सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Rohit Sharma Flop show as Captain in first overseas test from team selection to field Setting everything flop

IND vs AUS: घर के बाहर पहले टेस्ट में ही फेल हुए कप्तान रोहित, टीम चयन से लेकर फील्ड सेटिंग तक सब कुछ फ्लॉप

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: शक्तिराज सिंह Updated Fri, 09 Jun 2023 11:48 AM IST
विज्ञापन
सार

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रोहित शर्मा पहली बार भारत के बाहर किसी टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे हैं। इस मैच में अब तक सिर्फ दो दिन ही हुए हैं, लेकिन रोहित की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 
 

Rohit Sharma Flop show as Captain in first overseas test from team selection to field Setting everything flop
रोहित शर्मा - फोटो : सोशल मीडिया
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दो दिन का खेल हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने दो दिन में ही बढ़त ले ली है और भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए और इसके जवाब में टीम इंडिया 151 रन पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 318 रन पीछे हैं। अब अजिंक्य रहाणे और श्रीकर भरत से बड़ी पारी की उम्मीद है। 
Trending Videos


इस मैच में भारतीय टीम पहले दिन ही पिछड़ गई थी, जब ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 327 रन बना लिए थे। इसके बाद कंगारू टीम 469 रन बनाने में सफल रही। रोहित शर्मा इस मैच में पहली बार भारत से बाहर किसी टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे हैं और दो दिन में ही उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। रोहित ने इस मैच में कई गलतियां की हैं, जिससे दिग्गज खिलाड़ी भी नाराज हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


टीम चयन में चूक
इस मैच में रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन को टीम में नहीं रखा और उनका यह फैसला भारतीय टीम पर भारी पड़ गया। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के खिलाफ अश्विन का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज भी हैं और ऑस्ट्रेलिया की टीम में बाएं हाथ के पांच बल्लेबाज हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अश्विन का रिकॉर्ड और भी बेहतर है। इसके बावजूद रोहित ने अश्विन को टीम में शामिल नहीं किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम 469 रन बनाने में सफल रही। इसमें बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने 259 रन का योगदान दिया। स्टीव स्मिथ ने भी 121 रन बनाए, जो अश्विन के पसंदीदा शिकार हैं।

फील्ड सेटिंग में कमी
भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में अच्छी शुरुआत की थी। 76 रन पर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिर गए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने 285 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया। सौरव गांगुली ने इस दौरान रोहित की फील्ड सेटिंग पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि रोहित ने फील्ड नहीं सेट की थी। इसी वजह से ट्रेविस हेड को आसानी से रन मिलते रहे और उन्होंने स्मिथ के साथ 285 रन की साझेदारी की।

गेंदबाजी में बदलाव
रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने गेंदबाजों से लंबे-लंबे स्पेल कराए। इससे गेंदबाज थक गए, क्योंकि आईपीएल में दो महीने खेलने के बाद सभी खिलाड़ी पहले से ही काफी थके हुए थे। इसका असर यह हुआ की भारतीय गेंदबाजों में वह धार नजर नहीं आई और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आसानी से उन्हें खेलते रहे। रोहित चाहते तो एक छोर में जडेजा से गेंदबाजी करा सकते थे और दूसरे छोर से तेज गेंदबाजों को तरोताजा रखते हुए अटैक कर सकते थे, लेकिन रोहित ने ऐसा नहीं किया और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने दिया। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने छोटे-छोटे स्पेल में अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। इससे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की ऊर्जा बनी रही और वह नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे।

कैसा है रोहित का प्रदर्शन?
साल 2018 से भारतीय टीम ने रोहित की कप्तानी में भारत से बाहर 39 मैच खेले हैं। जिसमें वनडे और टी20 शामिल हैं। भारत ने 39 मैच में से 26 मैच में जीत हासिल की है और 13 में हार का सामना करना पड़ा है। रोहित ने अभी तक भारत में ही टेस्ट मैच में कप्तानी की है और सफल भी साबित हुए हैं। भारत में रोहित के नेतृत्व में टीम ने छह टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से चार मैच जीता है और एक-एक मैच में हार और ड्रा का सामना किया है। रोहित शर्मा ने अब तक कुल 83 मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की है। इनमें से 62 मैच में भारत को जीत मिली है, जबकि 20 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed