{"_id":"693290e56c13a117ec0b7d7c","slug":"ai-software-developed-now-weeks-of-work-can-be-done-in-seconds-government-meeting-minutes-can-be-prepared-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"उत्तराखंड: AI सॉफ्टवेयर तैयार, सरकारी बैठकों के मिनट्स तैयार करने में नहीं लगेगा समय, सेकेंडों में होगा काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उत्तराखंड: AI सॉफ्टवेयर तैयार, सरकारी बैठकों के मिनट्स तैयार करने में नहीं लगेगा समय, सेकेंडों में होगा काम
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून।
Published by: रेनू सकलानी
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:44 PM IST
सार
एआई सॉफ्टवेयर के जरिए अब सरकारी बैठकों के मिनट्स तैयार सेकेंडों में तैयार हो जाएंगे।आईटीडीए ने एआई आधारित सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है।
विज्ञापन
एआई सॉफ्टवेयर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
अब किसी भी विभाग की सरकारी बैठकों के मिनट्स तैयार करने में हफ्तों का समय नहीं लगेगा। सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने इसका एआई आधारित सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है, जिसका ट्रायल सफल रहा है। अभी तक सरकारी बैठकों में होने वाली सभी बातचीत के मिनट्स अनुभाग अधिकारी या उप सचिव के स्तर पर तैयार किए जाते हैं।
Trending Videos
कई बार इन मिनट्स को तैयार करने में कई हफ्तों का समय लग जाता है। मिनट्स तैयार होने के बाद संबंधित विभाग के सचिव देखते हैं। इसके बाद मिनट्स जारी किए जाते हैं। इन मिनट्स में कई बार दोहराव भी होता है। इस देरी और दोहराव को खत्म करने के लिए आईटीडीए ने एआई आधारित सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है। हाल ही में मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में इसका ट्रायल किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: दो एसआईआर फॉर्म भरने पर हो सकती है सजा, प्रदेश में कई मतदाता ऐसे जिनका वोट गांव और शहर दोनों जगह
ट्रायल के दौरान सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर सिस्टम के माध्यम से बैठक में खुला रखा गया, जिसने पूरी बैठक की चर्चा सुनी। जैसे ही बैठक खत्म हुई, उसके बाद सेकेंडों में मिनट्स तैयार हो गए। इन मिनट्स को मुख्य सचिव समेत सचिवों ने अपने पैमानों पर देखा, परखा तो पाया कि बेहद गहराई से सॉफ्टवेयर ने बैठक के बिंदुओं का श्रेणीकरण किया है।