{"_id":"5c91d0b0bdec2258a5431d78","slug":"sachin-tendulkar-gives-advice-to-son-arjun-ahead-of-his-t20-mumbai-debut","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बेटे अर्जुन को लेकर भावुक हुए सचिन, बोले- उसे रोज सुबह उठकर सपनों का पीछा करना होगा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
बेटे अर्जुन को लेकर भावुक हुए सचिन, बोले- उसे रोज सुबह उठकर सपनों का पीछा करना होगा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंशुल तलमले
Updated Wed, 20 Mar 2019 11:03 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
सचिन तेंदुलकर-अर्जुन तेंदुलकर
Link Copied
अर्जुन तेंदुलकर के क्रिकेट के मैदान पर कोई कमाल करने से पहले ही वह सुर्खियों का केंद्र बने हुए हैं। वह अपने साथ सरनेम 'तेंदुलकर' का दबाव लेकर चल रहे हैं, जिन्होंने उन्हें हमेशा से जनता के बीच लोकप्रिय विषय बना रखा है। उनके पिता जो भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा नाम हैं सचिन तेंदुलकर, ने कहा कि वह अपने बेटे के क्रिकेट में दखलंदाजी नहीं करेंगे। सचिन चाहते हैं कि उनका बेटा अपने क्रिकेट का पूरा आनंद उठाए।
Trending Videos
2 of 5
सचिन और अर्जुन तेंदुलकर
- फोटो : twitter
सचिन ने अर्जुन से कहा कि, 'हर सुबह उठकर उसे अपने लक्ष्य का पीछा करना चाहिए। चाहे जैसे भी हालात हो। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन मुंबई U-19 का प्रतिनिधित्व करने के बाद भारत के लिए U-19 स्तर पर भी दो टेस्ट मैच खेले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
सचिन तेंदुलकर-अर्जुन तेंदुलकर
वह ‘टी-20 मुंबई’ के दूसरे सत्र में नीलामी के लिए मौजूद रहेंगे। सीनियर स्तर पर यह उनका पहला टूर्नामेंट होगा। तेंदुलकर से जब पूछा गया कि क्या सीनियर स्तर पर करिअर शुरू करने का यह सही तरीका होगा तो उन्होंने कहा कि यह ऐसा मौका है जिसका अर्जुन को फायदा उठाना होगा।
4 of 5
अर्जुन तेंदुलकर
तेंदुलकर ने कहा, ‘यह ऐसा मंच है जहां मुझे लगता है कि लोग आप पर और आपके खेल पर नजर रखेंगे। अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते है तो आप दुनिया के शिखर पर होंगे। तेंदुलकर को हालांकि लगता है कि अगर अर्जुन को अगर सफलता नहीं मिलती है तो उनके लिए मौके खत्म नहीं होंगे। इससे वह और मजबूत बनेंगे।
विज्ञापन
5 of 5
उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यह जरूरी है कि वह क्रिकेट को लेकर जूनूनी रहे और इस खेल से उसका लगाव बना रहे। इस दौरान अच्छा और बुरा दौर आएगा। उसके पास हर सुबह अपने सपनों के पीछे भागने की वजह होनी चाहिए।’
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।