{"_id":"68eca507e867fda7dc0ebbb5","slug":"pat-cummins-injury-update-ashes-2025-australia-vs-england-test-series-2025-10-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ashes: एशेज के पहले टेस्ट में पैट कमिंस की भागीदारी पर संशय, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने खुद दी अपडेट","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Ashes: एशेज के पहले टेस्ट में पैट कमिंस की भागीदारी पर संशय, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने खुद दी अपडेट
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 13 Oct 2025 12:36 PM IST
विज्ञापन
सार
कमिंस पिछले कुछ महीनों से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं, जिसके कारण वे तीन महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं। यह चोट गंभीर मानी जा रही है, और अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि कमिंस न केवल पहले मैच से, बल्कि एशेज के शुरुआती दो मुकाबलों से भी बाहर रह सकते हैं।

पैट कमिंस
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस का अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एशेज सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच में खेलना अब संदिग्ध माना जा रहा है।
कमिंस ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं और उनके खेलने की संभावना बहुत कम है। कमिंस ने सिडनी में संवाददाताओं से कहा, 'मैं इस बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकता, लेकिन मैं कहूंगा कि इसकी संभावना कम से कम है। मेरे पास अभी भी थोड़ा समय है।'

कमिंस ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं और उनके खेलने की संभावना बहुत कम है। कमिंस ने सिडनी में संवाददाताओं से कहा, 'मैं इस बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकता, लेकिन मैं कहूंगा कि इसकी संभावना कम से कम है। मेरे पास अभी भी थोड़ा समय है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
पीठ की चोट से उबरने में लगेगा और समय
कमिंस पिछले कुछ महीनों से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं, जिसके कारण वे तीन महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं। यह चोट गंभीर मानी जा रही है, और अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि कमिंस न केवल पहले मैच से, बल्कि एशेज के शुरुआती दो मुकाबलों से भी बाहर रह सकते हैं। हालांकि कप्तान ने यह भी बताया कि रिकवरी प्रक्रिया उम्मीद से बेहतर चल रही है। उन्होंने कहा, 'मैंने हाल ही में जिम में हल्का अभ्यास शुरू किया है। सत्र दर सत्र मैं खुद को बेहतर महसूस कर रहा हूं।'
कमिंस पिछले कुछ महीनों से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं, जिसके कारण वे तीन महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं। यह चोट गंभीर मानी जा रही है, और अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि कमिंस न केवल पहले मैच से, बल्कि एशेज के शुरुआती दो मुकाबलों से भी बाहर रह सकते हैं। हालांकि कप्तान ने यह भी बताया कि रिकवरी प्रक्रिया उम्मीद से बेहतर चल रही है। उन्होंने कहा, 'मैंने हाल ही में जिम में हल्का अभ्यास शुरू किया है। सत्र दर सत्र मैं खुद को बेहतर महसूस कर रहा हूं।'
जल्द शुरू होगी गेंदबाजी की प्रैक्टिस
कमिंस ने बताया कि वे अगले हफ्ते गेंदबाजी की हल्की शुरुआत करेंगे। उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि अगले सप्ताह हम गेंदबाजी की कुछ तैयारी करेंगे। मुझे शायद कुछ और सप्ताह लगेंगे ताकि मैं मैच फिटनेस हासिल कर सकूं। उसके बाद ही मैं वास्तव में गेंदबाजी करूंगा।' टीम मैनेजमेंट इस समय कमिंस की स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है। ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड जैसे विकल्प मौजूद हैं, लेकिन कमिंस की अनुपस्थिति टीम बैलेंस को प्रभावित कर सकती है।
कमिंस ने बताया कि वे अगले हफ्ते गेंदबाजी की हल्की शुरुआत करेंगे। उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि अगले सप्ताह हम गेंदबाजी की कुछ तैयारी करेंगे। मुझे शायद कुछ और सप्ताह लगेंगे ताकि मैं मैच फिटनेस हासिल कर सकूं। उसके बाद ही मैं वास्तव में गेंदबाजी करूंगा।' टीम मैनेजमेंट इस समय कमिंस की स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है। ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड जैसे विकल्प मौजूद हैं, लेकिन कमिंस की अनुपस्थिति टीम बैलेंस को प्रभावित कर सकती है।
एशेज सीरीज का कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज़ 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। इसके बाद दूसरा डे-नाइट टेस्ट चार दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। सीरीज के बाकी मुकाबले एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज़ 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। इसके बाद दूसरा डे-नाइट टेस्ट चार दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। सीरीज के बाकी मुकाबले एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी चिंता, लेकिन उम्मीद बाकी
कमिंस ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के प्रमुख स्तंभ हैं, खासकर बॉलिंग लीडर और कप्तान दोनों भूमिकाओं में। उनकी फिटनेस पर आने वाले कुछ सप्ताह में बड़ा फैसला होगा, जो पूरी एशेज सीरीज़ के संतुलन को प्रभावित कर सकता है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड उन्हें जल्दबाजी में मैदान पर उतारने से बचना चाहता है, ताकि वे सीरीज़ के बीच या भारत दौरे 2026 से पहले पूरी तरह फिट होकर लौट सकें।
कमिंस ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के प्रमुख स्तंभ हैं, खासकर बॉलिंग लीडर और कप्तान दोनों भूमिकाओं में। उनकी फिटनेस पर आने वाले कुछ सप्ताह में बड़ा फैसला होगा, जो पूरी एशेज सीरीज़ के संतुलन को प्रभावित कर सकता है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड उन्हें जल्दबाजी में मैदान पर उतारने से बचना चाहता है, ताकि वे सीरीज़ के बीच या भारत दौरे 2026 से पहले पूरी तरह फिट होकर लौट सकें।