{"_id":"68e9ed6971339cda9a0de0b1","slug":"south-africa-spinner-nonkululeko-mlaba-reprimanded-and-handed-one-demerit-point-by-the-icc-2025-10-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"ICC: दक्षिण अफ्रीका की स्पिनर मलाबा को आईसीसी ने लगाई फटकार, इस गलती के कारण खाते में जोड़ा एक डिमेरिट अंक","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
ICC: दक्षिण अफ्रीका की स्पिनर मलाबा को आईसीसी ने लगाई फटकार, इस गलती के कारण खाते में जोड़ा एक डिमेरिट अंक
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sat, 11 Oct 2025 11:09 AM IST
सार
क्रिकेट की वैश्विक संस्था आईसीसी ने मलाबा के खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया है। दरअसल, उन पर आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के कारण यह कार्रवाई हुई है।
विज्ञापन
नॉनकुलुलेको मलाबा
- फोटो : ICC
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण अफ्रीका की स्पिनर नॉनकुलुलेको मलाबा ने भारत के खिलाफ महिला वनडे विश्व कप के मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन आईसीसी ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उन्हें फटकार लगाई है। क्रिकेट की वैश्विक संस्था आईसीसी ने मलाबा के खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया है। दरअसल, उन पर आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के कारण यह कार्रवाई हुई है।
आईसीसी ने जारी किया बयान
आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, मलाबा को खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर अपमानजनक भाषा, कार्य या हावभाव का प्रयोग करने या आक्रामक प्रतिक्रिया से संबंधित है। मलाबा को फटकार लगाई गई और उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है, क्योंकि 24 महीने की अवधि में यह उनका पहला अपराध था।
भारत की पारी के 17वें ओवर का है मामला
यह घटना भारत की पारी के 17वें ओवर में घटी, जब मलाबा ने हरलीन देओल को आउट करने के बाद बल्लेबाज को पवेलियन लौटने का इशारा किया था। दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को महिला विश्व कप के मुकाबले में भारत को तीन विकेट से हराया था।
Trending Videos
आईसीसी ने जारी किया बयान
आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, मलाबा को खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर अपमानजनक भाषा, कार्य या हावभाव का प्रयोग करने या आक्रामक प्रतिक्रिया से संबंधित है। मलाबा को फटकार लगाई गई और उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है, क्योंकि 24 महीने की अवधि में यह उनका पहला अपराध था।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत की पारी के 17वें ओवर का है मामला
यह घटना भारत की पारी के 17वें ओवर में घटी, जब मलाबा ने हरलीन देओल को आउट करने के बाद बल्लेबाज को पवेलियन लौटने का इशारा किया था। दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को महिला विश्व कप के मुकाबले में भारत को तीन विकेट से हराया था।