सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   R Ashwin Credits Cheteshwar Pujara for Virat Kohli Test Success; Know what he said

Ashwin on Pujara-Kohli: 'विराट कोहली की टेस्ट सफलताओं में चेतेश्वर पुजारा का बड़ा योगदान', अश्विन का बड़ा बयान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 26 Aug 2025 03:49 PM IST
विज्ञापन
सार

अश्विन ने कहा कि नंबर तीन पर पुजारा की मौजूदगी ने कई बार कोहली को खुलकर खेलने का मौका दिया। उन्होंने माना कि पुजारा का धैर्य और उनकी बल्लेबाजी शैली ने भारतीय पारी को स्थिरता दी, जिससे बाद में आने वाले बल्लेबाजों को रन बनाने का सही माहौल मिला।

R Ashwin Credits Cheteshwar Pujara for Virat Kohli Test Success; Know what he said
अश्विन ने पुजारा और कोहली पर बयान दिया - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के दिग्गज ऑफ-स्पिनर आर अश्विन ने हाल ही में एक अहम खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली के टेस्ट करियर की सफलताओं में चेतेश्वर पुजारा का महत्वपूर्ण हाथ रहा है। अश्विन के मुताबिक, हर क्रिकेटर को सुर्खियां नहीं मिलतीं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनका योगदान कम है।
loader
Trending Videos

पुजारा की भूमिका अहम
अश्विन ने कहा कि नंबर तीन पर पुजारा की मौजूदगी ने कई बार कोहली को खुलकर खेलने का मौका दिया। उन्होंने माना कि पुजारा का धैर्य और उनकी बल्लेबाजी शैली ने भारतीय पारी को स्थिरता दी, जिससे बाद में आने वाले बल्लेबाजों को रन बनाने का सही माहौल मिला। अश्विन ने यह भी जोड़ा कि चाहे लोग मानें या न मानें, लेकिन पुजारा की यह भूमिका विराट कोहली के बड़े स्कोर बनाने में बेहद अहम रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सुर्खियों से दूर लेकिन जरूरी
अश्विन ने जोर देकर कहा कि क्रिकेट में हमेशा रन बनाने वाले खिलाड़ी ही सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन जो खिलाड़ी मंच तैयार करते हैं, उनका योगदान अक्सर नजरअंदाज हो जाता है। पुजारा उन्हीं में से एक हैं। उनकी सख्त डिफेंस और लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहने की क्षमता ने कई बार भारत को मुश्किल हालात से निकाला और कोहली जैसे बल्लेबाजों को चमकने का मौका दिया।

कोहली की उपलब्धियों पर असर
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कई शानदार पारियां खेलीं हैं और दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में जगह बनाई है। लेकिन अश्विन का मानना है कि इन सफलताओं में एक बड़ा हिस्सा पुजारा के योगदान का भी है। उनकी स्थिरता ने कोहली को वह आत्मविश्वास दिया, जिससे वे अपने नैचुरल अंदाज में रन बना सके।

भारतीय टेस्ट टीम का स्तंभ
चेतेश्वर पुजारा लंबे समय तक भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं। हालांकि उन्हें सफेद गेंद के क्रिकेट में जगह नहीं मिली, लेकिन टेस्ट में उनका प्रदर्शन हमेशा काबिल-ए-तारीफ रहा। अश्विन के इस बयान ने पुजारा के महत्व को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। पुजारा ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का एलान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed