हैं। हमें वरुण, अक्षर और कुलदीप पर पूरा भरोसा है। हर किसी को अपने खिलाड़ियों को जहां चाहे रैंक करने का अधिकार है।'

स्पिनर्स पर टिकी रहेंगी नजरें
भारत-पाकिस्तान मुकाबले में स्पिन गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं। भारत के पास अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जैसे तीन विकल्प हैं, जबकि पाकिस्तान मोहम्मद नवाज पर भरोसा जता रहा है। मुकाबले में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा स्पिन अटैक मैच का पासा पलटता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed