{"_id":"68c649feded712d9210df6d8","slug":"pakistan-team-looks-very-depleted-azharuddin-s-big-statement-ahead-of-ind-vs-pak-clash-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs PAK: 'बाबर-रिजवान के बिना पाकिस्तान बेहद कमजोर', अजहरुद्दीन और निखिल चोपड़ा ने गिनाई टीम इंडिया की ताकत","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs PAK: 'बाबर-रिजवान के बिना पाकिस्तान बेहद कमजोर', अजहरुद्दीन और निखिल चोपड़ा ने गिनाई टीम इंडिया की ताकत
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 14 Sep 2025 10:22 AM IST
विज्ञापन
सार
भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम से बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान की टीम बेहद कमजोर दिख रही है।

भारत-पाकिस्तान मैच पर अजहरुद्दीन का बयान
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
एशिया कप 2025 में आज यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें ग्रुप-ए के मैच में भिड़ेंगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत रिकॉर्ड नौ विकेट की जीत से की थी, जहां उन्होंने यूएई को हराया। वहीं पाकिस्तान ने भी सलमान आगा की कप्तानी में ओमान को 93 रन से हराकर जीत से शुरुआत की थी।

Trending Videos
मोहम्मद अजहरुद्दीन का बड़ा बयान
भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एनडीटीवी से खास बातचीत में पाकिस्तान टीम को कमजोर बताया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम से बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान की टीम को उन्होंने डिप्लीटेड यानी बेहद कमजोर कहा।
अजहरुद्दीन ने कहा, 'हमारे पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्तान टीम के लिए इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को हराना बेहद मुश्किल होगा क्योंकि हमारे पास बहुत अनुभव है। वहीं पाकिस्तान टीम के पास उनके सबसे अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं। उन्होंने बाबर आजम और (मोहम्मद) रिजवान को टीम से बाहर कर दिया है, इसलिए टीम बहुत कमजोर लग रही है, लेकिन क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें हमें नहीं पता कि कल क्या होगा। लेकिन अगर आप पिछले समय के प्रदर्शन को कागज पर देखें तो भारतीय टीम बहुत-बहुत मजबूत है।'
भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एनडीटीवी से खास बातचीत में पाकिस्तान टीम को कमजोर बताया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम से बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान की टीम को उन्होंने डिप्लीटेड यानी बेहद कमजोर कहा।
अजहरुद्दीन ने कहा, 'हमारे पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्तान टीम के लिए इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को हराना बेहद मुश्किल होगा क्योंकि हमारे पास बहुत अनुभव है। वहीं पाकिस्तान टीम के पास उनके सबसे अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं। उन्होंने बाबर आजम और (मोहम्मद) रिजवान को टीम से बाहर कर दिया है, इसलिए टीम बहुत कमजोर लग रही है, लेकिन क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें हमें नहीं पता कि कल क्या होगा। लेकिन अगर आप पिछले समय के प्रदर्शन को कागज पर देखें तो भारतीय टीम बहुत-बहुत मजबूत है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
निखिल चोपड़ा ने गिनाई भारत की ताकत
पूर्व भारतीय खिलाड़ी निखिल चोपड़ा, जो इस बातचीत में मौजूद थे, उन्होंने भारतीय टीम की गहराई और गुणवत्ता पर जोर दिया। चोपड़ा ने कहा, 'आप टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों को देखें। उनके अनुभव और मैच जीताने की क्षमता को देखें। यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी को मौका नहीं मिल रहा। हम अर्शदीप (सिंह) के न खेलने की बात कर रहे हैं। यह सब टीम की क्वालिटी दिखाता है।'
उन्होंने आगे कहा, 'तीन स्पिनर (अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती) जिन्हें भारत खिलाने जा रहा है। जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या जिनके पास मैच जिताने की क्षमता है। आप 11 या 15 खिलाड़ियों को देखें, अपने दिन पर ये सब मैच का रुख बदल सकते हैं। इसका श्रेय आईपीएल और बीसीसीआई के बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर को जाता है।'
पूर्व भारतीय खिलाड़ी निखिल चोपड़ा, जो इस बातचीत में मौजूद थे, उन्होंने भारतीय टीम की गहराई और गुणवत्ता पर जोर दिया। चोपड़ा ने कहा, 'आप टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों को देखें। उनके अनुभव और मैच जीताने की क्षमता को देखें। यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी को मौका नहीं मिल रहा। हम अर्शदीप (सिंह) के न खेलने की बात कर रहे हैं। यह सब टीम की क्वालिटी दिखाता है।'
उन्होंने आगे कहा, 'तीन स्पिनर (अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती) जिन्हें भारत खिलाने जा रहा है। जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या जिनके पास मैच जिताने की क्षमता है। आप 11 या 15 खिलाड़ियों को देखें, अपने दिन पर ये सब मैच का रुख बदल सकते हैं। इसका श्रेय आईपीएल और बीसीसीआई के बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर को जाता है।'