{"_id":"686c046a5b39ccdcc60fbcef","slug":"stand-in-south-africa-skipper-wiaan-mulder-says-he-chose-to-declare-before-400-out-of-respect-for-brian-lara-2025-07-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mulder: मुल्डर के पास 400 रन बनाकर लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का था मौका, क्यों घोषित की पारी? जवाब जीत लेगा दिल","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Mulder: मुल्डर के पास 400 रन बनाकर लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का था मौका, क्यों घोषित की पारी? जवाब जीत लेगा दिल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बुलावायो
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:01 PM IST
विज्ञापन
सार
मुल्डर जब 367 रन के निजी स्कोर पर थे, उस समय उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी घोषित कर दी। क्रिकेट प्रशंसकों के मन में यह सवाल उठ रहा था कि मुल्डर ने ऐसा क्यों किया, जबकि उनके पास रिकॉर्ड बनाने का यह अच्छा अवसर था।

वियान मुल्डर
- फोटो : @ProteasMenCSA
विस्तार
दक्षिण अफ्रीका के स्टैंड-इन कप्तान वियान मुल्डर के पास जिम्बाब्वे के खिलाफ 400 रन बनाकर ब्रायन लारा का सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा मौका था। लेकिन मुल्डर जब 367 रन के निजी स्कोर पर थे, उस समय उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी घोषित कर दी। क्रिकेट प्रशंसकों के मन में यह सवाल उठ रहा था कि मुल्डर ने ऐसा क्यों किया, जबकि उनके पास रिकॉर्ड बनाने का यह अच्छा अवसर था।
विज्ञापन

Trending Videos
मुल्डर ने टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक लगाया
मुल्डर ने अब इस बारे में खुद खुलासा किया है। मुल्डर का मानना है कि वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज लारा इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने के हकदार हैं। मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक जड़ा। मुल्डर ने 297 गेंदों पर तिहरा शतक पूरा किया। मुल्डर 334 गेंदों पर 49 चौकों और चार छक्कों की मदद से 367 रन बनाकर नाबाद रहे जिससे दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 626 रन बनाकर घोषित की।
मुल्डर ने अब इस बारे में खुद खुलासा किया है। मुल्डर का मानना है कि वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज लारा इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने के हकदार हैं। मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक जड़ा। मुल्डर ने 297 गेंदों पर तिहरा शतक पूरा किया। मुल्डर 334 गेंदों पर 49 चौकों और चार छक्कों की मदद से 367 रन बनाकर नाबाद रहे जिससे दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 626 रन बनाकर घोषित की।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुल्डर ने दिन के खेल की समाप्ति पर कहा, सबसे पहले मुझे लगा कि हमारे पास पर्याप्त रन है और हमें गेंदबाजी करनी चाहिए। दूसरी बात, ब्रायन लारा एक महान खिलाड़ी हैं। उस कद के व्यक्ति के लिए यह रिकॉर्ड बनाए रखना उचित है। अगर मुझे दोबारा ऐसा करने का मौका मिला, तो मैं बिल्कुल वैसा ही करूंगा। मैंने शुकरी कॉनराड से बात की और उन्हें भी ऐसा ही लगा। ब्रायन लारा एक लीजेंड हैं और वह इस रिकॉर्ड को बनाए रखने के हकदार हैं।
21 साल बाद भी सुरक्षित है लारा का रिकॉर्ड
लारा दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 400 रन बनाए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हासिल की थी और अब तक कोई भी बल्लेबाज उनका यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका है। मुल्डर विदेशी धरती पर सर्वोच्च टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैंष उन्होंने पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1958 में बारबाडोस में वेस्टइंडीज के खिलाफ 337 रन बनाए थे।
लारा दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 400 रन बनाए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हासिल की थी और अब तक कोई भी बल्लेबाज उनका यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका है। मुल्डर विदेशी धरती पर सर्वोच्च टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैंष उन्होंने पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1958 में बारबाडोस में वेस्टइंडीज के खिलाफ 337 रन बनाए थे।
दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को खिलाया फॉलोऑन
मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी घोषित करने के बाद जिम्बाब्वे की पहली पारी 170 रन पर ऑलआउट कर दी। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने 456 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए प्रेनेलान सुब्रायेन ने चार विकेट लिए। दूसरी पारी में जिम्बाब्वे ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 51 रन बनाए हैं और वह अभी भी 405 रन पीछे चल रही है।
मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी घोषित करने के बाद जिम्बाब्वे की पहली पारी 170 रन पर ऑलआउट कर दी। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने 456 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए प्रेनेलान सुब्रायेन ने चार विकेट लिए। दूसरी पारी में जिम्बाब्वे ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 51 रन बनाए हैं और वह अभी भी 405 रन पीछे चल रही है।