सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Shreyas Iyer and Jasprit Bumrah may return to Team India from Asia Cup 2023

Asia Cup: टीम इंडिया के फैंस के लिए खुशखबरी! एशिया कप से हो सकती है श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की वापसी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Fri, 16 Jun 2023 09:13 AM IST
विज्ञापन
सार

दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटों के कारण लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है कि दोनों खिलाड़ी एशिया कप से वापसी कर सकते हैं।

Shreyas Iyer and Jasprit Bumrah may return to Team India from Asia Cup 2023
श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

एशिया कप के आगामी संस्करण की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। वह हाइब्रिड मॉडल के तहत इस टूर्नामेंट का आयोजन करेगा। पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका के साथ मिलकर करेगा। उसके यहां चार मैच खेले जाएंगे। वहीं, श्रीलंका में नौ मैचों का आयोजन होगा। मेजबानी की बात जैसे ही साफ हुई, भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई। टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी जल्द ही वापसी करेंगे।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


दरअसल, दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटों के कारण लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है कि दोनों खिलाड़ी एशिया कप से वापसी कर सकते हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, बुमराह और अय्यर इस टूर्नामेंट से वापस टीम इंडिया में आना चाहते हैं। इसके लिए दोनों खिलाड़ी लगातार मेहनत कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

Shreyas Iyer and Jasprit Bumrah may return to Team India from Asia Cup 2023
जसप्रीत बुमराह - फोटो : सोशल मीडिया
आठ-नौ महीनों से बाहर हैं बुमराह
बुमराह पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से टीम से बाहर हैं। इस कारण वह ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप भी नहीं खेल पाए थे। पीठ की चोट के कारण वह पिछले आठ से नौ महीनों से बाहर हैं। अप्रैल में बुमराह की न्यूजीलैंड में पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी हुई थी। चिकित्सा प्रक्रिया सफल रही और बुमराह को दर्द से मुक्त होने में मदद मिली। वह आईपीएल के 16वें सीजन में नहीं खेल पाए थे।

Shreyas Iyer and Jasprit Bumrah may return to Team India from Asia Cup 2023
श्रेयस अय्यर - फोटो : सोशल मीडिया
पीठ में समस्या से परेशान थे अय्यर
अय्यर की बात करें तो उन्होंने अप्रैल में अपनी बार-बार होने वाली पीठ के निचले हिस्से की चोट के लिए पीठ की सर्जरी कराने का फैसला किया। वह लगातार अपनी पीठ के निचले हिस्से में उभरी हुई डिस्क से परेशान थे। इसके कारण उन्हें मार्च में अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम टेस्ट को बीच में ही छोड़ना पड़ा था। उसके बाद मई में लंदन में उनकी सर्जरी हुई थी। अय्यर आराम करने की सलाह दी गई थी और उनका रिहैबिलिटेशन जारी है।

एनसीए में हैं बुमराह और अय्यर
ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, बुमराह और श्रेयस दोनों खिलाड़ी अब रिकवरी के लिए एनसीए में हैं। एनसीए का मेडिकल स्टाफ दोनों खिलाड़ियों के सितंबर में एशिया कप के लिए उपलब्ध होने को लेकर आशान्वित है। समझा जाता है कि बुमराह मुख्य रूप से फिजियोथैरेपी करा रहे हैं लेकिन उन्होंने गेंदबाजी भी शुरू कर दी है। वहीं, श्रेयस अब फिजियोथेरेपी करा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed