सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   'Reveal everything', Pakistan former captain Rashid Latif to reveal dark truth of PAK players Match Fixing IPL

Pakistan Cricket: 'मैं सब कुछ उजागर करूंगा...', पाकिस्तान का पूर्व कप्तान खोलेगा सारे राज, काला सच आएगा सामने?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 20 Apr 2025 08:16 PM IST
विज्ञापन
सार

राशिद लतीफ ने बताया कि कैसे कुछ खिलाड़ी 1990 के दशक में कथित तौर पर मैच हारने में शामिल थे और कैसे उन्हें 'जैसा कहा गया, वैसा करने' के लिए कहा गया था। लतीफ ने सब कुछ उजागर करने का फैसला किया है।

'Reveal everything', Pakistan former captain Rashid Latif to reveal dark truth of PAK players Match Fixing IPL
राशिद लतीफ, आमिर और सलमान बट - फोटो : ANI/Salman But Instagram/
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने 1990 के दशक में पाकिस्तान और विश्व क्रिकेट को हिलाकर रख देने वाले मैच फिक्सिंग प्रकरण के बारे में अपनी जीवनी में 'सब कुछ उजागर करने' का वादा किया है। उन्होंने कहा कि उनकी आत्मकथा सभी की आंखें खोल देगी।
loader
Trending Videos

लतीफ अपनी किताब में खोलेंगे सभी राज
पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम भ्रष्टाचार उजागर करने वाले लतीफ ने कहा कि उन्होंने जीवनी पर काम करना शुरू कर दिया है। लतीफ ने जियो टीवी से कहा, 'मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मैं सब कुछ उजागर करूंगा और किताब सभी की आंखें खोल देगी।' साल 2004 में संन्यास लेने के बाद से यह पहली बार है जब लतीफ ने अपनी आत्मकथा जारी करने के बारे में बात की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

'Reveal everything', Pakistan former captain Rashid Latif to reveal dark truth of PAK players Match Fixing IPL
वसीम अकरम, राशिद लतीफ और वकार यूनिस - फोटो : Youtube @Sports Central and Harna Mana hai
लतीफ ने 1994 में लिया था संन्यास
पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर में से एक माने जाने वाले लतीफ ने पहली बार 1994 में मैच फिक्सिंग भ्रष्टाचार प्रकरण की ओर ध्यान आकर्षित किया था, जब उन्होंने और बासित अली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने जोर देते हुए कहा था कि वे ड्रेसिंग रूम के मौजूदा माहौल में खेलना जारी नहीं रख सकते।

'मैच फिक्सिंग' में शामिल थे पाकिस्तानी खिलाड़ी!
लतीफ ने बताया कि कैसे कुछ खिलाड़ी कथित तौर पर मैच हारने में शामिल थे और कैसे उन्हें 'जैसा कहा गया, वैसा करने' के लिए कहा गया था। इससे पाकिस्तान क्रिकेट में 2000/2001 तक एक लंबा घोटाला चला जब मैच फिक्सिंग के आरोपों की न्यायमूर्ति कय्यूम न्यायिक जांच ने सलीम मलिक पर आजीवन प्रतिबंध लगाने और वसीम अकरम, वकार यूनिस, मुश्ताक अहमद सहित अन्य लोगों पर जांच में सहयोग नहीं करने के लिए जुर्माना लगाने की सिफारिश की।

'Reveal everything', Pakistan former captain Rashid Latif to reveal dark truth of PAK players Match Fixing IPL
मोहम्मद आमिर - फोटो : ICC
जांच में तेज गेंदबाज ने दी थी झूठी गवाही
जांच में झूठी गवाही देने के लिए तेज गेंदबाज अता-उर-रहमान पर भी आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। जस्टिस कय्यूम जांच द्वारा अपनी रिपोर्ट जारी करने के बाद भी भ्रष्टाचार का खतरा आने वाले वर्षों में पाकिस्तान क्रिकेट को परेशान करता रहा। दानिश कनेरिया, सलमान बट, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमिर, शरजील खान, खालिद लतीफ और कुछ अन्य खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में उनकी भूमिका के लिए या तो प्रतिबंधित कर दिया गया या जुर्माना लगाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed