सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Shakib Al Hasan Pushpa Move dance in Bangladesh premier League 2022, Allu Arjun movie Pushpa dance; Dwayne Bravo David Warner Dance

BPL 2022: बांग्लादेशी लीग में लगा 'पुष्पा' का तड़का, ब्रावो के बाद शाकिब अल हसन भी हुए अल्लू अर्जुन के कायल 

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मीरपुर Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 27 Jan 2022 05:09 PM IST
सार

ब्रावो ने तो 'श्रीवल्ली हुक स्टेप' डांस बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के एक मैच के दौरान बीच मैदान पर किया था। अब इस फेहरिस्त में बांग्लादेश के 34 साल के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नाम भी जुड़ गया है।

विज्ञापन
Shakib Al Hasan Pushpa Move dance in Bangladesh premier League 2022, Allu Arjun movie Pushpa dance; Dwayne Bravo David Warner Dance
शाकिब अल हसन - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साउथ इंडियन फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की चर्चा अब विदेशों में भी होने लगी है। क्रिकेटरों में भी इसका खुमार सिढ़ चढ़कर बोल रहा है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर, वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो और भारत के हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा इस फिल्म के डायलॉग और गाने पर अपनी वीडियो बना चुके हैं। 
Trending Videos


34 साल के शाकिब ने मैदान पर किया डांस
ब्रावो ने तो 'श्रीवल्ली हुक स्टेप' डांस बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के एक मैच के दौरान बीच मैदान पर किया था। अब इस फेहरिस्त में बांग्लादेश के 34 साल के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नाम भी जुड़ गया है। शाकिब ने भी बीपीएल मैच के दौरान विकेट मिलने पर यह डांस किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन



फाफ डुप्लेसिस का विकेट मिलने के बाद मनाया जश्न
दरअसल, इस लीग में मंगलवार को कोमिला विक्टोरियंस और फॉर्च्यून बारिशल के बीच मैच खेला गया। मीरपुर स्थित शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में हुए मैच में फॉर्च्यून बारिशल के कप्तान शाकिब ने फाफ डुप्लेसिस का विकेट चटकाया। इसके बाद वह 'पुष्पा' के चर्चित डांस स्टेप की कॉपी करते दिखे। 

ब्रावो ने बीच मैदान किया था 'पुष्पा वॉक'
इसी मैच में फॉर्च्यून बारिशल के ड्वेन ब्रावो ने भी 'पुष्पा' के श्रीवल्ली गाने में अल्लू अर्जुन की तरह चलकर जश्न मनाया था। इस डांस को 'पुष्पा वॉक' नाम दिया गया है। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और खलील अहमद भी 'पुष्पा वॉक' करते हुए अपने वीडियो शेयर कर चुके हैं। 

शाकिब की टीम को मिली करारी शिकस्त
कोमिला विक्टोरियंस की कमान इमरुल कायेस संभाल रहे थे। इस मैच में ब्रावो ने तीन और शाकिब ने दो विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत फॉर्च्यून बारिशल ने विक्टोरियंस को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 158 रन पर रोक दिया। इसके बावजूद शाकिब की टीम यह मैच 63 रन से हार गई। फॉर्च्यून बारिशल की टीम निर्धारित 20 ओवर के अंदर 95 रन पर सिमट गई। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed