सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Rinku Singh Debut: Five sixes in five consecutive balls changed fate of Rinku Singh, dream of playing in India

Rinku Singh Debut: चार मिनट में पांच छक्के ने बदली रिंकू सिंह की तकदीर, भारत के लिए खेलने का सपना हुआ पूरा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, डबलिन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 18 Aug 2023 10:38 PM IST
सार

रिंकू की बल्लेबाजी की खास बात यह है कि वह शुरू में खुद को सेटल करते हैं, इसके बाद जमकर शॉट्स खेलते हैं। वह किसी भी वक्त बैटिंग गियर शिफ्ट करने में माहिर हैं, साथ ही जरूरत पड़ने पर आराम से भी बैटिंग और स्ट्राइक रोटेट कर सकते हैं। उनके शॉट्स क्लीन होते हैं और गेंद सीधे बाउंड्री लाइन के पार गिरती है।

विज्ञापन
Rinku Singh Debut: Five sixes in five consecutive balls changed fate of Rinku Singh, dream of playing in India
रिंकू को डेब्यू कैप देते बुमराह - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईपीएल में चार मिनट में लगाए गए लगातार पांच छक्के ने क्रिकेटर रिंकू सिंह की तकदीर बदल दी है। शुक्रवार को रिंकू सिंह ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया। आयरलैंड के खिलाफ टी20 से उन्हें अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिला। इसका उन्होंने ख्वाब साल 2012 में देखा था। यह ख्वाब हकीकत में कभी नहीं बदल पाता, अगर वे यूपी अंडर-16 टीम में नहीं चुने जाते। हालांकि, एक बार अंडर-16 में चुने जाने के बाद रिंकू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वहीं, इस साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलने वाले रिंकू ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ यश दयाल की गेंद पर पांच छक्के लगाए थे। इसने उन्हें उनके सपने को पूरा करने का मौका दिया। जसप्रीत बुमराह ने रिंकू सिंह को डेब्यू कैप सौंपी। रिंकू एशियन गेम्स के लिए भी टीम में चुने गए हैं।
Trending Videos

Rinku Singh Debut: Five sixes in five consecutive balls changed fate of Rinku Singh, dream of playing in India
रिंकू सिंह - फोटो : IPL/BCCI
अंडर-16 में इस प्रकार बचा था करियर
अंडर-16 के दौरान की डगमगा रही नैया को मोहम्मद जीशान और सुरेश शर्मा ने बखूबी संभाला था। रिंकू भी जीशान-सुरेश के उस एहसान को आज भी मानते हैं। वर्ष 2012 में यूपी अंडर-16 का ट्रायल कानपुर में हो रहा था। जीशान ने बताया कि वह रिंकू को ट्रायल दिलाने कानपुर गए थे। जब रिंकू मैदान पर ट्रायल देने पहुंचे तो वह तुरंत होटल आ गए और बोले उनका फॉर्म वहां पर नहीं है। अलीगढ़ से फॉर्म नहीं आया है। उन्होंने अलीगढ़ में फोन किया तो सभी ने अलग-अलग बातें बताईं। फिर सुरेश शर्मा को फोन किया जिसे वह अंकल कहते थे। उन्हें पूरा मामला बताया। उन्होंने चयनकर्ता शशिकांत खांडेकर से बात की कि रिंकू का ट्रायल वह ले लें। सुरेश के कहने पर रिंकू और वह शशिकांत खांडेकर से मिलने चले गए। दोनों लोगों ने उनसे हाथ जोड़कर विनती की। 

उन्होंने कहा कि ठीक है। रिंकू ने ट्रायल दिया, उसने अच्छी बल्लेबाजी की। उसका चयन अंडर-16 कैंप के लिए हो गया। कैंप के दो मैच में रिंकू ने सात रन बनाए। इसके बाद भी सुरेश ने शशिकांत से कहा कि रिंकू को टीम में चुन लें। इस पर शशिकांत ने कहा, जिस लड़के ने दो मैच में केवल सात रन बनाए हैं, उसे टीम में लें और जिसने ज्यादा रन बनाए हैं, उसे न लें, यह संभव नहीं है। उन्हें भी जवाब देना पड़ेगा। इस बात पर शशिकांत और सुरेश में बातचीत बंद हो गई। दो दिन के बाद शशिकांत का सुरेश के मोबाइल फोन पर मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि फोन उठाओ, रिंकू का नाम टीम में है। जीशान ने कहा कि आगरा में अंडर-16 के पहले मैच में रिंकू ने 156 रन की पारी खेली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

Rinku Singh Debut: Five sixes in five consecutive balls changed fate of Rinku Singh, dream of playing in India
महेंद्र सिंह धोनी और रिंकू सिंह - फोटो : IPL/BCCI
घरेलू क्रिकेट में भी रिंकू ने खूब रन बनाए
रिंकू 2018 से आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन 2023 पहला सीजन है जब वह सभी 14 मैच खेले। 2018 से वह कोलकाता की टीम में ही हैं। रिंकू न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी, बल्कि शानदार फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं। 2018 में रिंकू ने चार मैच खेले थे और 29 रन बनाए थे, जबकि 2019 में उन्हें पांच मैच खेलने का मौका मिला और 37 रन बनाए। 2020 में रिंकू सिर्फ एक मैच खेले और 11 रन बनाए। 2021 में रिंकू को कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला, जबकि 2022 में उन्होंने सात मैचों में 34.80 की औसत और 148.72 के स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए।

रिंकू ने न सिर्फ आईपीएल में बल्कि, घरेलू क्रिकेट में भी खूब रन बनाए। उनके पिछले कुछ घरेलू सीजन काफी शानदार रहे हैं। रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन रिंकू ने सात मैचों में 73.67 की औसत से 442 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक जड़े। रिंकू ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40 मैचों में 59.89 की औसत और 70.88 के स्ट्राइक रेट से 2875 रन बनाए हैं। इनमें सात शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा वह लिस्ट-ए क्रिकेट में 50 मैचों में 53 की औसत और 95.15 के स्ट्राइक रेट से 1749 रन बना चुके हैं। सभी तरह के टी20 क्रिकेट मिलाकर रिंकू ने 89 मैचों में 30.48 की औसत और 140.87 के स्ट्राइक रेट से 1768 रन बनाए हैं। 

Rinku Singh Debut: Five sixes in five consecutive balls changed fate of Rinku Singh, dream of playing in India
रिंकू सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी की - फोटो : IPL/BCCI
रिंकू की बल्लेबाजी की खासियत
रिंकू की बल्लेबाजी की खास बात यह है कि वह शुरू में खुद को सेटल करते हैं, इसके बाद जमकर शॉट्स खेलते हैं। वह किसी भी वक्त बैटिंग गियर शिफ्ट करने में माहिर हैं, साथ ही जरूरत पड़ने पर आराम से भी बैटिंग और स्ट्राइक रोटेट कर सकते हैं। उनके शॉट्स क्लीन होते हैं और गेंद सीधे बाउंड्री लाइन के पार गिरती है। इस सीजन उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 20वें ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े थे और दुनिया को अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया था। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के बाद रिंकू धोनी और कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से टिप्स भी लेते दिखे थे। 

रिंकू ने इस साल आईपीएल में अपनी मैच फिनिशिंग स्किल से सिर्फ भारत ही नहीं देश-विदेश के क्रिकेट एक्सपर्ट्स को भी खूब प्रभावित किया है। रिंकू को उनकी मैच फिनिशिंग क्षमता के लिए भारतीय क्रिकेट का नया 'महेंद्र सिंह धोनी' भी कहा जा रहा है। 25 साल के रिंकू को केकेआर ने 55 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन वह कई करोड़पति खिलाड़ियों से भी बेहतर खेल रहे हैं। पिछले कुछ सीजन तक ज्यादातर मैचों में बेंच पर बैठने वाले रिंकू को इस साल नए कप्तान नीतीश राणा ने मौका दिया और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपका। रिंकू अपने दम पर कई मैचों में कोलकाता को जीत की दहलीज तक पहुंचाया, वहीं कई मैचों में जीत भी दिलाई। उन्होंने इस सीजन 14 मैचों में 59.25 की औसत और 149.52 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए। इसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 31 चौके और 29 छक्के शामिल हैं। 

Rinku Singh Debut: Five sixes in five consecutive balls changed fate of Rinku Singh, dream of playing in India
रिंकू सिंह - फोटो : IPL/BCCI
आईपीएल में रन चेज करते हुए रिंकू का प्रदर्शन
आईपीएल में रन चेज करते हुए रिंकू ने इस सीजन (2023) सात पारियां खेली हैं। इस दौरान उन्होंने 152.50 की औसत और 174.28 के स्ट्राइक रेट से 305 रन बनाए हैं। इनमें चार अर्धशतक शामिल हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 67 रन का रहा है। इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 22 छक्के लगाए हैं। इस सीजन रन चेज करते हुए रिंकू से बेहतर औसत किसी का नहीं रहा है। इतना ही नहीं अगले सीजन श्रेयस की वापसी के बाद टीम की स्थिति और मजबूत हो सकती है। रिंकू के आगे आंद्रे रसेल की चमक भी फीकी पड़ गई, जो इस सीजन बिल्कुल नहीं चले। रिंकू के रूप में टीम को मैच फिनिशर के रूप में रसेल का रिप्लेसमेंट भी मिल गया है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया का यह नया सितारा जल्द से जल्द भारतीय टीम को अपनी क्षमता से जीत दिलाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed