सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   “If You Don’t Come From Mumbai, Delhi…”: Robin Uthappa Reacts To Ruturaj Gaikwad’s ODI Snub

IND vs NZ: 'अगर आप मुंबई या दिल्ली से नहीं आते...', ऋतुराज को नजरअंदाज किए जाने पर उथप्पा का चयकर्ताओं पर तंज?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 07 Jan 2026 03:16 PM IST
विज्ञापन
सार

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को टीम से बाहर किए जाने पर पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए। उथप्पा ने कहा कि बड़े क्रिकेटिंग केंद्रों से न आने वाले खिलाड़ियों को ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है। गायकवाड़ के हालिया प्रदर्शन के बावजूद उनका चयन न होना बहस का विषय बना हुआ है।

“If You Don’t Come From Mumbai, Delhi…”: Robin Uthappa Reacts To Ruturaj Gaikwad’s ODI Snub
ऋतुराज गायकवाड़ - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत ने 11 जनवरी से वडोदरा में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल को कप्तान बनाए रखा गया है, जबकि चोट से उबर चुके श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान नियुक्त किया गया है। हालांकि, इस टीम चयन में सबसे बड़ा झटका ऋतुराज गायकवाड़ को लगा, जिन्हें हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ने के बावजूद टीम से बाहर रखा गया।
Trending Videos

रॉबिन उथप्पा की तीखी प्रतिक्रिया
ऋतुराज गायकवाड़ के चयन न होने पर पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा ने इस फैसले को चौंकाने वाला बताया। अपने यूट्यूब चैनल पर उथप्पा ने कहा, 'दोस्त, इसे समझना बहुत मुश्किल होता है। आपको खुद से इसे सही ठहराना पड़ता है। इसका मानसिक असर पड़ता है और ऐसे हालात में आपको किसी न किसी सकारात्मक पहलू को पकड़ना पड़ता है। यह आसान नहीं होता, हालात काफी थकाने वाले होते हैं, लेकिन फिर भी आपको पॉजिटिव देखने का तरीका ढूंढना पड़ता है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

'सर्वाइवल मोड' में भारतीय क्रिकेट
उथप्पा ने भारतीय क्रिकेट के माहौल पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी चुनौती यह है कि आप हमेशा सर्वाइवल मोड में रहते हैं। उस सोच से बाहर निकलने के लिए जबरदस्त मानसिक मजबूती, खुद से बातचीत और पॉजिटिव रिइनफोर्समेंट की जरूरत होती है। आपको हर हाल में उम्मीद की किरण ढूंढनी पड़ती है।'

'मुंबई, दिल्ली या पंजाब से नहीं हैं तो लड़ाई और कठिन'
उथप्पा का सबसे चर्चा में रहने वाला बयान सिस्टम को लेकर रहा। उन्होंने साफ कहा, 'अगर आप भारत के तीन बड़े क्रिकेटिंग राज्यों, मुंबई, दिल्ली या पंजाब से नहीं आते हैं, तो आपको अपनी जगह पक्की करने के लिए और ज्यादा लड़ना पड़ता है। अगर आप इन राज्यों से नहीं हैं, तो आपको लगातार खुद को साबित करते रहना होता है।'

ऋतुराज का वनडे रिकॉर्ड
ऋतुराज गायकवाड़ ने 2022 में भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था। अब तक खेले गए 9 वनडे मैचों में उन्होंने 228 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। बावजूद इसके, उनका टीम से बाहर होना कई सवाल खड़े कर रहा है।

भारत की वनडे टीम (न्यूजीलैंड के खिलाफ): शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed