BPL 2022: बांग्लादेशी लीग में लगा 'पुष्पा' का तड़का, ब्रावो के बाद शाकिब अल हसन भी हुए अल्लू अर्जुन के कायल
ब्रावो ने तो 'श्रीवल्ली हुक स्टेप' डांस बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के एक मैच के दौरान बीच मैदान पर किया था। अब इस फेहरिस्त में बांग्लादेश के 34 साल के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नाम भी जुड़ गया है।
विस्तार
34 साल के शाकिब ने मैदान पर किया डांस
ब्रावो ने तो 'श्रीवल्ली हुक स्टेप' डांस बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के एक मैच के दौरान बीच मैदान पर किया था। अब इस फेहरिस्त में बांग्लादेश के 34 साल के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नाम भी जुड़ गया है। शाकिब ने भी बीपीएल मैच के दौरान विकेट मिलने पर यह डांस किया।
After Nazmul Islam, then @DJBravo47, and now the Bangladeshi 🐐 @Sah75official displaying the #Pushpa move! 🥳
The @alluarjun movie has really taken over the #BBPL2022. 🔥
📺 Catch these antics for just ₹5, LIVE on #FanCode 👉 https://t.co/lr5xUr0sLW#BPLonFanCode #alluarjun pic.twitter.com/9TAn8xqksr— FanCode (@FanCode) January 26, 2022
फाफ डुप्लेसिस का विकेट मिलने के बाद मनाया जश्न
दरअसल, इस लीग में मंगलवार को कोमिला विक्टोरियंस और फॉर्च्यून बारिशल के बीच मैच खेला गया। मीरपुर स्थित शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में हुए मैच में फॉर्च्यून बारिशल के कप्तान शाकिब ने फाफ डुप्लेसिस का विकेट चटकाया। इसके बाद वह 'पुष्पा' के चर्चित डांस स्टेप की कॉपी करते दिखे।
ब्रावो ने बीच मैदान किया था 'पुष्पा वॉक'
इसी मैच में फॉर्च्यून बारिशल के ड्वेन ब्रावो ने भी 'पुष्पा' के श्रीवल्ली गाने में अल्लू अर्जुन की तरह चलकर जश्न मनाया था। इस डांस को 'पुष्पा वॉक' नाम दिया गया है। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और खलील अहमद भी 'पुष्पा वॉक' करते हुए अपने वीडियो शेयर कर चुके हैं।
The Champion, @DJBravo47 channels his inner 𝑷𝒖𝒔𝒉𝒑𝒂 🕺🏼 after sending Mahidul Islam Ankon back to the pavilion! 😍
— FanCode (@FanCode) January 25, 2022
Catch the West Indian legend in relentless #BBPL2022 action for just ₹5, LIVE on #FanCode 👉 https://t.co/OLCsbLuBGA#BPLonFanCode @alluarjun pic.twitter.com/kVlAlvI2x3
शाकिब की टीम को मिली करारी शिकस्त
कोमिला विक्टोरियंस की कमान इमरुल कायेस संभाल रहे थे। इस मैच में ब्रावो ने तीन और शाकिब ने दो विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत फॉर्च्यून बारिशल ने विक्टोरियंस को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 158 रन पर रोक दिया। इसके बावजूद शाकिब की टीम यह मैच 63 रन से हार गई। फॉर्च्यून बारिशल की टीम निर्धारित 20 ओवर के अंदर 95 रन पर सिमट गई।