{"_id":"61ed80136d0b760f3f67d1fe","slug":"women-s-cricket-world-cup-mithali-raj-statement-on-her-playing-international-cricket-after-odi-women-s-cricket-world-cup","type":"story","status":"publish","title_hn":"Women's Cricket World Cup: संन्यास पर मिताली राज का बड़ा बयान, न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना होगी टीम","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Women's Cricket World Cup: संन्यास पर मिताली राज का बड़ा बयान, न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना होगी टीम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 25 Jan 2022 09:51 AM IST
सार
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज की शुरुआत नौ फरवरी से नेपियर में होगी। टीम इंडिया इस सीरीज में एक टी-20 और पांच वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद छह मार्च से टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी।
विज्ञापन
रमेश पोवार और मिताली राज
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल वनडे विश्व कप में हिस्सा लेगी। इससे पहले टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर में टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है। दौरे के लिए रवाना होने से पहले कप्तान मिताली राज और कोच रमेश पोवार ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इन दोनों ने विश्व कप को लेकर तैयारियों पर बयान दिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिताली से यह पूछे जाने पर कि क्या वह विश्व कप के बाद खेलना जारी रखेंगी? उन्होंने कहा- देखते हैं चीजें कैसी रहती हैं। अभी मेरा ध्यान सिर्फ अगले दो महीने पर है। मैं अभी न्यूजीलैंड दौरे पर और विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं। मिताली ने 2019 में टी-20 प्रारूप से संन्यास लिया था।
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज की शुरुआत नौ फरवरी से नेपियर में होगी। टीम इंडिया इस सीरीज में एक टी-20 और पांच वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद छह मार्च से टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद टीम ग्रुप स्टेज में 10 मार्च को न्यूजीलैंड, 12 मार्च को वेस्टइंडीज, 16 मार्च को इंग्लैंड, 19 मार्च को ऑस्ट्रेलिया, 22 मार्च को बांग्लादेश और 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।
वनडे विश्व कप के पिछले संस्करण (2017) में मिताली की कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी। मिताली ने कहा- तब से लेकर अब तक काफी कुछ बदल चुका है। घरेलू क्रिकेट में हमारा ढांचा बदला है। खिलाड़ी अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में लीग खेल रहे हैं। इससे हमारे खिलाड़ियों को अनुभव मिला है। इस बार हमारे पास काफी ऑलराउंडर भी हैं।
वनडे विश्व कप के लिए जेमीमा रोड्रिग्स, शिखा पांडे और पूनम राउत को टीम में शामिल नहीं करने पर कोच पवार ने कहा कि हम सबको नहीं शामिल कर सकते। पवार ने कहा- टीम में सभी खिलाड़ी अपना रोल जानते हैं। हमें जेमीमा, शिखा और पूनम से अलग से बात करने की जरूरत नहीं पड़ी।
पवार ने कहा- पांच सिलेक्टर्स, कप्तान और कोच ने मिलकर 18 खिलाड़ी चुने हैं, जो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज और विश्व कप में अच्छा कर सकते हैं। हम सबको टीम में शामिल नहीं कर सकते। हम टूर्नामेंट के लिए तेंज गेंदबाज चाह रहे थे। इसलिए रेणुका, मेघना को टीम में शामिल किया। अगर वे अच्छा करते हैं, तो आगे मौका मिलेगा। बल्लेबाजी में यस्तिका, स्मृति मंधाना और मिताली हैं और वह संतुलित नजर आ रही है।
आईसीसी महिला विश्व कप, 2022 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे के लिए टीम इंडिया: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्रकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव।
Trending Videos
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिताली से यह पूछे जाने पर कि क्या वह विश्व कप के बाद खेलना जारी रखेंगी? उन्होंने कहा- देखते हैं चीजें कैसी रहती हैं। अभी मेरा ध्यान सिर्फ अगले दो महीने पर है। मैं अभी न्यूजीलैंड दौरे पर और विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं। मिताली ने 2019 में टी-20 प्रारूप से संन्यास लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज की शुरुआत नौ फरवरी से नेपियर में होगी। टीम इंडिया इस सीरीज में एक टी-20 और पांच वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद छह मार्च से टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद टीम ग्रुप स्टेज में 10 मार्च को न्यूजीलैंड, 12 मार्च को वेस्टइंडीज, 16 मार्च को इंग्लैंड, 19 मार्च को ऑस्ट्रेलिया, 22 मार्च को बांग्लादेश और 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।
वनडे विश्व कप के पिछले संस्करण (2017) में मिताली की कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी। मिताली ने कहा- तब से लेकर अब तक काफी कुछ बदल चुका है। घरेलू क्रिकेट में हमारा ढांचा बदला है। खिलाड़ी अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में लीग खेल रहे हैं। इससे हमारे खिलाड़ियों को अनुभव मिला है। इस बार हमारे पास काफी ऑलराउंडर भी हैं।
वनडे विश्व कप के लिए जेमीमा रोड्रिग्स, शिखा पांडे और पूनम राउत को टीम में शामिल नहीं करने पर कोच पवार ने कहा कि हम सबको नहीं शामिल कर सकते। पवार ने कहा- टीम में सभी खिलाड़ी अपना रोल जानते हैं। हमें जेमीमा, शिखा और पूनम से अलग से बात करने की जरूरत नहीं पड़ी।
पवार ने कहा- पांच सिलेक्टर्स, कप्तान और कोच ने मिलकर 18 खिलाड़ी चुने हैं, जो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज और विश्व कप में अच्छा कर सकते हैं। हम सबको टीम में शामिल नहीं कर सकते। हम टूर्नामेंट के लिए तेंज गेंदबाज चाह रहे थे। इसलिए रेणुका, मेघना को टीम में शामिल किया। अगर वे अच्छा करते हैं, तो आगे मौका मिलेगा। बल्लेबाजी में यस्तिका, स्मृति मंधाना और मिताली हैं और वह संतुलित नजर आ रही है।
आईसीसी महिला विश्व कप, 2022 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे के लिए टीम इंडिया: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्रकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव।