{"_id":"6967da13675e73abbd0855a3","slug":"accident-on-haridwar-najibabad-highway-man-and-woman-riding-a-scooter-were-killed-after-being-hit-by-container-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Accident: हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर हादसा, कंटेनर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक-युवती की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Accident: हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर हादसा, कंटेनर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक-युवती की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, श्यामपुर(हरिद्वार)
Published by: अलका त्यागी
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:35 PM IST
विज्ञापन
सार
Haridwar Accident News: कनखल के रहने वाले अक्षत और श्रद्धा जोशी स्कूटी पर सवार होकर श्यामपुर की तरफ जा रहे थे। तिरछे पुल के पास पहुंचते ही स्कूटी एक कंटेनर की चपेट में आ गई।
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
श्यामपुर थाना क्षेत्र में हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर बुधवार की शाम सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक और युवती की मौत हो गई। हरिद्वार से श्यामपुर की तरफ स्कूटी पर जाते समय अक्षत (22) और श्रद्धा जोशी (20) निवासी कनखल कंटेनर की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, हादसा बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। जब कनखल के रहने वाले अक्षत और श्रद्धा जोशी स्कूटी पर सवार होकर श्यामपुर की तरफ जा रहे थे। तिरछे पुल के पास पहुंचते ही स्कूटी एक कंटेनर की चपेट में आ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
नीचे गिरते ही दोनों को कंटेनर ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और शवों को मोर्चरी भिजवाया। युवक-युवती क्षेत्र के एक कॉलेज के छात्र-छात्रा बताए गए हैं।
Rishikesh: राफ्टिंग के दौरान यूपी की महिला पर्यटक से बदसलूकी, मारपीट के आरोप में गाइड के खिलाफ एफआईआर दर्ज
हादसे के बाद निर्माणाधीन हाईवे पर जाम लग गया। यहां सिंगल रोड पर ही दोनों तरफ से वाहन आने से लोग फंस गए। पुलिस ने किसी तरह वाहनों को निकलवाते हुए जाम खुलवाया। घंटों बाद यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकी। थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि तहरीर आने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। कंटेनर और चालक की तलाश की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X