सब्सक्राइब करें

IND vs ENG: लॉर्ड्स में पिछली बार सिराज ने दोनों पारियों में 4-4 विकेट से दिलाई थी जीत, दोहरा पाएंगे प्रदर्शन?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: Mayank Tripathi Updated Tue, 08 Jul 2025 02:17 PM IST
सार

सिराज ने पिछली बार 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स पर टेस्ट मैच खेला था। इस दौरान उन्होंने दोनों पारियों में चार-चार विकेट लेकर भारत की जीत सुनिश्चित की थी।

विज्ञापन
IND vs ENG 3rd Test 2025 Mohammed Siraj Last Match Played at Lords Cricket Ground Stats Team India Key Bowler
मोहम्मद सिराज - फोटो : ANI
loader
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चार साल बाद एक बार फिर लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टेस्ट मुकाबला खेलते नजर आएंगे। 10 जुलाई यानी गुरुवार से शुरू हो रहे इस मैच में तेज गेंदबाज अपने उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे, जिससे 2021 में उन्होंने भारत को इस मैदान पर जीत दिलाई थी।
Trending Videos
IND vs ENG 3rd Test 2025 Mohammed Siraj Last Match Played at Lords Cricket Ground Stats Team India Key Bowler
सिराज - फोटो : ANI
पिछली बार सिराज ने दिलाई थी भारत को लॉर्ड्स पर जीत
सिराज ने पिछली बार 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स पर टेस्ट मैच खेला था। इस दौरान उन्होंने दोनों पारियों में चार-चार विकेट लेकर भारत की जीत सुनिश्चित की थी। 31 वर्षीय गेंदबाज ने दूसरी पारी में 3.13 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके थे और 94 रन खर्च किए थे जबकि चौथी पारी में महज 10.5 ओवर गेंदबाजी की थी और चार विकेट अपने नाम कर लिए थे। उस पारी में उनकी इकोनॉमी 2.95 की रही थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs ENG 3rd Test 2025 Mohammed Siraj Last Match Played at Lords Cricket Ground Stats Team India Key Bowler
सिराज - फोटो : ANI
घातक फॉर्म में चल रहे सिराज
इन दिनों सिराज फॉर्म में हैं और लॉर्ड्स में खेलने के लिए तैयार हैं। प्रशंसकों को उम्मीद है कि 'मियां भाई' यानी सिराज एक बार फिर अपने पुराने प्रदर्शन को दोहरा सकते हैं। मौजूदा सीरीज में तेज गेंदबाज नौ विकेट हासिल कर चुके हैं और सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। फिलहाल शीर्ष पर 11 विकेट के साथ इंग्लैंड के जोश टंग हैं जबकि दूसरे स्थान पर आकाश दीप हैं, जिन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में कुल 10 विकेट अपने नाम किए। 
IND vs ENG 3rd Test 2025 Mohammed Siraj Last Match Played at Lords Cricket Ground Stats Team India Key Bowler
मोहम्मद सिराज-आकाश दीप - फोटो : ANI
चौथी बार पारी में बुमराह ने झटके पांच विकेट
एजबेस्टन टेस्ट में सिराज ने कुल सात विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में उन्होंने छह विकेट झटके और इंग्लैंड पर पूरी तरह से शिकंजा कसा। बुमराह की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी आक्रामण की अगुआई करते हुए सिराज ने इंग्लैंड पर तगड़ा प्रहार किया। सिराज ने टेस्ट में चौथी बार पारी में पांच विकेट लिए। जुलाई 2024 के बाद टेस्ट में उन्होंने पहली बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने जैक क्राउली, जो रूट, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर और जोश टंग को पवेलियन भेजा। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed