सब्सक्राइब करें

Shami: 'गर्व है कि मैं भारतीय हूं', शमी ने विश्व कप में सजदा को लेकर विवादित टिप्पणी करने वालों पर साधा निशाना

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 14 Dec 2023 01:06 PM IST
सार

श्रीलंका के खिलाफ भारत के मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक विवाद शुरू हुआ था। श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए उस मैच में पांचवां विकेट लेने के बाद शमी मैदान पर घुटने टेक कर बैठ गए थे। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे इशारे को अलग तरीके से लिया और इसे मुद्दा बना दिया था, जिस पर शमी ने अब जवाब दिया है।

विज्ञापन
Shami: 'I am proud that I am an Indian', Shami targeted those who said wrong about prostration in the World Cu
1 of 6
मोहम्मद शमी - फोटो : सोशल मीडिया
loader
मोहम्मद शमी ने हाल ही में हुए विश्व कप में अपने प्रदर्शन से तहलका मचा दिया था। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। खास बात यह थी कि शमी को शुरू के चार मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि, इसके बाद हार्दिक पांड्या के चोटिल होने पर शमी को मौका मिला और उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। शमी ने 24 विकेट झटके, जिसमें सेमीफाइनल में सात विकेट शामिल है। 
Trending Videos
Shami: 'I am proud that I am an Indian', Shami targeted those who said wrong about prostration in the World Cu
2 of 6
शमी - फोटो : सोशल मीडिया
33 साल के इस पेसर ने विश्व कप में तीन फाइव विकेट हॉल लिए। सेमीफाइनल में सात विकेट लेकर शमी ने वनडे में भारत के बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ भारत के मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक विवाद शुरू हुआ था। श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए उस मैच में पांचवां विकेट लेने के बाद शमी मैदान पर घुटने टेक कर बैठ गए थे। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे इशारे को अलग तरीके से लिया और इसे मुद्दा बना दिया। मोहम्मद शमी से बुधवार को एक इंटरव्यू में इस बारे में पूछा गया था।
विज्ञापन
Shami: 'I am proud that I am an Indian', Shami targeted those who said wrong about prostration in the World Cu
3 of 6
शमी - फोटो : सोशल मीडिया
सवाल करने वाले ने शमी से पूछा, 'एक मैच ऐसा था जिसमें आपने पांच विकेट लिए और फिर मैदान पर घुटने टेक कर बैठ गए। फिर पाकिस्तान से सोशल मीडिया पर पोस्ट आए, जिसमें कहा गया था कि 'मोहम्मद शमी एक भारतीय मुस्लिम हैं। वह सजदा (प्रार्थना) करना चाहते हैं, लेकिन वह भारत में ऐसा करने से डरते हैं। इस पर शमी भड़क गए और उन्होंने जवाब देते हुए कहा- अगर कोई सजदा करना चाहता है, तो कौन रोकेगा? मैं किसी को भी अपने धर्म से नहीं रोकूंगा, आप किसी को भी मेरे धर्म से नहीं रोकेंगे। अगर मुझे सजदा करना है, तो मैं करूंगा। समस्या क्या है? मैं गर्व के साथ कहता हूं कि मैं मुसलमान हूं। मैं एक भारतीय हूं। मैं गर्व के साथ कहता हूं कि मैं एक भारतीय हूं।
Shami: 'I am proud that I am an Indian', Shami targeted those who said wrong about prostration in the World Cu
4 of 6
मोहम्मद शमी - फोटो : सोशल मीडिया
शमी ने कहा, 'अगर मुझे कोई समस्या होती तो मैं भारत में नहीं रहता। अगर मुझे सजदा करने के लिए किसी की अनुमति लेने की जरूरत है, तो मैं यहां क्यों रहूं। मैंने सोशल मीडिया पर भी उन बेतुके बयानों को देखा है। क्या मैंने कभी जमीन पर सजदा किया है? मैंने पहले भी पांच विकेट लिए हैं, लेकिन क्या मैंने कभी सजदा किया है। अगर मुझे सजदा करना है, तो मुझे बताएं कि यह कहां करना है, मैं करूंगा।' मोहम्मद शमी ने कहा कि ऐसे लोग, जो अनावश्यक विवाद पैदा करने की कोशिश करते हैं, उनसे बचना चाहिए। उन्होंने असली कारण का भी खुलासा किया कि उन्होंने जमीन पर घुटने क्यों टेके।
विज्ञापन
Shami: 'I am proud that I am an Indian', Shami targeted those who said wrong about prostration in the World Cu
5 of 6
मोहम्मद शमी - फोटो : सोशल मीडिया
उन्होंने कहा, 'मैं भारत में हर मंच पर ऐसा करूंगा। मुझे कोई नहीं रोक सकता। कुछ लोग अशांति पैदा करने की कोशिश करते हैं। ये लोग न तो मेरे साथ हैं और न ही आपके साथ। वे किसी से प्रेम नहीं करते। उन्हें बस कंटेंट की जरूरत है। मैं घुटने टेक कर बैठा क्योंकि मैं अपने प्पूरे दमखम के साथ गेंदबाजी कर रहा था। मैं थक गया था। लोगों ने इस इशारे को अलग तरीके से लिया।' शमी फिलहाल इलाज करा रहे हैं और उनके 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ने की उम्मीद है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed