{"_id":"686fa830d32b5328f40fba78","slug":"ind-vs-eng-not-djokovic-nadal-or-federer-gavaskar-compared-tennis-star-carlos-alcaraz-with-rishabh-pant-2025-07-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs ENG: जोकोविच-नडाल या फेडरर नहीं, महान गावस्कर ने इस टेनिस स्टार की तुलना ऋषभ पंत से की, जानें क्या कहा","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
IND vs ENG: जोकोविच-नडाल या फेडरर नहीं, महान गावस्कर ने इस टेनिस स्टार की तुलना ऋषभ पंत से की, जानें क्या कहा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 10 Jul 2025 05:17 PM IST
विज्ञापन
सार
विंबलडन में अपने पसंदीदा टेनिस खिलाड़ियों के बारे में बोलते हुए, गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'हर बार जब मैं इंग्लैंड में होता हूं, तो मैं विंबलडन जाता हूं।'

पंत और गावस्कर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर आज अपना 76 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने ऋषभ पंत की तुलना टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज से की है। गावस्कर ने कहा कि अल्काराज और पंत के बीच काफी समानता है और दोनों शोमैन हैं और अपने-अपने खेल में अप्रत्याशित हैं। अल्काराज विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं, जहां उनका सामना टेलर फ्रिट्ज से होगा। दूसरी ओर, पंत इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह इंग्लैंड में एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बने।

Trending Videos

अल्काराज-जोकोविच
- फोटो : विंबलडन(ट्विटर)
विंबलडन में अपने पसंदीदा टेनिस खिलाड़ियों के बारे में बोलते हुए, गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'हर बार जब मैं इंग्लैंड में होता हूं, तो मैं विंबलडन जाता हूं, लेकिन अगर भारत इंग्लैंड के दौरे पर नहीं होता है या नहीं खेल रहा होता है तो मैं शायद ही लॉर्ड्स जाता हूं। इसलिए हां, कोई कह सकता है कि मैं लॉर्ड्स जाने से ज्यादा विंबलडन देखने जाता हूं। मैं जोकोविच को जीतते हुए देखना चाहूंगा, क्योंकि यह उनका 25वां ग्रैंडस्लैम खिताब होगा। किसी ने भी कभी 25 मेजर नहीं जीते हैं, इसलिए यह शानदार होगा। मेरा दिल जोकोविच कहता है, लेकिन मुझे लगता है कि मेरा दिमाग अल्काराज कहता है। इसके अलावा, अल्काराज, सिर्फ इसलिए कि मुझे लगता है कि जोकोविच चोटिल हो गए हैं। क्या वह शेष टूर्नामेंट के लिए 100% फिट हो पाएंगे? हम नहीं जानते।'
Wimbledon 2025: कोर्ट पर गिरे जोकोविच, कहा- मेरा शरीर अब पहले जैसा नहीं रहा, कोबोली ने मदद कर जीता फैंस का दिल
Wimbledon 2025: कोर्ट पर गिरे जोकोविच, कहा- मेरा शरीर अब पहले जैसा नहीं रहा, कोबोली ने मदद कर जीता फैंस का दिल
विज्ञापन
विज्ञापन

कार्लोस अल्काराज
- फोटो : Twitter
गावस्कर ने कहा, 'अल्काराज इतनी अच्छी तरह से खेल रहे हैं और उनके किताब में सभी शॉट्स हैं। वह कभी-कभी एक शोमैन जैसे खेलते हैं। लोग यही देखने आते हैं। उनको खेलते देखना ऋषभ पंत को खेलते देखने जैसा है। पंत के साथ कुछ भी प्रत्याशित नहीं होता। इसी तरह, अल्कराज के साथ, आपको अप्रत्याशित की उम्मीद करनी होगी। यही चीज उन्हें इतना रोमांचक बनाती है।' विंबलडन 2025 देखने के लिए क्रिकेट से जुड़े कई प्रतिष्ठित नाम रॉयल बॉक्स में देखे गए। इनमें विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, जेम्स एंडरसन, जो रूट, अजिंक्य रहाणे और दीपक चाहर जैसे क्रिकेटर्स शामिल हैं।